यदि आप यह जानना चाहते हैं की बिहार स्वास्थ्य विभाग में नई वाली 2023 कब आएगी, तो बता दें की राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा विभिन्न संकायों में विशेषज्ञ चिकित्सक (Specialist Doctor) के लिए नई बहाली निकाली जा चुकी है. यह बहाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जा रही है. विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर चयन किए गए अभ्यर्थी की पोस्टिंग राज्य के First Referral Units अर्थात सदर अस्पताल / अनुमंडलीय अस्पताल / रेफेरल अस्पतालों में की जाएगी. यह एक संविदा आधारित बहाली है जो 11 महीने के लिए किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/11/2023 से 06/12/2023 के बिच Official Website के माध्यम से किया जा सकता है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023 Overview |
|
Recruitment Agency | State Health Society, Bihar |
Post Name | Specialist Doctor |
No. of Vacancies | 389 |
Eligibility | n/a |
Job Location | Bihar |
Last Date | 06/12/2023 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 14/11/2023 (10 am)
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/12/2023 (6 pm)
Application Fee |
विशेषज्ञ चिकित्सक पद पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस सम्बन्ध में जो भी जानकारी मिलती है, यहाँ अपडेट कर दी जाएगी.
बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023 Post Name & Eligibility |
01) Obstetricians & Gyanaecologists
- Total Vacancy (108) : UR-27, EBC-24, BC-16, SC-21, ST-02, EWS-15, BC (Female)-03).
- Eligibility: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Obstetrics एवं Gyanaecology में MD / MS / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DGO.
02) Paediatricians
- Total Vacancy (142): UR-48, EBC-28, BC-19, SC-24, ST-02, EWS-16, BC (Female)-05.
- Eligibility: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Paediatrics में MD / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DCH.
03) Anaesthetists
- Total Vacancy (139): UR-49, EBC-27, BC-18, SC-24, ST-02, EWS-15, BC (Female)-04.
- Eligibility: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Anaesthesia में MD / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DA.
ध्यान दें: ऊपर दिए गए Qualification Bihar Council of Medical Registration, Patna अथवा Medical Council of India अथवा National Medical Commission द्वारा रजिस्टर्ड होना चाहिए.
SHS Bihar Specialist Doctor Salary |
- MD / MS / DNB योग्यताधारी को जिला मुख्यालय में पोस्टिंग पर 1,00,000 रुपये प्रति माह मानदेय के रूप में दिया जायेगा.
- MD / MS / DNB योग्यताधारी को जिला मुख्यालय के बाहर पोस्टिंग पर पर 1,20,000 रुपये प्रति माह मानदेय के रूप में दिया जायेगा.
- डिप्लोमा होल्डर को जिला मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय के बाहर पोस्टिंग पर 90,000 रुपये की मासिक सैलरी दी जाएगी.
Age Limit |
विशेषज्ञ चिकित्सक के सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष होगी. उम्र सीमा के लिए Cut-Off Date 01/08/2023 है.
Selection Process |
बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बहाली 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर किया जायेगा. चयन हेतु कुल 100 निर्धारित किया गए हैं. MBBS परीक्षा में प्रतांक के लिए 60 अंक, MS / MD / DNB परीक्षा में प्रतांक के लिए 40 अंक एवं डिप्लोमा परीक्षा में प्रतांक के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं.
Apply Online Direct Link |
|
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Qualification | Obstetricians & Gyanaecologists |
Official Website | Click Here |
बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023 [1.5 लाख] नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा डॉक्टर की होगी बहाली

बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023: दोस्तों, यदि आप भी बिहार में मेडिकल क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए है. जी हाँ, दोस्तों, Bihar Health Department में एक जबरदस्त बहाली आने वाली है. ख़बरों की माने तो बिहार Bihar Swasthya Vibhag में होने जा रही है 1.5 लाख डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य पदों की बहाली. इन पदों पर बहाली के लिए अभी तक Official Notification जारी नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के उपरान्त आपको पूरी सुचना इस पेज पर हीं मिल जाएगी. इस रिक्रूटमेंट से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध कराइ गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023
बिहार स्वास्थ्य विभाग में होने वाली इस भर्ती की यह खबर बिहार के लाखों बेरोजगार युवाओं को एक राहत पहुंचाएगी. अभी बिहार में बहुत सारे युवा मेडिकल खेत्र में कोई न कोई कोर्से करके बैठे हुए हैं. उन्हें अभी तक कोई भी नौकरी नहीं मिली है. इस बहाली का नोटिफिकेशन वर्ष 2023 में जारी होगा की नहीं इसकी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है, फिर भी इस बात की ख़ुशी है की इतनी सारी रिक्ति की घोषणा की गई है.
शैक्षणिक योग्यता: डॉक्टर, नर्स तथा पैरामेडिकल कर्मचारी की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराइ गई है. इसलिए अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता जा सकता है. साधारण रूप से Doctor पद के लिए न्यूनतम योग्यता MBBS Degree होती है. नर्स पद के लिए 12th+GNM अथवा B.Sc नर्सिंग हो सकता है. पैरामेडिकल स्टाफ की न्यूनतम योग्यता की बात करें तो इसके लिए 12th + जेनेरल नर्सिंग प्रोग्राम में डिग्री / डिप्लोमा हो सकता है.
ध्यान दें: ऊपर बताई गई योग्यता पूर्व में जारी की गई अलग-अलग नोटिफिकेशन के आधार पर बताई गई है. शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सही जानकारी बिहार स्वस्थ्य विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हीं पता चल पायेगा.
उम्र सीमा: अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा होगी. इस सम्बन्धत में भी पूरी जानकारी Detailed Notification Issue होने के बाद हीं पता चल पायेगा.
यदि आपका भी यह सवाल है की बिहार में नर्स की बहाली कब होगी तथा बिहार पैरामेडिकल का फॉर्म कब से भरा जाएगा? तो दोस्तों, बता दें की बिहार में भर्ती की यह एक लेटेस्ट न्यूज़ है जिसके अनुसार बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023 अंतर्गत 1.5 लाख डॉक्टर, नर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ की होने वाली है.
बिहार में अलग-अलग विभागों में आने वाली बहाली की सभी नवीनतम जानकारी आपको यह वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर मिल जाएगी, वो भी बिलकुल हिंदी में. तो दोस्तों, यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत हीं काम की है. इस वेबसाइट पर अपलोड की गई सभी जानकारी यदि आप अपने मोबाइल फोन पर भी देखना चाहते हैं तो हमारा WhatsApp Group तथा Telegram Channel जरुर ज्वाइन करें.
बिहार में आई सभी नई भर्ती की जानकारी पाने के लिए अभी ज्वाइन करें.