Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BTSC ANM एडमिट कार्ड 2024: Document Verification (DV) के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक उपलब्ध

BTSC ANM Admit Card 2024: बिहार तकनीकी सेवा आयोग, द्वारा विज्ञापन संख्या 07/2022 के अंतर्गत बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. दिनांक 13/01/2024 से 02/02/2024 तक आयोग के अधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम ANM DV हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. BTSC ANM एडमिट कार्ड 2024 एवं Document Vertification की तिथि से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गई है.

 

Latest Update: विज्ञापन संख्या 07/2022 के अंतर्गत Bihar Female Health Worker (ANM) Exam हेतु Objection Raise करने का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. Objection Raise कैसे करना है उसकी भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.

 

BTSC ANM एडमिट कार्ड 2024

बता दें की विज्ञापन संख्या 07/2022 के अंतर्गत ANM के 10709 रिक्त पदों पर आवेदन दिनांक 02/08/2022 से 15/09/2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गया था. इसके बाद फिर से विज्ञापन में संशोधन करते हुए दिनांक 22/9/2023 से 06/10/2023 आवेदन आमंत्रित किया गया था.

प्रथम चरण के Document Verification में उपस्थित अभ्यर्थी में से वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में Experience एवं Higher Qualification का दावा किया है, केवल वैसे अभ्यर्थी का Document Verification दिनांक 20/01/2024 से 02/02/2024 के बिच दो पाली में आयोजित की जाएगी.

  • Date of Document Verification: 20/01/2024 से 02/02/2024
  • Shift: 1st Shift (10 AM to 1.30 PM), 2nd Shift (2.30 PM to 6 PM)
  • Place of Document Verification“बिहार तकनीकी सेवा आयोग, 19, हार्डिग रोड, पटना”

 

BTSC ANM Admit Card Download Link

बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक btsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपने Registration Number तथा Registered Mobile Number तथा Date of  Birth डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालाँकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी से सत्यापन कराना जरुरी है.

क्र.संप्रमाण पत्रों का विवरणकट-ऑफ तिथि
01.10वीं का प्रमाण पत्र———
02.निवास प्रमाण पत्र
03.फोटोयुक्त पहचान पत्र
04.शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र

(i) ANM का प्रमाण पत्र / औपबंधिक प्रमाण पत्र

(ii) ANM के सभी वर्षों का मार्कशीट

01/09/2022
05.Higher Qualification संबंधी प्रमाण पत्र

GNM / B.Sc (Nursing) Basic / Post Basic / M.Sc (Nursing) का प्रमाण पत्र अथवा Provisional प्रमाण पत्र

06.कार्यानुभव संबंधी प्रमाण पत्र

ANM के पद पर बिहार में संविदा के आधार पर सरकारी / गैर सरकारी अस्पतालों में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र.

15/09/2022,

Form में Modification करने वाले अभ्यर्थी के लिए 06/10/2023

07.निबंधन संबंधी प्रमाण पत्र

बिहार परिचारिका निबंधन परिषद् का निबंधन प्रमाण पत्र

08.आरक्षण का दावा संबंधी प्रमाण पत्र

SC / ST / OBC-NCL / EWS का प्रमाण पत्र

09.दिव्यान्गता संबंधी प्रमाण पत्र

केवल PH अभ्यर्थी हेतु.

10.स्वतंत्रा सेनानी के आश्रित का प्रमाण पत्र

वैसे अभ्यर्थी जो स्वतंत्रा सेनानी के आश्रति का दावा करते हैं.

11.Form Modification में Experience / Higher Qualification का दावा करने के बाद कर Application  Print Out———-
12.ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट
13.ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड किया गया फोटोग्राफ की पांच कॉपी

 

Important Links
Download Admit CardClick Here
Recruitment Home PageClick Here
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

 

Bihar ANM Admit Card 2024
Bihar ANM Admit Card 2024

 

BTSC ANM Admit Card 2024 Download एवं Document Verification से सम्बंधित अन्य जानकारी

  • Experience की अवधि की गणना 02/08/2022 तक की जाएगी.
  • Experience सम्बन्धी प्रमाण पत्र का Format विज्ञापन में उपलब्ध है. अभ्यर्थीकों को इसी फॉर्मेट में अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा.
  • Higher Qualification का दावा करने वाले अभ्यर्थी को Higher Qualification का प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा Higher Qualification के लिए अंक नहीं दिए जायेंगे.

बिहार में निकलने वाली सभी सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध कराया जाता है.