बिहार सांख्यिकी सहायक भर्ती 2023: दोस्तों, बिहार सरकार, ICDS, निदेशालय (समाज कल्याण विभाग) के तरफ से Statistical Assistant की बहाली के लिए सेवानिवृत सरकारी सांख्यिकी सहायक से आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह बहाली सविदा के आधार पर की जाएगी. कुल पदों की संख्या 50 है. यदि आप भी Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह पढ़ें.
बिहार सांख्यिकी सहायक भर्ती 2023 | |
Recruitment Agency | IDCS, निदेशालय |
Post Name | Statistical Assistant |
No. of Vacancies | 50 |
Eligibility | Retired (SA) |
Job Location | Bihar |
Last Date | 30/09/2023 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
Bihar Statistical Assistant Vacancy 2023 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/09/2023 है. इच्छुक उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म ICDS निदेशालय के कार्यालय में शाम 5 बजे तक पहुँच जाना चाहिए.
Application Fee |
इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
Post & Vacancy Details |
- पद का नाम: सांख्यिकी सहायक
- पदों की संख्या: 50
केटेगरी | वैकेंसी |
UR | 20 |
EWS | 05 |
ST | 01 |
SC | 08 |
BC (Female) | 01 |
EBC | 09 |
BC | 06 |
कुल | 50 |
Educational Qualification |
बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों / क्षेत्रीय / कार्यालयों / निदेशालयों अथवा ICDS से सेवानिवृत (Retired Person) सरकारी सांख्यिकी सहायक इस पद के लिए योग्य हैं.
Age Limit |
सांख्यिकी सहायक के पद पर चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 31/08/2023 को 63 वर्ष की होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार एक-एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार की जाएगी. विशेष परिस्थिति में सेवा 67 वर्ष तक भी विस्तार की जा सकती है.
नियोजन की शर्तें |
- आवेदन भारत के नागरिक होने चाहिए.
- प्रथम चरण में नियोजन की अवधि एक वर्ष अथवा उम्मीदवार के 65 वर्ष पूरा करने तक की होगी. रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होते हीं यह Contract स्वतः हीं समाप्त हो जायेगा.
- आवेदन शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने चाहिए.
- आवेदक पर कोई केस/मुकदमा नहीं होने चाहिए.
- कार्य असंतोषजनक रहने पर उनकी संविदा रद्द की जा सकती है.
- यह नियोजन नियमित नियुक्ति हैं, नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं मने जायेंगे, न हीं उन्हें सरकारी सेवकों को दिए जाने वाली अनुमान्य की सुविधा मिलेगी.
How to Apply for Statistical Assistant |
यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. ध्यान रहे, फॉर्म भरने अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2023 है.
- निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें तथा उसे अच्छी तरह भरें. भरे हुए फॉर्म के साथ बताये गए डाक्यूमेंट्स को एक लिफाफे में डालकर सील कर दें तथा ICDS निदेशालय को भेज दें.
आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी एवं निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भेजना जरुरी है.
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- कोई मुकदमा / आरोप नहीं होने का शपथ प्रमाण पत्र
- विभाग द्वारा जारी किया गया NOC
- PPO की फोटोकॉपी
- अंतिम वेतन प्रमाण पत्र
- सेवानिवृत सम्बंधित प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
Direct Link | |
Downnload Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है? |
सांख्यिकीय सहायक का कार्य क्या है?
सांख्यिकीय सहायक का प्रमुख कार्य डेटा जमा करना तथा उस डेटा को विश्लेषण करना होता है ताकि किसी भी तरह का रिसर्च आदि में मदद मिल सके. सांख्यिकीय सहायक के काम के कुछ प्रमुख पहलुओं को देखा जाए तो यह है…
- डेटा को सही एवं प्रभावी तरीके से जमा करना.
- डेटा की सही तरह से एंट्री एवं क्लीनिंग करना.
- अलग-अलग सॉफ्टवेर के जरिए डेटा का विश्लेषण करना.
- विश्लेषण को प्रस्तुत करने के लिए रिपोर्ट तैयार करना.
- अनुसंधानकर्ताओं को समर्थन प्रदान करना.