Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024: बिहार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में आई “लेखा पदाधिकारी” एवं “लेखापाल” की नई बहाली

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024: बिहार राज्य पथ परिवहन (BSRTC) निगम द्वारा बिहार में लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक एवं लेखापाल  की नई बहाली निकाली गई है. Bihar State Road Transport Corporation बिहार सरकार का एक उपक्रम है. Accounts Officer / Senior Auditor तथा Accountant की यह बहाली संविदा के आधार पर 01 वर्ष के लिए निकाली गई है.

BSRTC Vacancy 2024: यदि आप भी बिहार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में संविदा के आधार पर नौकरी करना चाहते हैं तो Lekha Padadhikari तथा Lekhpal के लिए दिनांक 11/03/2024 तक ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बिहार परिवहन विभाग लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक भर्ती 2024 तथा बिहार परिवहन विभाग लेखापाल भर्ती 2024 से सम्बंधित विस्तृत जानकारी अधिकारिक वेबसाइट state.bihar.govt.in/prdbihar से प्राप्त किया जा सकता है.

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024

Recruitment AgencyBihar State Road Transport Corporation (BSRTC)
Post NameLekha Padadhikari, Lekhpal
No. of Vacancies49
EligibilityB.Com / CA
Job LocationBihar
Last Date11/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 24/02/2024
  • आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 11/03/2024

Application Fee

Bihar Transport Department Vacancy 2024 के अंतर्गत लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक तथा लेखापाल पद पर आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

BSRTC Vacancy 2024 Post & Vacancy Details

क्र.संपद का नामकुल रिक्ति
01.लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक14 (UR-01, EWS-01, BC-02, EBC-04, SC-03, ST-01)
02.लेखापाल35 (UR-08, EWS-03, BC-06, EBC-09, SC-08, ST-01)

 

Lekha Padadhikari, Lekhpal Salary in Bihar

पद का नामसैलरी (मानदेय)
लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षकRs.35,000
लेखापालRs.30,000

 

Educational Qualification

(1). बिहार परिवहन विभाग लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक भर्ती 2024 के लिए योग्यता:-

  • इस पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास वाणिज्य में स्नातक (B.Com) अथवा वाणिज्य में स्नातकोत्तर (PG in Commerce) होना चाहिए एवं इसके साथ किसी भी सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / प्रतिष्ठित संस्थान में लेखापाल अथवा अंकेक्षक के कार्य करने का 5 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.
  • बिहार राज्य वित् अंकेक्षण सेवा / महालेखाकार से Retired लेखापल / अंकेक्षक भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

(2). बिहार परिवहन विभाग लेखापाल भर्ती 2024 के लिए योग्यता:-

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी C.A. या Cost Accountant Intermediate परीक्षा उतीर्ण होने चाहिए. इसके साथ हीं उन्हें 3 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए. अथवा किसी सरकारी विभाग / लोक उपक्रम / प्रतिष्ठित संस्थान से Retired लेखापाल भी होना चाहिए.
  • महालेखाकार से Retired लेखापाल / अंकेक्षक भी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है.

Age Limit for Lekha Padadhikari, Lekhpal 

  • लेखा पदाधिकारी / वरीय अंकेक्षक तथा लेखापाल पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 11/03/2024 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • सेवानिवृत (Retired) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है.

How to Apply for Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024

BSRTC Vacancy 2024 के अंतर्गत निकाली गई पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार अपने बायो-डाटा, एक पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा अनुभव प्रमाण पत्र की Self Attested फोटोकॉपी के साथ निचे दिए गया पते पर भेज दें. ध्यान रहें आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 11/03/2024 (शाम 3 बजे) तक है.

आवेदन भेजने का पता:- “निगम मुख्यालय, परिवहन परिसर, फुलवारीशरीफ, पटना”

ध्यान दें: अलग-अलग पद पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना होगा.

 Download Notification

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024
bihar parivahan vibhag vacancy 2024