बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 | बीएसएफ में 247 पदों पर पुरुषों एवं महिलाओं की भर्ती 2023

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023: Border Security Force (BSF) में Communication Set-Up 2023 के लिए Head Constable (RO/RM) की भर्ती के लिए Official Notification जारी किया गया है. यदि आप एक महिला हैं एवं बीएसएफ में महिलाओं की भर्ती के बारे में जानना चाह रहें हैं तो, बता दें की यह वैकेंसी पुरुष एवं महिलाओं दोनों के लिए खुली है. इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार Head Constable पद पर दिनांक 22 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 के बिच ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

BSF Head Constable RO/RM Bharti 2023
BSF Head Constable RO/RM Bharti 2023

Border Security Force (BSF)

Head Constable (RO/RM) in BSF

www.biharsarkarinaukri.com

BSF Head Constable Bharti 2023 Summary

Organization Border Security Force (BSF)
Post Name Head Constable (RO/RM)
No. of Vacancies 247
Salary Rs.25500-81100
Eligibility 10th/ 12th
Job Type Permanent
Job Category Defence Jobs
Job Location All India
Last Date 12/05/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 22/04/2023
  • Application Last Date : 12/05/2023

Application Fee

  • UR / OBC / EWS : Rs.100
  • SC / ST / Female : Rs.0
  • Mode of Payment : Online

Total Vacancy

247

बीएसएफ हेड कांस्टेबल वैकेंसी 2023 डिटेल्स

पद का नाम वैकेंसी
Head Constable (Radio Operator) 217
Head Constable (Radio Mechanic) 30

बीएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन प्रति माह

BSF में हेड कांस्टेबल को प्रति माह मिलने वाले वेतन Pay Scale, Pay Matrix Level-4 7th CPC के अनुसार दिए जाता है. इसके अलवा Central Govt Employee के लिए Other Allowances भी Admissible है.

  • Pay Scale: Pay Matrix Level-4 (Rs.25500-81100) As Per 7th CPC + Other Allowances.

BSF Head Constable (RO/RM) 2023 Qualification in Hindi

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय में कुल 60% अंको के साथ 12th पास (10+2 Pattern) पास होनी चाहिए.

अथवा

  • 2 वर्ष के ITI Diploma के साथ मैट्रिक (10th) पास होना चाहिए.

Age Limit (as on 12/05/2023)

  • HC पद के लिए Age Limit 12/05/2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बिच होना चाहिए.
  • Age Relaxation: SC / ST / OBC एवं अन्य Special Category के लिए उम्र सीमा में Government Order के अनुसार छुट मिलेगी.

बीएसएफ हेड कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डिटेल्स

Physical Standard Test (PST) एवं Physical Efficiency Test (PET) की पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध करा दी जाएगी. क्योंकि, BSF द्वारा अभी तक इस पद के लिए Detailed Notification जारी नहीं किया गया है इस लिए, आपको बता दें की, जैसे हीं नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा.

महिला के लिए बीएसएफ भर्ती 2023: इस पद पर महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. उनके लिए भी फिजिकल टेस्ट डिटेल्स उपलब्ध करायी जाएगी.

Documents for Online Form & Important Information

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी 24/04/2023 बाद उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके साथ ही इस भर्ती से सम्बंधित अन्य Important Information भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

Important Links

Apply Online Link Active: 22/04/2023
Applicant Login Click to Login
Download Notification  Short Notification (PDF)
Official Website Click Here

Leave a Comment