बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24: प्रोजेक्ट कॉस्ट, मशीनरी कॉस्ट, प्रथम किस्त, वर्किंग कैपिटल

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24: दोस्तों, बिहार उद्यमी योजना 2023-24 के अंतर्गत कुल 59 प्रोजेक्ट के लिए लोन दिया जायेगा. उन सभी प्रोजेक्ट का लिस्ट, प्रोजेक्ट की कॉस्ट, मशीनरी कॉस्ट, किस्त तथा वर्किंग कैपिटल की जानकारी हमने इस आर्टिकल में साझा किया है. यदि आप भी इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार इसे जरुर देखें. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/09/2023 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2023 है.

यदि आप इस योजना की जानकारी विस्तार में चाहते हैं तो हमें इस योजना के बारे में पूरी आर्टिकल बिहार सरकारी नौकरी पर लिखी है. इसके साथ हीं हमें ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराइ है. निचे दिए गए सोर्स से इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पूरी जानकारी: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24

इस योजना के कुल 59 प्रोजेक्ट्स को 3 कैटेगरी बाँटा गया है जो की है कैटेगरी-A, B एवं C. कैटेगरी-(A) में सभी 59 प्रोजेक्ट्स को रखा गया है, जिसके अंतर्गत 4000 लाभुकों का चयन किया जायेगा. कैटेगरी-(B) में वस्त्र, चर्म खाद्य प्रसंस्करण एवं उच्च प्राथमिक क्षेत्र के 26 Area को कवर किया गया है, एवं कैटेगरी-(C) में बियाडा के औधोगिक क्षेत्रों के अंतर्गत वस्त्र एवं चर्म के सभी 06 Area को कवर किया गया है.

 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट 2023 24

SL प्रोजेक्ट का नाम मशीनरी कॉस्ट (लाख में) वर्किंग कैपिटल (लाख में) प्रोजेक्ट कॉस्ट (लाख में)
01. पशु आहार का उत्पादन 4.5 2.5 8.5
02. मुर्गी दाना का उत्पादन 4.5 2.5 8.5
03. मखाना प्रोसेसिंग 4.5 2.5 8.5
04. बेकरी उत्पाद 5.0 1.5 8.0
05. आटा, वेसन उत्पादन (Pulvarizer Machin के साथ) 3.0 1.5 6.0
06. आटा, वेसन उत्पादन (बिना Pulvarizer Machin के) 3.5 2.0 7.0
07. आयल मिल 5.0 2.0 8.5
08. मशाला उत्पादन 3.5 2.0 7.0
09. आइसक्रीम उत्पादन 6.0 1.5 9.0
10. जैम / जेली / सॉस उत्पादन 4.5 1.0 7.0
11. दाल मिल 4.0 2.0 7.5
12. पोहा / चुडा उत्पादन 4.0 1.5 7.0
13. बीज प्रसंस्करण एवं पकेजिंग 5.0 2.0 8.5
14. मधु प्रसंस्करण 5.5 1.5 8.5
15. फल का जूस 4 1.5 7
16. कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन 6 1.5 9
17. कूलर निर्माण 3.5 1.5 6.5
18. फ्लैक्स प्रिंटिंग 5 1.5 8
19. साइबर कैफ़े / IT बिजनेस 3 0.5 5
20. ऑटो गैरेज 3.5 1 6
21. सीमेंट, जाली, डोर, विंडो 3.5 2 7
22. पेभर ब्लाक एण्ड टाइल्स 4 2 7.5
23. फ्लाई एश ब्रिक्स 5.5 2 9
24. RCC स्पून  ह्यूमन पाइप 4 1.5 7
25. सपोर्ट शूज 3.5 2 7
26. PVC फूटवेयर 2.5 2 6
27. मेडिकल जाँच घर 7 1.5 10
28. होटल / ढाबा 3 1 5.5
29. ड्राई क्लीनिंग 5 1 7.5
30. सेनेटरी नैपकिन उत्पादन 6 2.5 10
31.  बुक / कॉपी / मैन्युफैक्चरिंग (edge Squre machin के साथ) 4.5 2.5 8.5
32. बुक / कॉपी / मैन्युफैक्चरिंग (edge Squre machin के बिना) 2.5 2.5 6.5
33 पलास्टिक की सामग्री 6 2 9.5
34. डिटर्जेंट पाउडर / टिकिया 6 2 9.5
35 लेदर गारमेंट्स, जैकेट आदि उत्पादन 3 3 7.5
36 लेदर जूता / सैंडल उत्पादन 3.5 3 8
37 बैग, बेल्ट, पर्स, लेदर/ रेक्सिन का उत्पादन 3 2.5 7
38 रेडीमेड गारमेंट्स होजरी 4 2 7.5
39 रेडीमेड गारमेंट्स Woven 4.75 2.25 8.5
40 कृषि उपकरण निर्माण 4.5 2 8
41 गेट ग्रिल निर्माण 4.5 2 8
42 हॉस्पिटल बेड, ट्रोली निर्माण 5.5 3 10
43 हल्के बाणिज्यक वाहन का बॉडी निर्माण 4.5 3 9
44 स्टील फर्नीचर, बॉक्स, ट्रंक निर्माण 4 2 7.5
45 रोलिंग सटर निर्माण 4 2 7.5
46 बांस का समान 3.5 2 7
47 फर्नीचर वर्कशॉप (CNC राउटर के बिना) 5 2.5 9
48 फर्नीचर वर्कशॉप (CNC राउटर के साथ) 6.5 2 10
49 सत्तू उत्पादन 3.5 2.5 7.5
50 कॉर्न पफ उत्पादन 6 2 9.5
51 नेल, काँटी उत्पादन 5 3 9.5
52 पेपर बैग निर्माण 6 2 9.5
53 पेपर कप एण्ड प्लेट निर्माण 5 2 8.5
54 केले रेशा निर्माण 7.25 1.25 10
55 पावरलूम इकाई 5.5 1.5 8.5
56 इलेक्ट्रिक वाहन असेमबलिंग इकाई 8 0.5 10
57 डिजाईनर प्रोडक्ट (3D) 6.75 1.25 9.5
58 डिजाईनर गेट ग्रिल निर्माण 7 1.5 10
59 कृषि ड्रोन 9.5 0.5 10
ऊपर दिए गए सभी प्रोजेक्ट के लिए प्रथम किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये दिए जायेंगे. जिससे वो वर्क प्लेस में फर्नीचर आदि की तैयारी कर सकते हैं

 

कैटेगरी-(B) के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट के नाम

  1. मखाना प्रोसेसिंग
  2. बेकरी उत्पाद
  3. आटा, बेसन उत्पादन (Pulvarizer Machin के साथ)
  4. आटा, बेसन उत्पादन (बिना Pulvarizer Machin के)
  5. आयल  (तेल) मिल
  6. मशाला उत्पादन
  7. आइसक्रीम उत्पादन
  8. जैम / जेली / सॉस उत्पादन
  9. दाल उत्पादन
  10. पोहा, चुड़ा उत्पादन
  11. मधु प्रसंस्करण
  12. फल का जूस
  13. कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन
  14. सत्तू का उत्पादन
  15. कॉर्न पफ का उत्पादन
  16. रेडीमेड गारमेंट्स (Knitting)
  17. रेडीमेड गारमेंट्स (Woven)
  18. लेदर गारमेंट्स, जैकेट इत्यादि का उत्पादन
  19. चमड़े का जूता / चप्पल उत्पादन
  20. चमड़े का बैग, बेल्ट, पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर इत्यादि
  21. इलेक्ट्रिक वाहन बिनिर्माण इकाई
  22. डीजाइनर प्रोडक्ट (3D)
  23. डीजाइनर गेट ग्रिल निर्माण इकाई
  24. बढाईगिरी एवं लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण इकाई
  25. पॉवरलूम इकाई
  26. कृषि ड्रोन एज ए सर्विस

 

कैटेगरी-(C) के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट के नाम

बियाडा के औधोगिक क्षेत्रों के लिए:

  1. लेदर गारमेंट्स, जैकेट इत्यादि का उत्पादन
  2. चमड़े का जूता / चप्पल उत्पादन
  3. चमड़े का बैग, बेल्ट, पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर इत्यादि
  4. रेडीमेड गारमेंट्स (Knitting)
  5. रेडीमेड गारमेंट्स (Woven)
  6. पॉवरलूम इकाई

 

उद्यमी योजना का लिस्ट कैसे देखें?

उद्यमी योजना की पूरी लिस्ट की जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दी है. इसकी जानकारी विस्तार मे पाने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है. इस योजना के लिए में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी, जैसे की योजना का पूरा कॉस्ट, मशीन की कीमत, कार्य करने के लिए दी गई राशी (वर्किंग कैपिटल) आदि.

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी Bihar

इस बार यह योजना के लिए 8000 आवेदन का चयन किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख का लोन दिया जायेगा. प्रोजेक्ट के अनुसार दिए जाने वाले लोन का 50% सब्सिडी दी जाएगी, यानि 50% लोन माफ़ कर दिया जायेगा. बता दें की कुल लोन की 50% राशी को 84 किस्तों में चुकाना होगा जिसके लिए 7 वर्षों का समय लगेगा.

 

दोस्तों, आशा करते हैं की आपको बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 2023-24 से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी. इस तरह के और भी informative आर्टिकल हमारे वेबसाइट, बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है.

बिहार उद्यमी योजना 2023-24 प्रोजेक्ट लिस्ट की पूरी जानकारी
बिहार उद्यमी योजना 2023-24 प्रोजेक्ट लिस्ट