Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSFCSCL Recruitment 2023: बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कारपोरेशन में विधि पदाधिकारी की बहाली

BSFCSCL Law Officer (विधि पदाधिकारी) Recruitment 2023

Bihar State Food and Civil Supplies Corporation Limited द्वारा विधि पदाधिकारी (Law Officer) की बहाली निकाली गयी है. यह एक संविधा आधारित (Contract Based) जॉब है जिसकी अवधि शुरुआत में एक वर्ष की होगी. कार्य संतोषजनक पाए जाने पर Contract Period की अवधि बढाई जा सकती है. विधि पदाधिकारी पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट से सम्बंधित पूरी जानकारी जी दी जा रही है.

Bihar State Food and Civil Supplies Corporation Limited

Law Officer Jobs in Bihar

www.biharsarkarinaukri.com

Summary 2023
OrganizationBSFCSCL
Post Nameविधि पदाधिकारी
No. of Vacancies01
SalaryRs.50,000 महीना
Eligibilityविधि स्नातक
Job Typeसंविधा आधारित
Contract Period1 वर्ष
Job LocationBihar
Job CategoryOfficer Job
Advertisement No.03:02:17:01:2023: 2789
Last Date15/04/2023
Important Dates
  • Application Start Date : Started
  • Application Last Date : 15/04/2023
Application Fee
  • कोई आवेदन शुल्क नहीं
Total Vacancy
01
Post Name & Vacancy
Post NameVacancy
विधि पदाधिकारीसामान्य-01
Salary for Law Officer Post
  • Rs.50,000 प्रति माह
  • इसके अलावा कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा.
Educational Qualifications
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से Minimum 60% अंको के साथ विधि स्नातक (Law Graduate) की डिग्री.
  • अभ्यर्थी को MS Office एवं Internet का ज्ञान होना चाहिए.

कार्य अनुभव:-

  1. State Govt / Central Govt के अलग-अलग विभाग / निगम / बोर्ड में Post Qualification विधि सम्बन्धी कार्य करने का 5 वर्षों का अनुभव, जिसमे आपूर्ति विभाग में 3 वर्षों का विधि कार्य का अनुभव.
  2. जो अभ्यर्थी को Arbitration Act सम्बन्धी अतिरिक्त कार्य का अनुभव रखते है तथा जो अभ्यर्थी State Bar Council में Registered हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
Age Limit (as on 00/00/0000)
  • अधिकतम उम्र सीमा: 40 वर्ष
भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
  • यह एक Contract Based Job है जिसकी अवधि एक वर्ष की है. कार्य संतोषजनक रहने पर Contract Period अगले एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • Contract Period बढ़ाये जाने की स्थिति में मानदेय (Salary) में 10% की वृद्धि की जाएगी.
  • इस पद के लिए Offline फॉर्म भरे जायेंगे एवं फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है.
  • अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जायेगा. Educational Qualification के आधार पर 25 अंक एवं Interview के आधार पर 75 अंक दिए जायेंगे.
  • जिन अभ्यर्थियों ने विधि स्नातक की डिग्री 60% से अधिक अंको से साथ पास किया है उन्हें 15 अंक दिए जायेंगे तथा जिन्होंने 80% से अधिक अंको से पास किया है उन्हें 25 अंक दिए जायेगें.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
  • BSFCSCL विधि पदाधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा जायेगा.
  • इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए Application Form Download लिंक से फॉर्म डाउनलोड करें तथा फॉर्म को अच्छी तरह भर लें.
  • भरे हुए विहित आवेदन फॉर्म को Self Attested फोटोकॉपी के साथ निचे दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दें.
  • अभ्यर्थी Corporation के कार्यालय में जाकर हाथों-हाथ आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि 15/04/2023 शाम 5 बजे तक निचे बताये गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.

फॉर्म भेजने का पता:

  • प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट फ़ूड एन्ड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिo, खाद्य भवन, दारोगा राय पथ, आर ब्लाक, रोड न. 02, पटना 800001
Important Links
Download NotificationDownload Notification (PDF)
Download Application FormDownload Now
Official WebsiteClick Here

 

BSFCSCL-Recruitment-2023
BSFCSCL-Recruitment-2023

Leave a Comment