Indian Army Agniveer Answer Key 2025: भारतीय सेना द्वारा आयोजित Common Entrance Exam (CEE) 2025-26 की उत्तर कुंजी जल्द हीं रिलीज़ होने वाली है. बता दें की सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 2025-26 का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन किया गया था. यह एक Provisional Answer Key होगा. आंसर की में कोई उत्तर गलत है या विवादित है तो अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया जाएगा। यह परीक्षा Agniveer (GD), Agniveer Tradesmen / Agniveer (Tech), Clerk, Havildar जैसे पदों के लिए आयोजित की गई थी. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Answer Key कब Release होगा, PDF डाउनलोड कैसे करें तथा आपत्ति दर्ज कैसे होगा.
Indian Army Agniveer Answer Key 2025 Overview
परीक्षा नाम | इंडियन आर्मी अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 2025 |
भर्ती अथॉरिटी | इंडियन आर्मी |
ऑनलाइन परीक्षा तिथि | 30 जून से 10 जुलाई 2025 |
आंसर की जारी होने की तिथि | जल्द होगा जारी |
पद का नाम | अग्निवीर (जीडी), ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन |
Indian Army Agniveer Answer Key 2025 Release Date: कब आएगा उत्तर कुंजी
अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 2025 ख़त्म होते हीं युवाओं द्वारा इन्टरनेट पर इस परीक्षा का आंसर की सर्च किया जा रहा है. यह एक ऑनलाइन परीक्षा थी जो 10 जुलाई 2025 को हीं ख़त्म हुई है. परीक्षा के ख़त्म बाद अभ्यर्थी अब आंसर की देखना चाहते हैं. हालाँकि, भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर परीक्षा का उत्तर कुंजी को लेकर अभी तक कोई सुचना जारी नहीं किया गया है. यह बस एक अनुमान लगाया जा रहा है की Agniveer CEE 2025 का Answer Key 7 से 10 दिनों में जारी कर दिया जाएगा. Answer Key जारी होने की सुचना जैसे हीं हमें मिलती है आपको तुरंत अपडेट कर दिया जाएग. आप अपनी तरफ से इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर समय-समय पर अपडेट देख सकते हैं.
अग्निवीर आंसर की कैसे चेक करें?
अग्निवीर का आंसर की अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आईडी की मदद से चेक कर सकते हैं. सबसे पहले अभ्यर्थी को इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर “Agniveer CEE Answer Key 2025” जैसे कुछ लिंक उपलब्ध होगा. यह आपको “What’s New” या Recruitment/Latest Updates सेक्शन में मिल सकता है. लिंक मिलने के बाद अपने User Id से वेबसाइट पर लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद उत्तर कुंजी देख सकते हैं.
Indian Army Agniveer Answer Key 2025 Pdf Download: सभी शिफ्ट की आंसर की PDF डाउनलोड करें
Common Entrance Exam (CEE) का उत्तर कुंजी PDF में डाउनलोड होगा. परीक्षा का Answer Sheet भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आईडी की मदद से GD, Technical, Tradesman, Clerk/SKT आदि सभी पदों का उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगा Answer Key पर आपत्ति दर्ज
अभ्यर्थियों को बता दें की यह एक अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) होगा. यदि Provisional Answer Key आसन शब्दों में बताएं तो यह है एक अस्थायी या प्रारंभिक उत्तर कुंजी होती है जो परीक्षा के बाद पहले चरण में जारी की जाती है. यह इसलिए जारी किया जाता है की यदि कोई उत्तर में गलती हो तो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज (Objection) कर सकें। इससे अभ्यर्थियों को अपना उत्तर जांचने का मौका मिल जाता है तथा पारदर्शिता भी बना रहता है ताकि फाइनल उत्तर कुंजी से पहले सुधार किया जा सके. अनुमान लगाया जाता है की Provisional Answer Key Release होने के 2 से 4 दिनों के भीतर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
Important Links
Applicant Login | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page |
