Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024: कार्यालय परिचारी, सिक्योरिटी गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर की नई बहाली

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya द्वारा चार अलग विज्ञापनो के अंतर्गत 183 पदों पर चालक (Driver), कार्यालय परिचारी (Office Attendant), डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) एवं सुरक्षा प्रहरी (Security Guard) की नई बहाली निकाली गई है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/01/2024 से 21/01/2024 के बिच vidhansabha.bih.nic.in के माध्यम से भरा जा सकता है. पदों के लिए न्यूनतम योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024 (183 पद)

बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2023 से 05/2023 के अंतर्गत निकाली गई सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राईवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा कार्यालय परिचारी के पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 1 जनवरी 2024 से भरा जायेगा. यह बहाली डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के आधार पर किया जायेगा.

क्योंकि इन सारे पदों की बहाली अलग-अलग विज्ञापन संख्या के अंतर्गत निकाली गयी है तथा इन पदों के लिए योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क आदि भी भिन्न हैं, इसलिए इन सभी पदों की जानकारी हमने निचे अलग-अलग सेक्शन में उपलब्ध करवाई है.

रिक्रूटमेंट एजेंसीविहार विधान सभा सचिवालय
पद का नामकार्यालय परिचारी, ड्राईवर, सिक्यूरिटी गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल वैकेंसी183 पद
योग्यता10वीं / 12वीं
जॉब लोकेशनबिहार
अंतिम तिथि21/01/2024

 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि (सभी पदों के लिए)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01/01/2024 (11am से)
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/01/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 23/01/2024

बिहार विधान सभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2024

  • विज्ञापन सं: 02/2023
  • पद का नाम: सुरक्षा प्रहरी (Security Guard)
  • कुल रिक्ति: 80 पद
  • वेतनमान: पे स्तर-3: Rs.21,700 – 69,100 + अन्य भत्ता

वैकेंसी डिटेल्स: सिक्योरिटी गार्ड की बहाली कुल 80 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है जिसमे से 28 पद (35%) महिलाओं के लिए अरक्षित है. UR-06, EWS-08, SC-20, ST-02, EBC-25, BC-19.

योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) उतीर्ण अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.

शारीरिक मापदण्ड: पुरुष के लिए: ऊंचाई-167.5 cm, छाती-76.5 से 81 cm. महिलाओं के लिए: ऊंचाई-154.6 cm

उम्र सीमा: 01/01/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा UR (पुरुष एवं महिला) के लिए 25 वर्ष, BC / EBC (पुरुष) के लिए 27 वर्ष, BC / EBC (महिला) के लिए 28 वर्ष, तथा  SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 30 वर्ष.

चयन प्रक्रिया: सिक्यूरिटी गार्ड पद के चयन हेतु सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) OMR Based परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक जाँच / दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. यहाँ देखें बिहार विधान सभा सुरक्षा गार्ड भर्ती 2024 की पूरी जानकारी.

आवेदन शुल्क: बिहार राज्य के EBC, BC, EWS, तथा UR वर्ग तथा अन्य राज्य के सभी पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए 675 रूपया. बिहार राज्य के SC, ST एवं सभी महिला अभ्यर्थी के लिए 180 रूपया.

Apply Online & Login

Downnload Notification


बिहार विधान सभा सचिवालय डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024

  • विज्ञापन सं: 03/2023
  • पद का नाम: डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कुल रिक्ति: 40 पद
  • वेतनमान: पे स्तर-4: Rs.25,500 – 81,100 + अन्य भत्ता

वैकेंसी डिटेल्स: कुल वैकेंसी 40 है जिसमे से 13 पद महिलाओं के लिए अरक्षित है. UR-11, EWS-04, SC-08, ST-01, EBC-09, BC-07.

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा उतीर्ण तथा कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए. वांछित योग्यता: AICTE / DOEACC से कंप्यूटर सर्टिफिकेट ‘O’ Level अथवा DCA.

उम्र सीमा: 01/08/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा UR (Male) के लिए 37 वर्ष तथा UR (Female) तथा BC/EBC (Male & Female) के लिए 40 वर्ष. SC/ST (Male & Female) के लिए 42 वर्ष.

चयन प्रक्रिया: डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की भर्ती दो चरणों में पूरी की जाएगी. (1). OMR Based प्रारंभिक परीक्षा तथा, (2). हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण जाँच परीक्षा एवं MS Office वर्ड प्रोसेसिंग जाँच.

आवेदन शुल्क:

  • बिहार के BC, EBC, EWS एवं UR वर्ग के पुरुषों के लिए: Rs.600
  • अन्य राज्य के महिला तथा पुरुषों के लिए: Rs.600
  • बिहार राज्य के SC, ST, PH एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: Rs.150

Apply Online & Login

Downnload Notification


बिहार विधान सभा सचिवालय ड्राइवर भर्ती 2024

  • विज्ञापन सं: 04/2023
  • पद का नाम: ड्राईवर
  • कुल रिक्ति: 09 पद
  • वेतनमान: पे लेवल-2: Rs.19,900 – 63,200 + अन्य भत्ता

वैकेंसी डिटेल्स: ड्राईवर पद के लिए कुल रिक्ति पदों की संख्या 09 है जिसमे से 03 बैकलॉग वैकेंसी है. EWS-01, SC-02, EBC-04, BC-02.

योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10th) उतीर्ण तथा वाहन चालन का वैध LMV / HMV लाइसेंस.

उम्र सीमा: 01/08/2023 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए. तथा अधिकतम उम्र सीमा…

  • UR (पुरुष ) – 37 वर्ष.
  • UR (महिला), BC, EBC (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • SC/ST (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया: ड्राईवर का चयन व्यवहारिक जाँच परीक्षा एवं 100 अंको का साक्षात्कार

आवेदन शुल्क: बिहार राज्य मूल निवासी EBC, BC, EWS एवं UR पुरुष तथा राज्य के बाहर के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार के लिए 400 रुपये, बिहार राज्य के SC, ST, तथा सभी वर्ग के महिलाओं के लिए केवल 100 रुपये का आवेदन शुल्क लिए जायेगा.

Apply Online & Login

Downnload Notification


बिहार विधान सभा सचिवालय कार्यालय परिचारी भर्ती 2024

  • विज्ञापन सं: 05/2023
  • पद का नाम: कार्यालय परिचारी (Office Attendant)
  • कुल रिक्ति: 54 पद
  • वेतनमान: वेतन स्तर-1 Rs.18,000 – 56,900 + अन्य भत्ता

वैकेंसी डिटेल्स: कार्यालय परिचारी पद के लिए कुल वैकेंसी 54 है जिसमे से 15 बैकलॉग वैकेंसी है. कुल वैकेंसी में से 35% अर्थात 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है.

योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th) परीक्षा उतीर्ण.

उम्र सीमा: 01/08/2024 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष. अधिकतम उम्र सीमा…

  • UR (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष.
  • UR (महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • BC/EBC (पुरुष एवं महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए: 42 वर्ष.

चयन प्रक्रिया: वैसे तो कार्यालय परिचारी का चयन 100 अंको का साक्षात्कार के माध्यम से लिए जायेगा. लेकिन इस पद के लिए उम्मीदवारों की संख्या 40,000 हजार से अधिक होने पर एक OMR Based प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क:

  • बिहार के UR / BC / EBC / EWS पुरुष के लिए: Rs.400
  • अन्य राज्य के सभी पुरुष महिला के लिए: Rs.400
  • बिहार के SC / ST / PH एवं सभी महिला के लिए: Rs.100

Apply Online & Login

Downnload Notification

 

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024 के अंतर्गत चालक (Driver) ड्राईवर, कार्यालय परिचारी (Office Attendant), डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) तथा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/01/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. बिहार में Sarkari Job के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024
bihar vidhan sabha sachivalaya vacancy 2024