Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार सांख्यिकी सहायक भर्ती 2023: बिहार में आई Statistical Assistant की नई बहाली

बिहार सांख्यिकी सहायक भर्ती 2023: दोस्तों, बिहार सरकार, ICDS, निदेशालय (समाज कल्याण विभाग) के तरफ से Statistical Assistant की बहाली के लिए सेवानिवृत सरकारी सांख्यिकी सहायक से आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह बहाली सविदा के आधार पर की जाएगी. कुल पदों की संख्या 50 है. यदि आप भी Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह पढ़ें.

बिहार सांख्यिकी सहायक भर्ती 2023

Recruitment AgencyIDCS, निदेशालय
Post NameStatistical Assistant
No. of Vacancies50
EligibilityRetired (SA)
Job LocationBihar
Last Date30/09/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/09/2023 है. इच्छुक उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म ICDS निदेशालय के कार्यालय में शाम 5 बजे तक पहुँच जाना चाहिए.

Application Fee

इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: सांख्यिकी सहायक
  • पदों की संख्या: 50
केटेगरीवैकेंसी
UR20
EWS05
ST01
SC08
BC (Female)01
EBC09
BC06
कुल50

Educational Qualification

बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों / क्षेत्रीय / कार्यालयों / निदेशालयों अथवा ICDS से सेवानिवृत (Retired Person) सरकारी सांख्यिकी सहायक इस पद के लिए योग्य हैं.

Age Limit

सांख्यिकी सहायक के पद पर चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 31/08/2023 को 63 वर्ष की होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार एक-एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार की जाएगी. विशेष परिस्थिति में सेवा 67 वर्ष तक भी विस्तार की जा सकती है.

नियोजन की शर्तें

  • आवेदन भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • प्रथम चरण में नियोजन की अवधि एक वर्ष अथवा उम्मीदवार के 65 वर्ष पूरा करने तक की होगी. रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होते हीं यह Contract स्वतः हीं समाप्त हो जायेगा.
  • आवेदन शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने चाहिए.
  • आवेदक पर कोई केस/मुकदमा नहीं होने चाहिए.
  • कार्य असंतोषजनक रहने पर उनकी संविदा रद्द की जा सकती है.
  • यह नियोजन नियमित नियुक्ति हैं, नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं मने जायेंगे, न हीं उन्हें सरकारी सेवकों को दिए जाने वाली अनुमान्य की सुविधा मिलेगी.

How to Apply for Statistical Assistant

यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. ध्यान रहे, फॉर्म भरने अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2023 है.

  • निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें तथा उसे अच्छी तरह भरें. भरे हुए फॉर्म के साथ बताये गए डाक्यूमेंट्स को एक लिफाफे में डालकर सील कर दें तथा ICDS निदेशालय को भेज दें.

आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी एवं निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भेजना जरुरी है.

  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • कोई मुकदमा / आरोप नहीं होने का शपथ प्रमाण पत्र
  • विभाग द्वारा जारी किया गया NOC
  • PPO की फोटोकॉपी
  • अंतिम वेतन प्रमाण पत्र
  • सेवानिवृत सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र

Direct Link

Downnload FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है?

 

Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023
Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023

 

सांख्यिकीय सहायक का कार्य क्या है?

सांख्यिकीय सहायक का प्रमुख कार्य डेटा जमा करना तथा उस डेटा को विश्लेषण करना होता है ताकि किसी भी तरह का रिसर्च आदि में मदद मिल सके. सांख्यिकीय सहायक के काम के कुछ प्रमुख पहलुओं को देखा जाए तो यह है…

  • डेटा को सही एवं प्रभावी तरीके से जमा करना.
  • डेटा की सही तरह से एंट्री एवं क्लीनिंग करना.
  • अलग-अलग सॉफ्टवेर के जरिए डेटा का विश्लेषण करना.
  • विश्लेषण को प्रस्तुत करने के लिए रिपोर्ट तैयार करना.
  • अनुसंधानकर्ताओं को समर्थन प्रदान करना.
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com