Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Vacancy 2024 Online Apply, बिहार में आई असिस्टंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की नई बहाली

Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Vacancy 2024: बिहार विधान सभा सचिवालय के तरफ से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी & सहायक अवधायक  की नई बहाली आई है. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी को अंग्रेजी में Assistant Section Officer (ASO) कहा जाता है. इसके लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 54 है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29/01/2024 से शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 15/02/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार सरकारी अधिसूचना जरुर पढ़ें. अधिसूचना का नोटिफिकेशन निचे लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है.

Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Vacancy 2024

Recruitment Agencyबिहार विधान सभा सचिवालय
Post Nameसहायक प्रशाखा पदाधिकारी & सहायक अवधायक
No. of Vacancies54
Eligibilityस्नातक 
Job Locationबिहार 
Last Date15/02/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 29-01-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15/02/2024
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 17/02/2024

Application Fee

  • UR/ EBC/ BC/ EWS Category : Rs. 600/-
  • SC/ ST/ PH/ Female Category : Rs. 150/-

Post & Vacancy Details

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
CategoryNumber Of Vacancies
UR00
EWS04
SC13
ST02
EBC20
BC11
Total 50
सहायक अवधायक
CategoryNumber Of Vacancies
UR02
EBC01
BC01
Total 4

 

Educational Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. जातीय वर्ग के आधार पर छुट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/08/2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा की गणना निचे की गई है.

  • समान्य (अनारक्षित) महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) का अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष होना चाहिए.

Bihar सहायक प्रशाखा पदाधिकारी Salary

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: वेतन स्तर -7 (Rs.44,900-1,42,400) + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते)
  • सहायक अवधायक: वेतन स्तर-4 (Rs.25,500-81,100) + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते)

Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Syllabus Pdf

प्रारंभिक परीक्षा: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक अवधायक हेतु प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप OMR आधारित परीक्षा होगी जो कुल 400 अंको की होगी. इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा प्रत्येक प्रशन के लिए 4 अंक दिए जायेंगे.

प्रारंभिक परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में ली जाएगी. इस परीक्षा सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे, सामान्य विज्ञान एवं गणित के 30 प्रश्न एवं मानसिक क्षमता जाँच एवं तार्किक विचार के 30 प्रश्न होंगे.

मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल रिक्तियों के 10 गुण के बराबर होगी. मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों का चयन निर्धारित क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर होगा.

अभ्यर्थी ध्यान दें, मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा हेतु सिलेबस बिहार विधान सभा के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का सिलेबस PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Vacancy
Bihar Sahayak Prashakha Padadhikari Vacancy 2024