Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2024: ऑनलाइन फॉर्म, योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, अंतिम तिथि, फुल नोटिफिकेशन

बिहार कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2024: बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा विज्ञापन सं 04/2024 के अंतर्गत पुस्तकालय परिचारी (Library Attendant) एवं कार्यालय परिचारी (Office Attendant) की नई बहाली निकाली गई है. कार्यालय परिचारी पद के अंतर्गत दरबान, माली, सफाई कर्मी तथा फर्राश की बहाली की जाएगी. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29/01/2024 से शुरू हो चूका है. बिहार विधान सभा सचिवालय के Official Website vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

Bihar Karyalay Parichari Online Form 2024 भरने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बन्धी सारी जानकारी जैसे पद के लिए योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस आदि जरुर प्राप्त करें. ये सारी जानकारी निचे के पैराग्राफ में उपलब्ध करा दिया गया है.

बिहार कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2024

Recruitment Agencyबिहार विधान सभा सचिवालय
Post Nameकार्यालय परिचारी (Office Attendant)
No. of Vacancies14
Eligibilityमैट्रिक (10वीं) उतीर्ण
Job Locationबिहार
Last Date15/02/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने की की प्रारंभिक तिथि 29/01/2024 है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/02/2024 है तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 17/02/2024 है. Bihar Karyalay Parichari Exam Date से सम्बंधित अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

Application Fee

  • बिहार के मूल निवासी SC / ST / PH वर्गों के लिए: 100 रूपया.
  • बिहार के मूल निवासी सभी वर्ग की महिला के लिए: 100 रूपया.
  • बिहार राज्य के UR / EWS / BC / EBC पुरुष के लिए: 400 रूपया.
  • बिहार राज्य के बाहर सभी पुरुष/महिला के लिए: 400 रूपया

Post & Vacancy Details

क्र.संपद का नामकुल रिक्तिकोटिवार रिक्ति
01.पुस्तकालय परिचारी01OBC-01
02.कार्यालय परिचारी (दरबान)02ST-01, BC-01
03कार्यालय परिचारी (माली)01SC-01
04.कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)06UR-02, EWS-01, EBC-02, BC-01
05.कार्यालय परिचारी (फर्राश)04SC-02, EBC-01, BC-01
कुल वैकेंसी14

 

बिहार कार्यालय परिचारी सैलरी 

बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई पुस्तकालय परिचारी तथा कार्यालय परिचारी तथा के पद को वेतन स्तर-01 में रखा गया है. इस पद का वेतनमान 18,000 से 56,900 रूपया + नियमानुसार अन्य भत्ता दिया जायेगा.

बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2024 के लिए योग्यता

  1. अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) अथवा समक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2024 हेतु उम्र सीमा

कार्यालय परिचारी पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01/08/2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है.

  • सामान्य (UR) पुरुष के लिए: 37 वर्ष.
  • सामान्य (UR) महिला के लिए: 40 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग / अन्यंत पिछड़ा वर्ग (BC/EBC) महिला एवं पुरुष: 40 वर्ष.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) महिला पुरुष: 42 वर्ष.

बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

पुस्तकालय परिचारी एवं कार्यालय परिचारी का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. यह साक्षात्कार कुल कुल 100 अंको का होगा. साक्षात्कार में प्राप्त किए गया अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार की जाएगी.

यदि उम्मीदवारों की संख्या 40 हजार से अधिक होती है तो सीधी भर्ती हेतु एक OMR आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है. अभ्यर्थी का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

साक्षात्कार में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स UR के लिए 40%, BC के लिए 36.5%, EBC के लिए 34%, SC, ST, Female तथा PH के लिए 32% है.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा निकाली गई अन्य वैकेंसी जैसे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, निजी सहायक, स्टेनोग्राफर की पूरी जानकारी देखें.

अभी देखेंबिहार विधानसभा सचिवालय वैकेंसी 2024

 

बिहार कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2024
bihar karyalay parichari vacancy 2024