दोस्तों, यदि आप भारत में सरकारी नौकरी तलाश करते हैं एवं भारत में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है, यह जानना चाहते हैं तो, यह पोस्ट आपको वो सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा जिसकी आपको तलाश है. जी हाँ, दोस्तों इस आर्टिकल में हम India में निकलने वाली Top Government Jobs की बात करेंगे. टॉप गवर्नमेंट जॉब्स से हमारा मतलब है की वो सभी बड़ी-बड़ी जॉब्स जिसका सर्च गूगल में ज्यादा होता है. ये सभी जॉब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जाती है.
If you are looking for Latest Govt Jobs in India 2023 for Graduate, 12th Pass or 10th Pass, you will find here easily. Here, you can see the Collection of All Govt Jobs Notifications issued by Central Govt or State Govt Recruiting Agency. Along with the Notification Link, There will be a Direct Link to Fill Online Form.
भारत में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है
भारत में अभी कौन-कौन सी बहाली आई हुई है, कौन सी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू है, अधिकारिक नोटिफिकेशन तथा अप्लाई ऑनलाइन लिंक यहाँ उपलब्ध है. यदि यह बात करें की यहाँ पर कौन-कौन सी भर्ती की इनफार्मेशन उपलब्ध कराइ जाएगी, तो बता दें की इंडिया में बहुत सारी भर्ती एजेंसी हैं जिनमे से कुछ का नाम बताएं तो हैं SSC, BPSC, RRB, UPSC तथा और Central Govt एवं State Govt की एजेंसी. तो निचे अब देखते हैं भारत में आई इन बहाली के बारे में.
PGCIL Junior Technician Recruitment 2023
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा Junior Technician Trainee पदों की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है. विज्ञापन संख्या CC/12/2023 के अनुसार रूचि रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 22/11/2023 से आवेदन के अंतिम तिथि 12/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यह भर्ती कुल 203 जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) पदों के लिए ली जायेगी. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले Official Notification अवश्य पढ़ें.
पदों ने नाम:
- Junior Technician Trainee (Electrician)
योग्यता: इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. बीई/बी.टेक/डिप्लोमा उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार इसके पात्र नही हैं.
उम्र सीमा: 12/12/2023 को आवेदक का अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए. आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
आवेदन शुल्क: Gen / OBC/ EWS वर्ग के अभ्यर्थी को 200 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. SC / ST / Exs वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नही देने होंगे.
IB ACIO Recruitment 2023
Ministry of Home Affairs के Intelligence Bureau के तरफ से IB ACIO II/Executive में 995 रिक्त पदों पर नई बहाली आई गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25/11/2023 से अंतिम तिथि 15/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए पदों की संख्या भिन्न भिन्न हैं. इसका Official Notification आधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दी गई है. आवेदन करने से पहले एक बार सरकारी अधिसूचना अवश्य पढ़ें.
पदों के नाम:
- IB ACIO II / Executive (995)
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
उम्र सीमा: आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए. उम्र में छुट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
आवेदन शुल्क: General/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 450 रूपये, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये तथा All Category Female के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
- Apply Online – Link Activate Soon
- Download Notification
OSSC Recruitment 2023
ओडिशा SCC द्वारा ग्रुप C पोस्ट के लिए 124 पदों पर बहाली निकाली गई है. ग्रुप C में Junior Stenographer, Junior Grade Typist, Junior Typist, Junior Clerk-cum-Typist, Typist-cum-Copyist and Data Entry Operator जैसे अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आमंत्रित की गई है. योग्य अभ्यर्थी 18/11/2023 से अंतीम तिथि 17/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
पदों के नाम:
- Junior Stenographer
- Junior Grade Stenographer
- Junior Grade Typist
- Junior Typist
- Junior Clerk-cum-Typist
- Typist-cum-Copyist
- Data Entry Operator
योग्यता: सभी पदों के लिए योग्यताएं भिन्न-भिन्न है, आवेदक को ओडिशा द्वारा आयोजित +2 कला/विज्ञान/वाणिज्य परीक्षा या कंप्यूटर में बुनियादी जैसे ज्ञान होना चाहिए.
उम्र सीमा: हर अलग अलग पदों के लिए उम्र सीमा भिन्न है, 01 जनवरी 2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जा रहा है.
India Post Recruitment 2023
Department of Posts Ministry of Communications Government of India के तरफ से PA, SA, Postman, Mail Guard, Multi Tasking Staff पदों की नई बहाली आई है. नोटिफिकेशन इसके Official Website पर उपल्ब करा दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के आरंभिक तिथि 10/11/2023 से अंतिम तिथि 09/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों आवेदन करने से पहले एक बार Official Notification जरुर पढ़ें.
पदों के नाम:
- Postal Assistant
- Sorting Assistant
- Postman
- Mail Guard
- Multi Tasking Staff
योग्यता:
- Postal Assistant: (1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (2) कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए
- Sorting Assistant: (1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (2) कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- Postman: (1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए (2) 10वीं कक्षा में किसी एक विषय के रूप में संबंधित डाक सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए (3) कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
- Mail Guard: (1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए (2) 10वीं कक्षा में किसी एक विषय के रूप में संबंधित डाक सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए (3) कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- Multi Tasking Staff: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए
उम्र सीमा: अंतिम तिथि के अनुसार सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:
- General/Others श्रेणियाँ वाले उम्मीदवार को 100 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
- SC/ST/PwBD/EWS श्रेणियाँ वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नही देना है.
Delhi High Court Judicial Services Recruitment 2023
दिल्ली हाई कोर्ट (DHC) द्वारा 53 पदों पर न्यायिक सेवा पद की भर्ती परीक्षा के लिए Official Notification जारी कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार 07 नवम्बर 2023 से लेकर 22 नवम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 10/12/2023 है. आवेदन करने से पहले एक बार सरकारी अधिसूचना अवश्य पढ़ें. पहला स्टेज में मुख्य (लिखित) परीक्षा ली जाएगी जिसमे 25% नकारात्मक अंक भी रहेगा एवं दुसरे स्टेज में मेंस परीक्षा एवं वाइवा-वॉयस परीक्षा ली जायेगी.
वैकेंसी डिटेल्स: दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के अंतर्गत 53 पदों की बहाली की जाएगी. जिसमे जेनरल कैटेगरी के लिए 34 पद, SC के लिए 05 पद एवं ST के लिए 14 पद है.
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा: 01 जनवरी 2023 के अनुसार आवेदक का अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: General उम्मीदवार को 1500 रुपया एवं SC / ST / PH उम्मीदवार को 400 रूपये की आवेदन शुल्क ली जाएगी.
AAI Junior Executives Recruitment 2023
दोस्तों, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा Air Traffic Control विभाग में Junior Executive की नई बहाली आई है. इसका Notification अधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दी गई है. यह बहाली 496 पदों पर लिया जायेगा इसमें आवेदन करने की आरंभिक तिथि 01/11/2023 है जो 30/11/2023 तक आवेदन किया जायेगा.
पदों के नाम:
- Junior Executive (Air Traffic Control)
योग्यता: भौतिक विज्ञान एवं गणित से स्नातक पास या B.E/B.Tech (भौतिक/गणित से)
उम्र सीमा: 30/11/2023 के अनुसार अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: General / OBC / EWS श्रेणियाँ वाले उम्मीदवार को 1000 रूपये एवं SC / ST तथा All Category Female उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नही देने होंगे.
SSB Constable Sports Quota Recruitment 2023
दोस्तों, यदि आप खेल कूद के क्षेत्र से है तथा सरकारी नौकरी करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा खेल कोटा के अंतर्गत 272 पदों पर कांस्टेबल की बहाली निकली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इन पदों में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 21/10/2023 है तथा फॉर्म भरने की करने का अंतिम तिथि दिनांक 20/11/2023 है.
पद का नाम:
- Constable (GD)
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या इसके समक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा: कांस्टेबल में आवेदन करने के लिए 20/09/2023 के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम उम्र (अधिकतम आयु) 23 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: UR/ EWS/ OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखे गए है वही SC/ ST/ All Female कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नही लिए जा रहा है.
सैलरी: SSB Constable (GD) Sports Quota Group C के लिए मासिक वेतन Pay matrix Level-3 के अनुसार 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये तक दिए जायेंगे, इसके अलावा अन्य सभी भत्ते भी दिए जायेंगे.
AIIMS Bhopal Various Post Recruitment 2023
दोस्तों यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल द्वारा 357 पदों पर Non Teaching Post के लिए Hospital Attendant, Lab Attendant, Pharmacist, Wireman जैसे अन्य अलग – अलग पदों की नई बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27/11/2023 से लेकर 20/11/2023 तक किया जायेगा.
पदों के नाम :
- Hospital Attendant Grade III
- Lab Attendant Gr. II
- Medical Record Technician
- Pharmacist Grade II
- Wireman
- Sanitary Inspector Grade II
- Plumber
- Modellar (Artist)
- Cashier
- Operator (E&M)/ Lift Operator
- Junior Medical Record Officer (Receptionist)
- Manifold Technician (Gas Steward)
- Electrician
- Mechanic (Air Conditioning & Refrigeration)
- Dark Room Assistant
- Assistant Laundry Supervisor
- Dispensing Attendants
- Mechanic (E&M)
- Library Attendant Grade II
- Gas/ Pump Mechanic
- Lineman (Electrical)
- Tailor Grade III
- Lab Technician
- Pharma Chemist/ Chemical Examiner
- Coding Clerk
- Manifold Room Attendant
महत्वपूर्ण तिथि: सभी पदों के लिए 27/10/2023 से लेकर 20/11/2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा एवं 20 नवम्बर तक आवेदन फ़ीस जमा कर पाएंगे.
योग्यता: सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं है, जैसे Hospital Attendant Grade III के लिए 10 पास, Lab Attendant Gr. II के लिए साइंस से इंटर पास, Medical Record Technician के लिए स्नातक एवं साइंस से इंटर पास, Pharmacist Grade II के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा अन्य सभी पदों की जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा: 20/11/2023 के अनुसार आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 27 वर्ष, 30 वर्ष, 35 वर्ष, 40 वर्ष यह सभी उम्र सीमा पोस्ट के अनुसार देखा जायेगा.
आवेदन शुल्क: General/ OBC/ EWS आवेदक के लिए 1200 रूपये एवं SC/ ST/ PwBD आवेदक के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क लिए जा रहा है जो ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान किया जायेगा.
Assam Rifles Group-B & C Post Recruitment 2023
असम राइफल्स सिलोंग द्वारा 161 ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी पदों पर बहाली के नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पदों के चयन के लिए Assam Rifles Teachnical and Tradesmen Recruitment Rally 2024 का आयोजन किया जायेगा. इन पदों पर आवेदन दिनांक 21/10/2023 से 19/11/2023 के बिच किया जायेगा.
पदों के नाम:
- Trade – Religious Teacher
- Trade – Lineman Field
- Trade – Recovery Vehicle Mechanic
- Trade – Bridge & Road
- Trade – Electrical & Mechanical
- Trade – Draughtsman
- Trade – Plumber
- Trade – Surveyor ITI
- Trade – X-Ray Assistant
महत्वपूर्ण तिथि: बता दें की, रैली की संभावित तिथि 18/12/2023 है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारभ तिथि दिनांक 21/10/2023 है तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18/12/2023.
योग्यता: ऊपर बताये गए सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग है, जैसे इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, आईटीआई, मैट्रिकुलेशन आदि.
उम्र सीमा: 01/08/2023 को आवेदन की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष, 25 वर्ष, 28 वर्ष तथा 30 वर्ष अलग-अलग पदों के लिए होनी चाहिए.
RCF Apprentice Recruitment 2023
राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा 3 अलग-अलग प्रकार के Apprentice पदों के लिए बहाली निकाली गई है. पदों के नाम हैं Graduate Apprentice, Technical Apprentice तथा Trade Apprentice. कुल पदों की संख्या 408 है. 24 October 2023 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 07/11/2023 है.
पदों के नाम:
- Graduate Apprentice – 157
- Technical Apprentices – 115
- Trade Apprentice – 136
योग्यता & उम्र सीमा: Graduate Apprentice के लिए B.Com, Technical Apprentice पद के लिए Engineering Diploma (3 Years) तथा Trade Apprentice के लिए 10+2 अथवा B.Sc डिग्री. इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: कोई भी आवेदन शुल्क नहीं.
RCRB Various Post Recruitment 2023
Rajasthan Cooperative Recruitment Board, Jaipur द्वारा 684 अलग-अलग पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुछ पदों के नाम जैसे Banking Assistant, Manager, Jr. Accountant तथा अन्य पद आदि. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/10/2023 से शुरू हो चूका है तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17/11/2023 है.
पदों के नाम:
- Banking Assistant – 540 Posts
- Manager – 89 Posts
- Junior Accountant – 11 Posts
- Junior Assistant – 12 Posts
- Senior Manager – 01 Posts
- Computer Programmer – 05 Posts
- Account Officer – 02 Posts
- Animal Nutrition Officer – 01 Posts
- Programmer – 01
- Asst Manager (General) – 04
- Asst Manager (Quality Control) – 11
- Operator (Animal Nutrition) – 03
- Fitter – 02
- Informatic Assistant – 02
योग्यता एवं उम्र सीमा: ऊपर दिए गए सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. Govt Rule के अनुसार उम्र सीमा में छुट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: UR / OBC / EWS के लिए Rs.600, SC / ST / PH के लिए Rs.400. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
RSPCB Law Officer, JSO, JEE Recruitment 2023
यह बहाली Rajasthan State Pollution Control Board (RSPCB) की तरफ से आई है Law Officer, Junior Scientific Officer तथा Junior Environment Engineer के लिए. इस भर्ती के अंतर्गत कुल पदों की संख्या 114 है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/10/2023 से शुरू होकर 17/11/2023 तक चलेगी.
- Recruiting Agency: RSPCB
- Post Name: Low Officer, JSO, JEE
- No. of Vacancies: 144
- Last Date: 17/11/2023
योग्यता: Law Officer के लिए न्यूनतम योग्यता LLB एवं 3 वर्षों का अनुभव. JSO के लिए M.Sc (1st Class) after B.Sc / B.Sc in any Discipline. Junior Environment Engineer के लिए B.Tech / B.Ed Degree के बाद Biotechnology / Chemical / Civil में M.Tech / M.E की Degreee.
उम्र सीमा: 01/01/2024 को 18 से 40 वर्ष. उम्र सीमा में छुट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
UPSSSC Stenographer Recruitment 2023
यह बहाली उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के तरफ से निकाली गई है. पद का नाम है स्टेनोग्राफर. कुल पदों की संख्या 277 है. इस पद पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 06/11/2023 है. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए डायरेक्ट के माध्यम से कर सकते हैं.
- Recruiting Agency: UPSSSC
- Post Name: Stenographer
- No. of Vacancies: 277
- Last Date: 06/11/2023
रिक्त पदों की संख्या: कुल पदों की संख्या 277 है, जिसमे अनारक्षित (UR) के लिए 103, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 20, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 65, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 81 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 08 पद घोषित किए गए हैं.
योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उतीर्ण. UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए. हिंदी टाइपिंग स्पीड 25wpm एवं स्टेनोग्राफी 80wpm. NIELIT CCC परीक्षा उतीर्ण अथवा समकक्ष डिग्री होना चाहिए. इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
उम्र सीमा: 01/07/2023 को 18 से 40 वर्ष. अरक्षित वर्ग को रूल के अनुसार छुट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: UR / OBC / EWS के लिए Rs.25, SC/ST के लिए Rs.25 एवं PH के लिए Rs.25. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023
यह बहाली Airport Authority of India द्वारा Junior Executive (Air Traffic Control) पद के लिए निकाली गयी है. कुल पदों की संख्या 496 है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/11/2023 से शुरू होगा तथा इसकी अंतिम तिथि दिनांक 30/11/2023 बताई गई है. यदि आपको भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए योग्यता तथा अन्य जानकारी को अवश्य पढ़ें.
- योग्यता: Physics तथा Math विषयों के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री. अथवा किसी भी ब्रांच में BE / B.Tech की डिग्री जिसमे Physics एवं Mathematics विषय के रूप में होना चाहिए.
- उमा सीमा: 30/11/2023 को आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदन शुल्क: General, OBC तथा EWS के लिए 1000 रुपये. SC/ST आवेदक के लिए कोई शुल्क नहीं हैं. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Indian Army TES 51 Notification 2023
इंडियन आर्मी TES 51 Course 2024 का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13/10/2023 से शुरू हो चूका है तथा इसकी अंतिम तिथि 12/11/2023 है. इसे लिए कुल 90 वैकेंसी घोषित की गई है. TES का फुल फॉर्म Technical Entry Scheme होता है. यह आप 10+2 स्तर से इंडियन आर्मी के टेक्निकल ब्रांच में जाना चाहते हैं तो इस Scheme के जरीय जा सकते हैं.
- योग्यता: Physics, Chemistry एवं Mathematics विषयों में 60% अंको के साथ इन्टर (10+2) उतीर्ण. इसके साथ हीं अभ्यर्थी JEE (Mains) 2023 Appeared होना चाहिए.
- उमा सीमा: न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 19.5 वर्ष.
- आवेदन शुल्क: इस स्कीम में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क की जरुरत नहीं होती है.
Indian Railway PLW Act Apprentices 2023
इंडियन रेलवे पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स, पटियाला द्वारा 295 Act Apprentice पद के लिए नई बहाली निकाली है, जो Electrician, Machinist, Welder G&E, Mechanic Diesel एवं Fitter ट्रेड के लिए है. इस बहाली का अधिकारिक नोटिफिकेशन plw.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है. Act Apprentice के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/10/2023 से शुरू हो चूका है तथा इसकी अंतिम तिथि 31/10/2023 है.
- योग्यता: 10वीं पास एवं सम्बंधित ट्रेड में ITI Certificate होना जरुरी है. Trade Wise योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
- उम्र सीमा: 31/10/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदन शुल्क: UR, OBC, तथा EWS के लिए 100 रुपये. SC, ST, PH एवं सभी महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
Intelligence Bureau SA, MTS Recruitment 2023
यह बहाली Intelligence Bureau (Ministry of Home Affairs) की तरफ से निकाली गई है. पदों के नाम हैं Security Assistant (SA) / Motor Transport (MT) एवं Multi Tasking Staff (MTS). कुल पदों की संख्या 677 है जिसमे SA/MT के लिए 362 तथा MTS के लिए 315 घोषित की गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/10/2023 से शुरू हो चूका है तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 13/11/2023 है.
- योग्यता: इन दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उतीर्ण है. Motor Transport पद के लिए 10वीं के साथ-साथ LMV ड्राइविंग लाइसेंस जरुरी है.
- उम्र सीमा: न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा SA/MT के लिए 27 वर्ष तथा MTS के लिए 25 वर्ष. उम्र सीमा की गणना 13/11/2023 को की जाएगी.
- आवेदन शुल्क: अनारक्षित (UT), अन्य पिछड़ी जाति (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 500 रूपया तथा अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) तथा सभी Female अभ्यर्थी के लिए 450 रूपया. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
आशा करते हैं की आप यह जान पाएं की भारत में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है. ये तो रही भारत में आने वाली बहाली की जानकारी. यदि आप बिहार तथा झारखंड के हैं एवं अपने हीं राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमें उसके लिए भी बिहार सरकारी नौकरी पर स्पेशल आर्टिकल बनाया है. यदि आप चाहें तो निचे देख सकते हैं.
इसे भी देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है
इसे भी देखें: झारखंड में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली हुई है
