Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023: 12199 पदों पर LDC, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी की बहाली शुरू

BSSC Inter Level Vacancy 2023 in Hindi: बिहार कर्मचारी चयन आयोग अर्थात Bihar Staff Selection Commission द्वारा इंटर लेवल के पदों पर बहाली के लिए द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस बहाली के अंतर्गत कुल 11098 LDC, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, फाइलेरिया निरीक्षक एवं सहायक अनुदेशक के रिक्त पदों पर बहाली होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27/09/2023 से शुरू हो रही है. बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे, पदों एवं विभागों के नाम, वेतनमान, शैक्षणिक एवं तकनिकी योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

BSSC Inter Level Latest News: दोस्तों, बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 का ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11/11/2023 से बढ़ाकर अंतिम तिथि दिनांक 11/12/2023 कर दिया गया है तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि को 09/12/2023 तक कर दिया गया है. 

बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023 (BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023)

Recruitment AgencyBihar Staff Selection Commission
Post NameLDC & Others
No. of Vacancies12199
EligibilityIntermediate (12th)
Job LocationBihar
Last Date11/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 27/09/2023
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 09/11/2023 09/12/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 11/11/2023 11/12/2023

Application Fee

  • General / BC / EBC वर्ग के पुरुषों के लिए: Rs.540
  • बिहार राज्य के SC / ST स्थायी निवासी के लिए: Rs.135
  • बिहार राज्य के सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए: Rs.135
  • सभी श्रेणी के दिव्यंगों के लिए: Rs.135
  • बिहार राज्य के बाहर सभी श्रेणी के लिए: Rs.540

आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान किया जायेगा, जैसे Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI आदि. ऑनलाइन भुगतान करने के लिए Payment Gateway दिनांक 27/09/2023 से 09/11/2023 के बिच खुला रहेगा.

Post, Department & No. of Vacancy

क्रं.संपद का नामविभागकुल रिक्ति
01.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC)पथ निर्माण विभाग38
02.मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग340
03.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC) Level-2गृह विभाग (आरक्षी शाखा)19
04.गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला10
05.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC)श्रम संसाधन विभाग20
06.अल्पसंख्यक कल्याण विभाग63
07.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग30
08.निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), श्रम संसाधन विभाग239
09.श्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष)54
10.फाइलेरिया निरीक्षकस्वास्थ्य विभाग69
11.सहायक अनुदेशक (टंकण)मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग07
12.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC)नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग)41
13.राजस्व कर्मचारीराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग3559
14.पंचायत सचिवपंचायती राज विभाग3532
15.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC)पंचायती राज विभाग504
16.खान एवं भूतत्व विभाग58
17.परिवहन विभाग89
18.नगर विकास एवं आवास विभाग2039
19.SC / ST कल्याण विभाग238
20.टंकक सह लिपिकमंत्रिमंडल सचिवालय विभाग04
21.निम्नवर्गीय लिपिक (LDC)पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग12
22. 133
कुल पदों की संख्या11098
ऊपर दिए गए रिक्ति में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक एवं LDC पदों के लिए 1101 वैकेंसी को जोड़ा गया है. अब कुल पदों की संख्या 12199 हो चुकी है.12199

 

Category Wise Vacancy 2023:
UR5503
EWS1201
BC1377
EBC2083
SC1540
ST91
BC (Female)404

यहाँ देखें: BSSC Inter Level Category Wise Vacancy 2023

BSSC Inter Level Salary in-Hand

BSSC इन्टर लेवल भर्ती 2023 के सभी पद Level-2, Level-3 एवं Level-4 के अंतर्गत आते हैं. सैलरी की पूरी जानकारी विस्तार में निचे दी जा रही है.

  • Level-2 (Pay Band-1) 5200-20200 + Grade Pay Rs.1900
  • Level-3 (Pay Band-1) 5200-20200 + Grade Pay Rs.2000
  • Level-3 (Pay Band-1) 5200-20200 + Grade Pay Rs.2400

Qualification for Bihar Inter Level Bharti 2023

निम्नवर्गीय लिपिक:- इंटरमीडिएट (12th) उतीर्ण एवं कंप्यूटर संचालन तथा कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान. अलग-अलग विभागों के लिए हिंदी अथवा अंग्रेजी टाइपिंग में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.

फाइलेरिया निरीक्षक:- इंटरमीडिएट / 10+2 (विज्ञान) उतीर्ण.

राजस्व कर्मचारी:- इंटरमीडिएट / 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण.

पंचायत सचिव:- इंटरमीडिएट (12th) अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण एवं कंप्यूटर पर टंकण तथा MS Office का ज्ञान.

टंकक सह लिपिक:- इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण एवं हिंदी तथा अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान.

Age Limit for Inter Level Post 2023

इंटर लेवल पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/08/2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए. अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार होनी चाहिए.

  • अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए: 37 वर्ष.
  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए: 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं तथा पुरुषों के लिए: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिलाओं तथा पुरुषों के लिए: 42 वर्ष
  •  

Selection Process

बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 के अंतर्गत आने वाले सभी पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

इस परीक्षा का सिलेबस भी हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहाँ पर आप देख पाएंगे, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, क्वालीफाइंग मार्क्स आदि की पूरी जानकारी.

अभी देखें: बिहार इन्टर लेवल परीक्षा सिलेबस 2023

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Vacancy Incresed NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023
बिहार इंटर लेवल वैकेंसी 2023

 

बिहार एसएससी इंटर लेवल वैकेंसी 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

BSSC Inter Level Post Details: यह बहाली निम्नवर्गीय लिपिक (Lower Division Clerk), फाइलेरिया निरीक्षक, सहायक अनुदेशक, राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव के लिए निकाली गई है. यह सभी पद Pay Band-1 (Rs.5200-20200) के अंतर्गत आते हैं. यह सभी पद बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए निकाली गई है जिसमे कुल पदों की संख्या 11098 बताई गई है. इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी ऊपर बताई गई है.

चयन प्रक्रिया: बिहार एसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2023 का चयन Objective Type प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. बता दें की 40 हजार से अधिक आवेदन फॉर्म प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा एक से ज्यादा चरणों में आयोजित की जा सकती है. कुल वैकेंसी के 5 गुण उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में पास करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा का विषय क्या होगा, प्रश्नों की संख्या कितनी होगी, सिलेबस क्या होगा आदि की पूरी जानकारी Bihar Sarkari Naukri पर मिल जाएगी.

क्वालीफाइंग मार्क्स: लिखित परीक्षा में अलग-अलग वर्गों के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स निम्नलिखित है.

  • सामान्य वर्ग के लिए: 40%
  • पिछड़ा वर्ग के लिए: 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए: 34%
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए: 32%
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 32%
  • सभी वर्गों के दिव्यंगों के लिए: 32%

आशा करते हैं की BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी. बिहार में सरकारी नौकरी की सभी नई जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यहाँ देखें: बिहार में सरकारी नौकरी 2023

 

FAQ About BSSC Inter Level Vacancy 2023 in Hindi

What is the salary of inter level in Bihar?

Salary of Inter Level Post in Bihar is Rs.5200-20200 + Different Grade Pay

बीएसएससी इंटर लेवल क्या है?

यह एक इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा है जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाति है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) है.

बीएसएससी इंटर लेवल वेकेंसी 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

BSSC Inter Level Bharti 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम उम्र सीमा UR (Male) के लिए 37 वर्ष, UR (Female) एवं BC/EBC (Male & Female) के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST (Male & Female) के लिए 42 वर्ष है.