Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट 2024 Out: किस महीने में तथा कितने दिनों की होगी परीक्षा, देखें पूरी जानकारी

बिहार पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट 2024: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत निकाली गई कुल 21,391 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है. यह परीक्षा कुल 7 दिनों तक चलेगी. परीक्षा 7 अगस्त 2024 से शुरू होगी जो बिहार के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी. Bihar Police Constable New Exam Date 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे Exam Schedule, Exam Centre, No. of Seat आदि निचे उपलब्ध करा दी गई है.

 

Bihar Police Constable New Exam Date 2024

नई तिथि के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 07/08/2024, 11/08/2024, 18/08/2024, 21/08/2024, 25/08/2024, 28/08/2024 एवं 31/08/2024 को बिहार के 38 जिलों में किया जायेगा. ये सारी परीक्षाएं केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी.

 

District Wise Seating Capacity
क्र.सं जिला का नाम पालीवार वांछित सिट
01 पटना 35000
02 नालन्दा 20000
03 गया 25000
04 जहानाबाद 7000
05 अरवल 5000
06 औरंगाबाद 12000
07 नवादा 10000
08 भोजपुर 25500
09 बक्सर 18000
10 रोहतास 20000
11 कैमूर (भभुआ) 15000
12 मुज्जफरपुर 15000
13 वैशाली 12000
14 सीतामढ़ी 5000
15 शिवहर 5000
16 मोतिहारी 15000
17 बेतिया 15000
18 सिवान 15000
19 सारण (छपरा) 25000
20 गोपालगंज 7000
21 दरभंगा 20000
22 मधुबनी 10500
23 समस्तीपुर 10500
24 सहरसा 8000
25 मधेपुरा 8000
26 सुपौल 8000
27 पूर्णियां 8500
28 अररिया 8000
29 किशनगंज 5000
30 कटिहार 10000
31 भागलपुर 25000
32 बांका 10000
33 मुंगेर 10000
34 शेखपुरा 5000
35 लखीसराय 6000
36 जमुई 7000
37 खगड़िया 8000
38 बेगुसराय 10500
कुल 4,86,000

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024

बिहार कांस्टेबल न्यू परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है. उम्मीद किया जाता है की CSBE द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड जुलाई 2024 के 4th Week में उपलब्ध कराया जा सकता है. कांस्टेबल की परीक्षा दिनांक 07/08/2024 से शुरू हो रही है. परीक्षा की सही तिथि एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा. यदि बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल न्यू एग्जाम डेट 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी

  • परीक्षा के सभी केंद्र जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्रों में बनाये जायेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के रूप में राजकीय विद्यालय एवं गैर-राजकीय विद्यालय को भी शामिल किया जायेगा.
  • वैसे विद्यालय / महाविद्यालय जो पूर्व में परीक्षा केंद्र के रूप में विवादस्पद रहा हैं उन्हें परीक्षा केंद्र के रूप में चयन नहीं किया जायेगा.
  • यहाँ देखे सकते हैं बिहार पुलिस 21,391 कांस्टेबल भर्ती 2024 से सम्बंधित पूरी जानकारी

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com