बिहार विधान परिषद वैकेंसी 2024: दोस्तों, बिहार विधान परिषद् सचिवालय की तरफ से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या -02/2024) को इसके अधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर उपलोड कर दिया गया है. इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी प्रारंभिक तिथि 12/03/2024 है तथा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02/04/2024 है.
बिहार विधान परिषद सचिवालय वैकेंसी 2024 के अंतर्गत आई इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले इस पूरी जानकारी प्राप्त कर लें जो निचे उपलब्ध कराई गई है. इस पद के लिए योग्य महिला/पुरुष सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रकिया आदि की जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
बिहार विधान परिषद वैकेंसी 2024
Recruitment Agency
बिहार विधान परिषद् सचिवालय
Post Name
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक
बिहार राज्य के SC / ST / PH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
बिहार राज्य के सभी महिला उम्मीदवार के लिए 150 रुपये.
बिहार राज्य तथा अन्य राज्यों के सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 600 रूपये.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे की नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI आदि.
Post Name & Vacancy Details
Category
Number Of Vacancies
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
19
डाटा एंट्री ऑपरेटर
05
आशुलिपिक
02
Total
26
Eligibility Criteria
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी हेतु योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
हिंदी टाइपिंग एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होना चाहिए.
वांछित योग्यता: AICTE / DOEACC / NIELIT से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर सर्टिफिकेट अथवा DOEACC/NIELIT का ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर दक्षता की जाँच.
डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु योग्यता
राज्य सरकार या केंद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या इंटरमीडिएट परिषद् की इंटरमीडिएट की योग्यता होना चाहिए.
कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए.
वांछित योग्यता: AICTE / DOEACC / NIELIT से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर सर्टिफिकेट अथवा DOEACC/NIELIT का ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर दक्षता की जाँच.
आशुलिपिक हेतु योग्यता
राज्य / केंद सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होना चाहिए.
हिंदी टाइपिंग एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होना चाहिए.
वांछित योग्यता: AICTE / DOEACC / NIELIT से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर सर्टिफिकेट अथवा DOEACC/NIELIT का ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर दक्षता की जाँच.
Age Limit as on 01/01/2024
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है.
UR (Male): 37 वर्ष
UR (Female) एवं BC/EBC (Male & Female) : 40 वर्ष
SC/CT (Male & Female): 42 वर्ष
Salary
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: Level-7 (44,900-1,42,400) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते.
डाटा एंट्री ऑपरेटर: Level-4 (25,500-81,100) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते.
आशुलिपिक: Level-4 (25,500-81,100) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते.
बिहार विधान परिषद वैकेंसी 2024 – आवेदन प्रकिया
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Notification के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक पद का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन करने की पूरी जानकारी निचे बताई जा रही है.
सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है.
लिंक पर क्लीक करते ही आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर चले जायेंगे.
वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Login ID एवं Password मिलेगा.
अब आपको यहाँ Login ID एवं Password डालकर लॉग इन हो जाना है.
लॉग इन करने के बाद आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com