Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC 71th Notification 2025: कुल 1250 पदों पर शानदार भर्ती, योग्यता स्नातक, आवेदन शुरू

BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination 2025 का Official Notification आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02/06/2025 से शुरू हो चूका है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2025 है.

  • यह एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा की परीक्षा है.
  • इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न विभागों में राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती हेतु किया जाता है.
  • इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवार को राजपत्रित अधिकारी के रूप में Class-I या Class-II पदों पर नियुक्त किया जाता है,
  • एकीकृत (Integrated) का मतलब होता है की कई विभागों/सेवाओं की भर्तियाँ एक ही परीक्षा से की जाएंगी.
  • यह परीक्षा IAS/UPSC के समकक्ष राज्य स्तरीय वैकल्पिक रास्ता मानी जाती है।

बी.पि.एस.सी एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 1250 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. भर्ती की अधिक जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि निचे दिया गया है. आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरुरी प्राप्त करें.

इन्हें भी देखें:-

BPSC 71th Notification 2025 Overview

Exam Name BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination 2025
Post Name अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्त्ता एवं अन्य
Recruiting Authority Bihar Public Service Commission (BPSC)
Total Vacancy 1250
Eligibility Graduation
Job Category Civil Service Job
Job Location Bihar
Last Date 30/06/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 02/06/2025
Application Last Date 30/06/2025
Fee Payment Last Date 30/06/2025
Exam Date Not Notified

Application Fee

Category Fee Amount
General / All Others Rs.600/-
SC / ST / PWD / All Women (Bihar Only) Rs.150/-
Mode of Payment Online

Post & Category Wise Vacancy Details

 पद एवं विभाग का नाम वेतनमान  कुल पद
सारणी-I (71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा)
01 अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) Level-9 100
02 अवर निबंधक /संयुक्त अवर निबंधक (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग) Level-9 03
03 श्रम अधीक्षक, (श्रम संसाधन विभाग) Level-9 10
04 ईख पदाधिकारी, (गन्ना उद्योग विभाग) Level-9 17
05 राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग Level-7 45
06 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, (पंचायती राज विभाग)  Level-7 22
07 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, (सहकारिता विभाग)  Level-7 502
08 प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी, (अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग)  Level-7 13
09 प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)  Level-6 459
सारणी-II (अन्य)
01 वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार वित्तीय प्रशासन सेवा) वित्त विभाग Level-9 79

Salary

Pay Scale: जैसे की ऊपर देख सकते हैं अलग-अलग पदों के वेतनमान अलग है जैसे की Level-6, Level-7, Level-9 आदि.

Educational Qualification

  1. 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा:- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा समतुल्य परीक्षा उतीर्ण.
  2. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष:- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित अथवा सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि.

Age Limit

Category Min Age Max Age
UR (Male)

21 वर्ष for Post No. 05, 06, 07 & 08.

22 Years for Post No.01, 02, 03, 04 & 09.

37 Years
UR (Female) 40 Years
BC/EBC (Male & Female) 40 Years
SC / ST (Male & Female) 42 Years
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

Structure of Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. साक्षात्कार

एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कुल 150 अंक की होगी. यह परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर योग्य अभ्यर्थी का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को  साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा जो 120 अंको की होगी.

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

BPSC 71th Notification 2025
BPSC 71th Vacancy 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com