Bihar LRC Vacancy 2023 | बिहार में [10 हजार] पदों पर निकली अमीन, लिपिक, कानूनगो एवं पदाधिकारी की नई बहाली 2023

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार (Directorate of Land Records & Survey) के अधीन Special Survey Programme के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन तथा विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 10101 पदों पर संविदा के आधार पर (Contract Basis) बहाली निकाली गयी है. इन सभी पदों के लिए मानदेय (Salary) 25,000 रूपए से लेकर 59,000 रुपये तक रखी गयी है. Bihar LRC Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Revenue and Land Reforms Department, Bihar Govt

Contract Basis Jobs in Bihar

www.biharsarkarinaukri.com

Bihar LRC Vacancy 2023 Summary

Organization Revenue and Land Reforms Department, Bihar Govt
Post Name Special Survey Officer, Amin, Clerk, Kanoongo.
No. of Vacancies 10101
Salary 25,000 से 59,000 तक
Eligibility सभी पदों के लिए अलग-अलग
Job Type Contractual Job (संविदा आधारित)
Job Category State Govt Jobs
Job Location Bihar
Last Date 12/05/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 13/04/2023
  • Application Last Date : 22/05/2023
  • Challan Download करें: 10/05/2023 तक
  • Online Payment करें: 22/05/2023 तक
  • Form में सुधार करें: 18 से 20 मई के बिच.

Application Fee

  • UR / EWS / BC / EBC : Rs.800
  • SC / ST / DQ : Rs.400
  • Mode of Payment : Online

Total Vacancy

10101

Post Name, Vacancy & Salary Details

Code Post Name Vacancy Salary
01. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 355 Rs.59000/-
02. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 758 Rs.36000/-
03. विशेष सर्वेक्षण अमीन 8244 Rs.31000/-
04. विशेष सर्वेक्षण लिपिक 744 Rs.25000/-
Monthly Salary में EPF & ESI का अंशदान 2797.5 रुपया दिया जायेगा तथा मोबाइल, लैपटॉप एवं इन्टरनेट खर्च के लिए 4000 रुपये प्रतिमाह (12 महीनो के लिए) दिया जायेगा.

Eligibility Criteria, Age Limit & Category Wise Vacancy Details 

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (Special Survey Asst. Settlement Officer):-

  • Post Code: 01
  • Vacancy: (355 Posts): UR-145, SC-57, ST-04, EBC-71, BC-37, RCG-13, EWS-28
  • Qualification: AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बंधित राज्यों के SBTE से Registered Institute से Civil Engineering में Graduation एवं 2 वर्षों का सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का अनुभब.
  • Age Limit: 21 से 37 वर्ष

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो (Special Survey Kannoongo):-

  • Post Code: 02
  • Vacancy: (758 Posts): UR-302, SC-135, ST-07, EBC-127, BC-91, RCG-32, EWS-64
  • Qualification: AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बंधित राज्यों के SBTE से Registered Institute से 3 वर्षों का Civil Engineering में Diploma एवं 2 वर्षों का सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का अनुभब.
  • Age Limit: 18 से 37 वर्ष

विशेष सर्वेक्षण अमीन (Special Survey Amin):-

  • Post Code: 03
  • Vacancy: (8244 Posts): UR-3525, SC-1301, ST-75, EBC-1422, BC-917, RCG-282, EWS-722
  • Qualification: AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बंधित राज्यों के SBTE से Registered Institute से 3 वर्षों का Civil Engineering में Diploma.
  • Age Limit: 18 से 37 वर्ष

विशेष सर्वेक्षण लिपिक (Special Survey Clerk):-

  • Post Code: 04
  • Vacancy: (744 Posts): UR-313, SC-113, ST-06, EBC-132, BC-84, RCG-22, EWS-74
  • Qualification: किसी भी मान्यता प्राप्त University / Institute से स्नातक की डिग्री.
  • Age Limit: 21 से 37 वर्ष

Age Limit (as on 01/01/2023)

Minimum Age: अभ्यर्थी की उम्र 01/01/2023 को 18 वर्ष एवं 21 वर्ष अलग-अलग पदों के लिए होना चाहिए.

Maximum Age:

  • UR के लिए – 37 वर्ष
  • BC / EBC (पुरुष एवं महिला) के लिए – 40 वर्ष
  • UR (महिला) के लिए – 40 वर्ष
  • SC / ST (पुरुष एवं महिला) के लिए – 42 वर्ष
  • PWD अभ्यर्थी के लिए – 10 वर्ष की छुट मिलेगी.

Selection Process

  1. पदों पर नियोजन हेतु Online Computer Based Exam आयोजित किया जायेगा.
  2. परीक्षा में पूछे गए प्रशन Objective Type हिंदी तथा इंग्लिश में होंगे.
  3. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी.
  4. इस परीक्षा में Post Code 01 से 03 के लिए 100 प्रश्न पूछे जायेगें एवं Post Code 04 के लिए 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.

How to Apply

इच्छुक उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Online Form भरने के लिए लिंक सेक्शन में Direct List भी उपलब्ध किया गया है.

  • सबसे पहले निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें एवं “Online Portal of Directorate of Land Records and Survey” लिंक पर जाएँ.
  • Email Id एवं Mobile Number डालकर One Time Registration करें.
  • Basic Details, Qualification Details, Work Experience तथा Photo, Signature अपलोड करें.
  • आवेदन का प्रीव्यू देखें, Online Payment करें एवं Application Form का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.

Important Links

Apply Online Apply Online
Applicant Login Click to Login
Recruitment Home Page Click Here
Download Notification Notification (PDF)
Official Website Click Here

 

Bihar LRC Vacancy 2023 Image with Logo
Bihar LRC Vacancy 2023

Leave a Comment