Bihar Museum Interns Vacancy 2023 | पटना म्यूजियम में आई इन्टर्न बहाली, 18,000 रुपये मिलेगी सैलरी

Bihar Museum Vacancy 2023: दोस्तों आप सभी युवा के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर निकलकर आ रही है. पटना म्यूजियम में Interns बहाली आई है जिसके लिए 18000 रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा  है. जो भी उम्मीदवार इसमें इच्छुक रखते हैं, वे लोग इसके आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकतें हैं.

इस आर्टिकल की मदद से आप जान पाएंगे की पटना म्यूजियम में इन्टर्न के लिए आवेदन कैसे करें. साथ ही इस आर्टिकल के अंत में इसके अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी प्रोवाइड करेगें. इसके अलावे ऑफलाइन आवेदन करने के लिए Bihar Museum Recruitment 2023 जारी किया गया नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया जायेगा. जिसकी मदद से आवेदन फॉर्म बहुत ही आसानी से मिल जायेगा.

Patna Museum

Bihar Museum Vacancy 2023

www.Biharsarkarinaukri.com

Bihar Museum Vacancy Summary 2023

Organization  Patna Museum
Post Name Interns
No. of Vacancies 12
Salary Rs.18,000 PM
Eligibility Master’s Degree
Job Type Contractual
Contract Period 6 Months
Job Location Bihar
Last Date 10/05/2003

 

Bihar Museum Vacancy 2023

बिहार के वैसे युवा जो पटना म्यूजियम में अपना करियर बनाना चाहते है. उन सभी युवा के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है. 24 पदों की बहाली के लिए इस बार नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें आवेदन करने के अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन फॉर्म भर सकतें है. Bihar Museum Patna Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया अपनाना पड़ेगा, ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया इस आर्टिकल में बताई जाएगी.

ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया एवं इसमें कौन कौन से लोग आवेदन कर सकतें है एवं आवेदन करने के अंतिम तिथि क्या है, इसके साथ फॉर्म भरने में फ़ीस कितना लगेगा सारी जानकारी निचे बताई गई है.

 

Educational Qualifications For Bihar Museum Vacancy 2023

Essential Qualification:

  • संग्रहालय विज्ञान में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
  • आवेदक को सभी उम्र के व्यक्ति एवं सभी क्षेत्र के व्यक्ति से बात चित करने का अनुभव के साथ शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन का अनुभव होना चाहिए.
  • अंग्रेजी में लिखने तथा बोलने की अच्छा कौशल

Desirable Qualification:

  • उत्साही, सेल्फ-स्टार्टर, डेडलाइन के साथ काम करने की क्षमता, अच्छे संगठनात्मक कौशल

 

Age Limit for Interns:

Bihar Museum Society, Patna के अंतर्गत Interns के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 22 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये.

Salary for Internship in Bihar Museum Society, Patna

Interns के पद चुने गए उम्मीदवारों को Stipend के रूप में प्रति माह 18000 रूपए दी जाएगी. यह Consolidated Salary है. यह भी बता दें की Interns को Event के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.

 

Contract Period for Interns in Bihar Museum Society, Patna

यह Engagement Contractual Based है जिसकी अवधि 6 महीने की होगी. Contract Period आगे Extend किया जायेगा की नहीं इसकी जानकारी, नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है.

How to  Apply:

इस पद के लिए आवेदन Offline के माध्यम से किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें तथा इसके अच्छी तरह भर के निचे दिए गए पते पर Registered / Speed Post के माध्यम से भेज दें. आवेदन फॉर्म किसी भी हाल में निचे दिए गए पते पर 10/05/2023 तक पहुँच जाना चाहिए.

Sending Address (भेजने का पता)

“Office of The Director General, Bihar Museum, Nehru Path, Patna-800001”

  • Envelope के ऊपर जरुर लिखें “Intern”

इस बहाली से सम्बंधित ज्यादा जानकारी तथा Eligibity Criteria के लिए Official Website http://yac.bih.nic.in or http://prdbihar.gov.in पर विजिट करें.

 

Bihar में Interns की बहाली से संबधित महत्पूर्ण जानकारी

  • यह एक Contract Basis Job है जिसकी अवधि 6 महीनो की होगी. यानि May 2023 से लेकर October 2023 तक.
  • यह बहाली G 20 Intitiative के अंतर्गत “Together We Art” प्रोजेक्ट तथा Bihar Museum Bienaale 2023 का 2nd Edition के लिए निकाली गई है.
  • इस पद के लिए Male एवं Female दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • इस Event के दौरान Interns को अलग-अलग कार्य को Organize करने में मदद करनी होगी. इसके अलावा अन्य कार्य भी करने को दिए जा सकते हैं.

Important Links

Download Application Form & Notification Download in PDF
Official Website Click Here
Subscribe Telegram Channel Join Telegram

Leave a Comment