बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन सा बुक पढ़े? कहाँ मिलेगी ये किताबें

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन सा बुक पढ़े: दोस्तों, यह आर्टिकल बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए बेस्ट बुक  की जानकारी तथा इसकी तैयारी करने से सम्बंधित है. यदि आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है की बिहार पुलिस की तैयारी के लिए कौन सा बुक ले? तो इस आर्टिकल में हमने बुक का नाम, उसकी कीमत, उसमे दिए गए सेट्स तथा इस परीक्षा से सम्बंधित एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की जानकारी उपलब्ध करवाई है . यदि आप भी इस क्षेत्र में एक नये विद्यार्थी हैं तथा Constable की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढ़ना चाहिए.

इसे देखें: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन सा बुक पढ़े?

बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने के लिए सबसे पहली बुक की बात करें तो यह है Lucent का सामान्य विज्ञान तथा सामान्य विज्ञान. यह बुक इस लिए पढ़ना जरुरी है की बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में 65 से 70 अंको तक के प्रश्न GK तथा GS विषय से हीं पूछे जाते हैं. इस बुक में GK तथा GS की जानकारी बहुत हीं बेहतरीन उपलब्ध करवाई गई है. GK, GS के अलावा इस परीक्षा में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों एवं Current Affairs से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. तो निचे विस्तार से समझते हैं की GK GS Book के अलावा बिहार पुलिस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी पड़ती है.

दोस्तों, Bihar Police Constable Ke Liye Best Book की जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जान लेते हैं की बिहार पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है, इसका एग्जाम पैटर्न क्या है, इस एग्जाम में क्या क्या पूछता है आदि. यदि इस परीक्षा एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस समझ में आ जाता है तो हमें यह फैसला करने में बहुत हीं आसानी होगी की हमें कौन कौन सी बुक पढ़नी चाहिए. तो चलिए, निचे संछेप में बिहार पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस देखते हैं.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस

बिहार पुलिस का नया एग्जाम पैटर्न 2023 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान (GK) तथा समसामयिक विषय (Current Affairs) विषय को शामिल किया गया है. यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी जिसमे कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए कुल 2 घंटो का समय दिया जायेगा. निचे देखें बिहार पुलिस में कौन कौन सब्जेक्ट आता है.

  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी (English)
  • गणित (Math)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science)
  • विज्ञान (Science)
  • सामान्य ज्ञान (GK)
  • समसामयिक विषय (Current Affairs)

ऊपर दिए गए सारे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. इन सभी विषयों की तैयारी करने के लिए आपको अलग-अलग बुक लेने की जरुरत नहीं है, बस 2 से 3 बुक हीं काफी है. सामान्य ज्ञान (GK) तथा सामान्य विज्ञान (GS) के बुक के अलावा बाकि बचे विषयों की बुक की जानकारी भी निचे उपलब्ध कराइ जा रही है.

पूरी जानकारी: बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 इन हिंदी

 

बिहार पुलिस की तैयारी के लिए कौन सा बुक ले?

GK तथा GS के लिए:

Lucent Samanya Gyan Book
Lucent Samanya Gyan Book

General Knowledge तथा General Science के लिए Lucent का सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान ले सकते हैं. यह बहुत हीं बेहतरीन बुक है. इसके अलावा भी अलग-अलग Publication का बुक है लेकिन यह बुक बाकि सबसे अच्छा है. इस बुक में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध नहीं है केवल वही जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जो एग्जाम दृष्टिकोण से जरुरी है. इस बुक को पढने से लगभग 65 से 70 प्रश्न को कवर कर सकते हैं. यह बुक किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है. यदि आप बिहार पुलिस के अलवा भी किसी और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तब भी यह बुक जरुर पढ़ें. अब बात करते हैं अगली बुक की.

 

गणित विषय के लिए:

quantitative aptitude by rs agrawal
quantitative aptitude by rs agrawal

गणित विषय के लिए RS Aggarwal का Quantitative Aptitude एक बहुत हीं बढ़िया बिकल्प हो सकते है. यह एक बहुत हीं Popular Book है. बता दें की इस परीक्षा गणित विषय से लगभग 5 से 7 प्रश्न पूछे जाते हैं. गणित के उन सभी प्रश्नों की तैयारी आप इस किताब के माध्यम से कर सकते हैं. इसमें लगभग उसी तरह के प्रश्न दिए गए होते हैं जो परीक्षा में आते हैं. इसके अलावा इसमें आपको इसमें आसन एवं सरल प्रस्तुतिकरण तथा प्रश्नों को हाल करने का Short Tricks भी मिलता है.

 

Hindi तथा English विषय के लिए:

Lucent Samanya Hindi, General English
Lucent Samanya Hindi, General English

हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के लिए Lucent का बुक बहुत हीं अच्छा है. हिंदी विषय के लिए “लुसेंट संपूर्ण हिंदी व्याकरण और रचना” तथा अंग्रेजी विषय के लिए “Lucent’s General English” पढ़ सकते हैं. हिंदी एवं अंग्रेजी के विषय से लगभग 8 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं.

 

Current Affairs:

Current Affairs Book
Current Affairs Book

इसकी तैयारी आप किसी भी Current Affairs के बुक से कर सकते हैं. आपके मार्केट में जो भी Current Affairs की बुक उपलब्ध है उसे पढ़ें. इसके लिए कोई खास किताब की जरुरत नहीं पड़ेगी. यदि फिर भी आपको किसी बुक का Suggestion चाहिए तो Arihant अथवा Speedy Publication का Current Affairs बुक ले सकते हैं.

 

Practice Work Book:

Bihar Police Constable Practice Work book
Bihar Police Constable Practice Work book

यदि आप ऊपर दिए गए किताबों को नहीं पढ़ना चाहते हैं तो आप बिहार पुलिस सिपाही का कोई भी Practice Work Book ले सकते हैं. जैसे, Unique New Bharti Publication तथा Kiran Publication का बुक आदि.

Disclaimer: दोस्तों, बिहार पुलिस कांस्टेबल बुक से सम्बंधित यह एक General Information. यह सारी जानकारियां हमारे अपने रिसर्च के आधार पर उपलब्ध की गई है. यदि आप Exactly यह जानना चाहते हैं की बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन सा बुक पढ़े, तो आप अपने टीचर अथवा किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. बिहार सरकारी नौकरी पर इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं एवं बिहार में आई नई बहाली की पूरी जानकारी प्राप्त करें. 

 

यहाँ से खरीदें बुक इन सारी किताबों को