Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 इन हिंदी (यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी)

Bihar Police Constable Syllabus 2023 in Hindi: दोस्तों, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 के बारे में वो भी पूरी तरह से  हिंदी में, इसके साथ हीं बताएँगे PDF Syllabus को Hindi में कैसे Download कर सकते हैं. Syllabus के साथ इस पूरा Exam Pattern की भी बात करेंगे ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सके. यदि अपने हाल हीं में Bihar Police Constable के लिए आवेदन किया है एवं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 सिलेबस की पूरी आपको मिल जाएगी.

Central Selection Board of Constable (CSBC) ने बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में District Police / Bihar Special Armed Police तथा अन्य इकाइयों बहाली निकाला है. इस बहाली के लिए Male एवं Female दोनों उम्मीदवार योग्य हैं. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता Intermediate (12th) है. यदि आप भी इस Eligibility Criteria को पूरा करते हैं तो इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन csbc.bih.nic.in पर जा कर कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: Bihar Police 21,391 Constable Vacancy 2023

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 इन हिंदी

दोस्तों, बता दें की बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा. इस लिखित परीक्षा में (1). हिंदी, 02 अंग्रेजी, 03. गणित, 04. सामाजिक विज्ञान, 05. विज्ञान, 06. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक से सम्बंधित प्रशन पूछे जायेगें. लिखित परीक्षा में 30% तथा इससे अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवार को सफल घोषित किया जायेगा. निचे देख सकते हैं बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 सिलेबस इन हिंदी.

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रमप्रश्न / अंक अवधि
(1). हिंदी, 02 अंग्रेजी, 03. गणित, 04. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), 05. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, बनस्पति विज्ञान) 06. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषय.

100 प्रश्न / 100 अंक

2 घंटे
  • यह एक Offline परीक्षा होगी जो OMR Based होगी. Answer Sheet की दो Copy होगी, जिसमे से एक कॉपी अदृश्य कार्बन कॉपी के रूप में CSBC के पास एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जाएगी.
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिए जायेगें.
  • जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में 30% अंको से कम प्राप्त करता है उसे Physical Test के लिए योग्य नहीं माना जायेगा.
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों के पांच गुण अभ्यर्थियों का चयन Physical Test के लिए किया जायेगा. यह चयन कोटिवार किया जायेगा.
  • लिखित परीक्षा एक Qualifying परीक्षा है, यह परीक्षा में उतीर्ण हो कर आप Physical Test के लिए योग्य हो जाते हैं.
  • अंतिम मेरिट लिस्ट Physical Test में लाये गए अंको के आधार पर बनाया जायेगा.

 

Bihar Police Constable Physical Test Details in Hindi

Bihar Police Constable Physical Eligibility Criteria की बात करें तो 100 अंको की होगी, जिसमे दौर (Run), गोला फेंक (Shot-Put) तथा ऊँची कूद (High Jump) शामिल होंगें. इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे Running Time, Physical Eligibility for Female, Chest Size, Physical Details आदि निचे विस्तार से दिया जा रहा है.

Bihar Police Constable Running Test (दौड़)

यह टेस्ट 50 अंको की होगी, जिसमे पुरुष अभ्यर्थी को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरा करना होगा तथा महिला अभ्यर्थी को 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरा करना होगा. इस दौड़ में तय किए गए अवधि 5 अथवा 6 मिनट से ज्यादा समय लेने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवार को असफल घोषित कर दिया जायेगा. इससे कम समय में दौड़ लगाने के लिए निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए
मिनटों की संख्याअंक
5 मिनट से कम50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड तक30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक20 अंक
महिलाओं के लिए
मिनटों की संख्याअंक
4 मिनट से कम50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक20 अंक

 

bihar police constable syllabus 2023 in hindi
bihar police constable syllabus 2023 in hindi

 

Bihar Police Constable High Jump (ऊँची कूद)

ऊँची कूद होगी 25 अंको की जिसमे कम से कम पुरुषों के लिए 4 फिट एवं महिलायों के लिए 3 फिट की High Jump अनिवार्य है. इससे कम कूदने वाले पुरुष अथवा महिलाओं को असफल घोषित कर दिया जायेगा. 4 अथवा 5 फिट से ज्याद कूदने वाले अभ्यर्थी को निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए 
ऊँचाई अंक
4 फीट13
4 फीट 4 इंच17
4 फीट 8 इंच21
5 फीट25
पुरुषों के लिए 
ऊँचाई अंक
3 फीट13
3 फीट 4 इंच17
3 फीट 8 इंच21
4 फीट25

 

Bihar Police Constable Shot Put (गोला फेंक)

गोला फेंक के लिए अधिकतम 25 अंक दिए जायेगें. पुरुष अभ्यर्थी को 16 पौंड 16 फिट तक एवं महिला अभ्यर्थी को 12 पौंड का गोला 12 फिट तक फेंकना होगा. इससे ज्यादा दुरी तक फेकने वाले अभ्यर्थी को निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए (16 पौंड)
गोला फेंक की दुरीअंक
16 से 17 फीट तक9
17 से 18 फीट तक13
19 से 19 फीट तक27
19 से 20 फीट तक21
20 फीट से ज्यादा25
महिलाओं के लिए (12 पौंड)
गोला फेंक की दुरीअंक
12 से 13 फीट तक9
13 से 14 फीट तक13
14 से 15 फीट तक27
15 से 16 फीट तक21
16 फीट से ज्यादा25

 

Merit List: बता दें की अंतिम मेघा सूचि शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक) में लाये गए अंको को आधार पर तैयार किया जायेगा. 

 

निष्कर्ष: आशा करते हैं की आर्टिकल “बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 इन हिंदी” को पढ़कर आपको इस भर्ती से सम्बंधित Selection Process, Exam Pattern तथा Syllabus की पूरी जानकारी मिल गयी होगी. यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर आपको बिहार में आने वाले सभी नई भर्ती की जानकारी मिलती है.

सभी Bihar Sarkari Job की नई अपडेट पाने के लिए इस WhatsApp Group तथा Telegram Channel से जरुर जुड़ें.

Leave a Comment