BTSC Nursing Tutor Eligibility Criteria 2025: यदि आप नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो BTSC Nursing Tutor Bharti 2025 आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। लेकिन आवेदन करने से पहले यह जानना बेहद ज़रूरी है कि इस पद के लिए आवश्यक Eligibility Criteria यानी पात्रता शर्तें क्या हैं। क्या आपकी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और अन्य आवश्यक मापदंड इस भर्ती के अनुरूप हैं? इस लेख में हम BTSC Nursing Tutor पद से जुड़ी सभी पात्रता शर्तों की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे ताकि आप यह समझ सकें की आप इस पद के लिए पत्र हैं या नहीं। लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, इससे आपको पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी मिल जाएगी. पात्रता मापदंड जानने से पहले इस भर्ती की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ताकि हमें यह समझ में आ सके की हम किस भर्ती की बात कर रहे हैं.
BTSC Nursing Tutor भर्ती 2025 – संक्षिप्त जानकारी
पद का नाम | ट्यूटर (नर्सिंग) |
विभाग का नाम | बिहार स्वास्थ्य विभाग, बिहार |
भर्ती एजेंसी | बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) |
कुल रिक्तियां | 498 |
विज्ञापन संख्या | 24/2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 4 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 1 अगस्त 2025 |
BTSC Nursing Tutor Eligibility Criteria 2025 – पूरी जानकारी हिंदी में
जैसा की हमने बताया बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 498 पदों पर ट्यूटर (नर्सिंग) की बहाली निकाली गई है. अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र से हैं और लंबे समय से एक स्थाई सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे इस पद के लिए पात्रता मापदंड के बारे में जानना बेहद जरूरी है. बहुत सारे उम्मीदवार जल्दबाजी में अथवा पात्रता मापदंड की आधी-अधूरी जानकारी के साथ आवेदन तो कर देते हैं लेकिन बाद में उनका आवेदन रद्द हो जाता है. आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए हमने इस लेख में Eligibility Criteria की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है. यदि अपने इस लेख को अच्छी तरह पढ़ लिया तो पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं और जाना नहीं पड़ेगा. ये सारी जानकारी हमें हिंदी में उपलब्ध कराई है. तो आवेदन करने से पहले इस जरूर पढ़ें.

राष्ट्रीयता और निवास (Nationality & Domicile)
BTSC ट्यूटर (नर्सिंग) भर्ती 2025 के लिए कोई भी भारतीय नागरिक (Indian Citizen) आवेदन कर सकता है. चाहे वो महिला अथवा पुरुष अभ्यर्थी हो, भारत के किसी भी राज्य का हो, इस पद के लिए आवेदन कर सकता है. यदि आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप इस पद के लिए योग्य नहीं हैं. यदि आप बिहार के निवासी हैं एवं अरक्षित वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा. लेकिन अन्य राज्यों के अभ्यर्थी को चाहे वो किसी भी वर्ग से सम्बन्ध रखता हो, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा.
BTSC Nursing Tutor Eligibility Criteria 2025 – शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
1. आवश्यक योग्यता (Qualification):-
उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक डिग्री/कोर्स होना चाहिए:
-
M.Sc. Nursing
या -
B.Sc. Nursing (Basic या Post Basic)
या -
D.N.E.A (Diploma in Nursing Education and Administration)
ये कोर्स Indian Nursing Council (INC), नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
2. अनुभव (Work Experience):
-
उपरोक्त कोर्स के साथ कम से कम 2 वर्षों का व्यावसायिक अनुभव होना चाहिए।
-
अनुभव का प्रमाण पत्र भी जरूरी है।
3. यदि डिग्री बिहार से बाहर के संस्थान से है?
अगर आपने उपरोक्त कोर्स बिहार राज्य से बाहर के किसी संस्थान से किया है, तो आपको Indian Nursing Council (INC), नई दिल्ली से Suitability Certificate (उपयुक्तता प्रमाणपत्र) लेना अनिवार्य होगा।
4. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन (Registration):
सभी उम्मीदवारों को बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना में पंजीकृत (Registered) होना जरूरी है।
📌 महत्वपूर्ण नोट (Note):
बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली 2024 के अनुसार बिहार के बाहर से नर्सिंग कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- INC से Suitability Certificate
- BNRC (बिहार परिचारिका निबंधन परिषद) से Registration
⚖️ अंतरिम आदेश के अनुसार छूट (Interim Order Relaxation):
यदि कोई अभ्यर्थी ये शर्तें पूरी नहीं करते हैं (जैसे – Suitability Certificate या Bihar Nursing Registration),
तब भी वो आवेदन कर सकता हैं। लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों का अंतिम रिजल्ट तब ही जारी होगा, जब संबंधित कोर्ट केस (समादेश याचिका सं-7821/2025) का निर्णय आएगा।

BTSC Nursing Tutor Eligibility Criteria 2025 – आयु सीमा (Age Limit)
(i) आयु सीमा:-
01/08/2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए.
- अनारक्षित वर्ग (UR) – 37 वर्ष.
- अनारक्षित महिला (UR Female) – 40 वर्ष.
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) – 40 वर्ष.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष / महिला) – 42 वर्ष.
👉 10वीं अथवा समतुल्य प्रमाण पत्र पर अंकित जन्मतिथि हीं मान्य होगी.
(ii) दिव्यांगो के लिए आयु सीमा में छुट:-
दिव्यांगो (PH) को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षो की छुट दी जाएगी.
(iii) सरकारी सेवकों के लिए आयु सीमा में छुट:-
बिहार सरकार के नियमित रूप से नियुक्त सरकारी सेवक जो 3 वर्षों की लगातार सेवा पूर्ण कर चूका हैं, उन्हें उच्चतर वेतनमान की सेवा में जाने के लिए आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्षों की छुट दी जाएगी.
(iv) संविदा पर कार्यरत नर्सिंग ट्यूटर के लिए आयु में छूट:-
किसे लाभ मिलेगा? 👉ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बिहार राज्य के भीतर किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी (जैसे केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थान आदि) से मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान में संविदा (Contract) पर ट्यूटर के रूप में कार्य किया है, उन्हें आयु सीमा में छुट मिलेगी.
क्या लाभ मिलेगा? 👉इन उम्मीदवारों को उनके संविदा कार्य की अवधि के बराबर (जितने साल काम किया उतने साल) अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आंशिक कार्यकाल (6 महीने, 8 महीने आदि) को भी गणना में शामिल किया जाएगा।
कट-ऑफ तिथि: 👉छुट के लिए उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी.
क्या होगी शर्तें: 👉उन्हें इन शर्तों पर आयु सीमा में छुट का लाभ मिलेगा यदि (1). उनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर बिहार सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार हुई हो, (2). उनकी नियुक्ति स्वीकृत पद के विरुद्ध हुई हो तथा (3). सक्षम प्राधिकार (जैसे स्वास्थ्य विभाग आदि) द्वारा वैध चयन प्रक्रिया से की गई हो।
इस तरह के मामलों में बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे।
(iv) पुराने विज्ञापन से संबंधित उम्र छूट:-
- वर्ष 2022 में जब ट्यूटर पद के लिए विज्ञापन संख्या 01/2022 जारी हुआ था, तो उसमें उम्र की गणना 01/08/2021 से की गई थी।
- इसलिए ऐसे उम्मीदवार, जो 01/08/2021 से लेकर 01/08/2025 के बीच अधिकतम उम्र सीमा के भीतर आते हैं (या इसी अवधि में अधिकतम उम्र पूरी कर चुके हैं), वे भी इस नई भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी अन्य योग्यताएँ पूरी हों।
(v) संविदा कर्मियों के लिए उम्र में छूट:
-
जो उम्मीदवार पहले से किसी नर्सिंग संस्थान में संविदा (Contract) पर ट्यूटर पद पर कार्यरत हैं,
उन्हें उनके संविदा कार्यकाल (जितने वर्ष काम किया है) के बराबर अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। -
लेकिन यह छूट सिर्फ उसी पद (ट्यूटर) के लिए मान्य होगी, जिस पर वे संविदा में कार्यरत हैं।
(vi) एक ही छूट का लाभ मिलेगा:
किसी अभ्यर्थी को उपरोक्त कंडिका (ii), (iii), (iv), (v) एवं (vi) में से कोई एक छुट अधिकतम आयु सीमा में देय होगा.
निष्कर्ष (Conclusion):-
इस लेख में हमने BTSC Nursing Tutor भर्ती 2025 के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) की पूरी जानकारी दी है। इसमें शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification), कार्य अनुभव (Experience), आयु सीमा (Age Limit), नर्सिंग रजिस्ट्रेशन, बिहार के बाहर के संस्थानों से डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष शर्तें, संविदा कर्मियों को मिलने वाली छूट, और पुराने विज्ञापन से जुड़े आयु सीमा नियम जैसी सभी जरूरी बातें अच्छी तरह समझाई गयी है.
👉 इस लेख को तैयार करने का हमारा यह उद्देश्य है कि आप आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की सही तरह से जांच कर सकें, जरूरी शर्तों को अच्छी तरह समझ सकें.
📌 सुझाव:
-
आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही और स्पष्ट रूप से अपलोड करें।
-
अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।
यह भर्ती न सिर्फ एक सरकारी नौकरी पाने का मौका है, बल्कि आपके नर्सिंग करियर को स्थिरता और सम्मान भी दिला सकती है। इसलिए अच्छी तरह से तैयारी करें और इस मौके को जाने न दें।
