Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24: प्रोजेक्ट कॉस्ट, मशीनरी कॉस्ट, प्रथम किस्त, वर्किंग कैपिटल

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24: दोस्तों, बिहार उद्यमी योजना 2023-24 के अंतर्गत कुल 59 प्रोजेक्ट के लिए लोन दिया जायेगा. उन सभी प्रोजेक्ट का लिस्ट, प्रोजेक्ट की कॉस्ट, मशीनरी कॉस्ट, किस्त तथा वर्किंग कैपिटल की जानकारी हमने इस आर्टिकल में साझा किया है. यदि आप भी इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार इसे जरुर देखें. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/09/2023 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2023 है.

यदि आप इस योजना की जानकारी विस्तार में चाहते हैं तो हमें इस योजना के बारे में पूरी आर्टिकल बिहार सरकारी नौकरी पर लिखी है. इसके साथ हीं हमें ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराइ है. निचे दिए गए सोर्स से इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पूरी जानकारी: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24

इस योजना के कुल 59 प्रोजेक्ट्स को 3 कैटेगरी बाँटा गया है जो की है कैटेगरी-A, B एवं C. कैटेगरी-(A) में सभी 59 प्रोजेक्ट्स को रखा गया है, जिसके अंतर्गत 4000 लाभुकों का चयन किया जायेगा. कैटेगरी-(B) में वस्त्र, चर्म खाद्य प्रसंस्करण एवं उच्च प्राथमिक क्षेत्र के 26 Area को कवर किया गया है, एवं कैटेगरी-(C) में बियाडा के औधोगिक क्षेत्रों के अंतर्गत वस्त्र एवं चर्म के सभी 06 Area को कवर किया गया है.

 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट 2023 24

SLप्रोजेक्ट का नाममशीनरी कॉस्ट (लाख में)वर्किंग कैपिटल (लाख में)प्रोजेक्ट कॉस्ट (लाख में)
01.पशु आहार का उत्पादन4.52.58.5
02.मुर्गी दाना का उत्पादन4.52.58.5
03.मखाना प्रोसेसिंग4.52.58.5
04.बेकरी उत्पाद5.01.58.0
05.आटा, वेसन उत्पादन (Pulvarizer Machin के साथ)3.01.56.0
06.आटा, वेसन उत्पादन (बिना Pulvarizer Machin के)3.52.07.0
07.आयल मिल5.02.08.5
08.मशाला उत्पादन3.52.07.0
09.आइसक्रीम उत्पादन6.01.59.0
10.जैम / जेली / सॉस उत्पादन4.51.07.0
11.दाल मिल4.02.07.5
12.पोहा / चुडा उत्पादन4.01.57.0
13.बीज प्रसंस्करण एवं पकेजिंग5.02.08.5
14.मधु प्रसंस्करण5.51.58.5
15.फल का जूस41.57
16.कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन61.59
17.कूलर निर्माण3.51.56.5
18.फ्लैक्स प्रिंटिंग51.58
19.साइबर कैफ़े / IT बिजनेस30.55
20.ऑटो गैरेज3.516
21.सीमेंट, जाली, डोर, विंडो3.527
22.पेभर ब्लाक एण्ड टाइल्स427.5
23.फ्लाई एश ब्रिक्स5.529
24.RCC स्पून  ह्यूमन पाइप41.57
25.सपोर्ट शूज3.527
26.PVC फूटवेयर2.526
27.मेडिकल जाँच घर71.510
28.होटल / ढाबा315.5
29.ड्राई क्लीनिंग517.5
30.सेनेटरी नैपकिन उत्पादन62.510
31. बुक / कॉपी / मैन्युफैक्चरिंग (edge Squre machin के साथ)4.52.58.5
32.बुक / कॉपी / मैन्युफैक्चरिंग (edge Squre machin के बिना)2.52.56.5
33पलास्टिक की सामग्री629.5
34.डिटर्जेंट पाउडर / टिकिया629.5
35लेदर गारमेंट्स, जैकेट आदि उत्पादन337.5
36लेदर जूता / सैंडल उत्पादन3.538
37बैग, बेल्ट, पर्स, लेदर/ रेक्सिन का उत्पादन32.57
38रेडीमेड गारमेंट्स होजरी427.5
39रेडीमेड गारमेंट्स Woven4.752.258.5
40कृषि उपकरण निर्माण4.528
41गेट ग्रिल निर्माण4.528
42हॉस्पिटल बेड, ट्रोली निर्माण5.5310
43हल्के बाणिज्यक वाहन का बॉडी निर्माण4.539
44स्टील फर्नीचर, बॉक्स, ट्रंक निर्माण427.5
45रोलिंग सटर निर्माण427.5
46बांस का समान3.527
47फर्नीचर वर्कशॉप (CNC राउटर के बिना)52.59
48फर्नीचर वर्कशॉप (CNC राउटर के साथ)6.5210
49सत्तू उत्पादन3.52.57.5
50कॉर्न पफ उत्पादन629.5
51नेल, काँटी उत्पादन539.5
52पेपर बैग निर्माण629.5
53पेपर कप एण्ड प्लेट निर्माण528.5
54केले रेशा निर्माण7.251.2510
55पावरलूम इकाई5.51.58.5
56इलेक्ट्रिक वाहन असेमबलिंग इकाई80.510
57डिजाईनर प्रोडक्ट (3D)6.751.259.5
58डिजाईनर गेट ग्रिल निर्माण71.510
59कृषि ड्रोन9.50.510
ऊपर दिए गए सभी प्रोजेक्ट के लिए प्रथम किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये दिए जायेंगे. जिससे वो वर्क प्लेस में फर्नीचर आदि की तैयारी कर सकते हैं

 

कैटेगरी-(B) के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट के नाम

  1. मखाना प्रोसेसिंग
  2. बेकरी उत्पाद
  3. आटा, बेसन उत्पादन (Pulvarizer Machin के साथ)
  4. आटा, बेसन उत्पादन (बिना Pulvarizer Machin के)
  5. आयल  (तेल) मिल
  6. मशाला उत्पादन
  7. आइसक्रीम उत्पादन
  8. जैम / जेली / सॉस उत्पादन
  9. दाल उत्पादन
  10. पोहा, चुड़ा उत्पादन
  11. मधु प्रसंस्करण
  12. फल का जूस
  13. कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन
  14. सत्तू का उत्पादन
  15. कॉर्न पफ का उत्पादन
  16. रेडीमेड गारमेंट्स (Knitting)
  17. रेडीमेड गारमेंट्स (Woven)
  18. लेदर गारमेंट्स, जैकेट इत्यादि का उत्पादन
  19. चमड़े का जूता / चप्पल उत्पादन
  20. चमड़े का बैग, बेल्ट, पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर इत्यादि
  21. इलेक्ट्रिक वाहन बिनिर्माण इकाई
  22. डीजाइनर प्रोडक्ट (3D)
  23. डीजाइनर गेट ग्रिल निर्माण इकाई
  24. बढाईगिरी एवं लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण इकाई
  25. पॉवरलूम इकाई
  26. कृषि ड्रोन एज ए सर्विस

 

कैटेगरी-(C) के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट के नाम

बियाडा के औधोगिक क्षेत्रों के लिए:

  1. लेदर गारमेंट्स, जैकेट इत्यादि का उत्पादन
  2. चमड़े का जूता / चप्पल उत्पादन
  3. चमड़े का बैग, बेल्ट, पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर इत्यादि
  4. रेडीमेड गारमेंट्स (Knitting)
  5. रेडीमेड गारमेंट्स (Woven)
  6. पॉवरलूम इकाई

 

उद्यमी योजना का लिस्ट कैसे देखें?

उद्यमी योजना की पूरी लिस्ट की जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दी है. इसकी जानकारी विस्तार मे पाने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है. इस योजना के लिए में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी, जैसे की योजना का पूरा कॉस्ट, मशीन की कीमत, कार्य करने के लिए दी गई राशी (वर्किंग कैपिटल) आदि.

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी Bihar

इस बार यह योजना के लिए 8000 आवेदन का चयन किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख का लोन दिया जायेगा. प्रोजेक्ट के अनुसार दिए जाने वाले लोन का 50% सब्सिडी दी जाएगी, यानि 50% लोन माफ़ कर दिया जायेगा. बता दें की कुल लोन की 50% राशी को 84 किस्तों में चुकाना होगा जिसके लिए 7 वर्षों का समय लगेगा.

 

दोस्तों, आशा करते हैं की आपको बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24 से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी. इस तरह के और भी informative आर्टिकल हमारे वेबसाइट, बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है.

बिहार उद्यमी योजना 2023-24 प्रोजेक्ट लिस्ट की पूरी जानकारी
बिहार उद्यमी योजना 2023-24 प्रोजेक्ट लिस्ट