बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2023: यदि आप भी एक सेवानिवृत निम्न वर्गीय लिपिक हैं तथा बिहार में जॉब चाहिए तो बता दें की बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा 504 निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) की बहाली निकाली गई है. यह एक Contract Job ही जो केवल सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए निकाली गई है. इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तथा इस भर्ती के लिए जारी किया गया अधिकारिक नोटिफिकेशन state.bihar.gov.in/biharprd पर उपलब्ध है. पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
यदि आप LDC पद के लिए योग्य हैं तथा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं माँगा जायेगा. यह फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध की गई है.
Post & Vacancy Details
पद का नाम: निम्न वर्गीय लिपिक
विभाग का नाम: पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय का लिपिक संवर्ग.
कुल पदों की संख्या: 504
वेतन स्तर: लेवल-02
पदों की कोटिवार आरक्षण
केटेगरी
पुरुष
महिला
UR
131
71
EWS
35
15
SC
51
30
ST
04
01
EBC
57
34
BC
40
20
BC (Female)
0
15
कुल पद
318
186
Eligibility Criteria for LDC
संविदा के आधार पर निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के पदों पर बहाली के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए. यदि आपके पास निचे बताये गए योग्यताएं नहीं है तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
वह एक सेवानिवृत निम्न वर्गीय लिपिक होना चाहिए.
Age Limit
आवेदन की उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000 दिनांक 10/07/2015 के Provisions से Covered होना चाहिए.
यह बहाली केवल एक वर्ष के लिए होगी तथा पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है, अर्थात इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन की उम्र 30/09/2023 को 64 वर्ष होनी चाहिए.
वैसे पद जिनकी सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है, उस पद पर संविदा आधारित पर बहाली के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष होगी.
चयन प्रक्रिया तथा नियोजन की शर्तें
सेवानिवृत सरकारी सेवक का चयन उसी पद पर किया जायेगा जिस पद विशेष से वो आते हैं, तथा उच्च वेतनमान से रिटायर्ड सरकारी सेवक का संविदा पर चयन निम्न वेतनमान वाले पद पर नहीं किया जायेगा.
किसी एक जिले / विभाग से रिटायर्ड सरकारी सेवक अन्य जिले / विभाग में आवेदन के लिए योग्य मने जायेंगे.
इस पद की न्युक्ति प्रथम दो वर्षों अथवा नियमित नियुक्ति होने तक किया जायेगा.
विशेष परिस्थिति में संविदा का विस्तार 67 वर्षो तक किया जा सकता है.
समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जाएगी, कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर उनकी संविदा रद्द कर दी जाएगी.
निम्न वर्गीय लिपिक की चयन प्रक्रिया का सम्पूर्ण प्रबंधन बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा.
इस पद पर चयन किए गए अभ्यर्थीयों की नियुक्ति बिहार के किसी भी जिले में की जा सकती है.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र जरुर संलग्न करें. बिहार के BC / EBC को NCL सर्टिफिकेट समर्पित करना जरुरी है, वर्ना उन्हें अनारक्षित माना जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट तथा Self Attested सभी प्रमाण पत्र, स्वस्थ्य प्रमाण पत्र एवं P.P.O काउन्सेलिंग के वक्त समर्पित कर जरुरी है.
काउन्सेलिंग के लिए लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा.
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दिए हैं. फॉर्म भरने से पहले पूरी जानकारी जरुर प्राप्त करें. इसके अलावा पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2023 से सम्बंधित और भी पोस्ट इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
बिहार जॉब: यदि आप भी Bihar Mein Naukri की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की हमारी वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर आकर बिहार में आने वाली सभी सरकारी नौकरी, Contract Job, प्राइवेट नौकरी बिहार आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार सरकार में अनुबंध के आधार पर ब्लॉक स्तर नौकरी की जानकारी हमने दुसरे पोस्ट में उपलब्ध है.