Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

भारतीय नौसेना की तरफ से आई Short Service Commission (SSC) Officers की नई बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

भारतीय नौसेना की तरफ से विभिन्न प्रविष्टियों के लिए शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारियो के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 14/09/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 29/09/2024 तक आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. भर्ती से संबंधित आधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Summary

Recruitment AgencyIndian Navy
Post NameShort Service Commission (SSC) Officers
No. of Vacancies250
EligibilityMention In Article
Job LocationIndia
SalaryRs. 56100/- p.m.
Last Date29/09/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 14/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/09/2024

Application Fee

इस पद पर आवेदन करने के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क का जिक्र ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नहीं किया गया है.

Navy SSC Officer Vacancy 2024 Details

Branch / Cadre NameVacancyBorn Between (Both Dates inclusive)
General Service [GS(X)/ Hydro Cadre]5602 Jul 2000 to 01 Jan 2006
Air Traffic Controller (ATC)2002 Jul 2000 to 01 Jul 2004
Naval Air Operations Officer (NAOO)2102 Jul 2001 to 01 Jul 2006
Pilot2402 Jul 2001 to 01 Jul 2006
Logistics2002 Jul 2000 to 01 Jan 2006
Education1502 Jul 2000 to 01 Jul 2004
Engineering Branch [General Service (GS)]3602 Jul 2000 to 01 Jan 2006
Electrical Branch [General Service (GS)]4202 Jul 2000 to 01 Jan 2006
Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC)1602 Jul 2000 to 01 Jan 2006
Total Number Of Vacancies 250

 

भारतीय नौसेना SSC अधिकारी के लिए पात्रता मानदंड

General Service [GS(X)/ Hydro Cadre]

न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/ B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.

Air Traffic Controller (ATC)/ Naval Air Operations Officer (NAOO)/ Pilot:

न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/ B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. (उम्मीदवार के पास दसवीं एवं 12वीं कक्षा में कुल 60% अंक तथा 10वीं या 12वीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए).

Logistics:

  1. प्रथम श्रेणी के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
  2. प्रथम श्रेणी के साथ MBA की डिग्री होनी चाहिए.
  3. प्रथम श्रेणी के साथ B.Sc / B.Com / B.Sc.(IT) के साथ Finance / Logistics / Supply Chain Management / Material Management में PG डिप्लोमा किया होना चाहिए.
  4. प्रथम श्रेणी के साथ MCA / M.Sc (IT) की डिग्री होनी चाहिए.

Education :

  1. M.Sc. में 60% अंक से (गणित/ऑपरेशनल रिसर्च) B.Sc में भौतिकी के साथ होना चाहिए.
  2. M.Sc. में 60% अंको से (भौतिकी/अनुप्रयुक्त भौतिकी) B.Sc में गणित के साथ डिग्री होनी चाहिए.
  3. M.Sc.में 60% अंको के साथ M.Sc. में फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री होना चाहिए.
  4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
  5. न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE / B.Tech(इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.
  6. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से निम्नलिखित में से किसी भी विषय में 60% अंक से M Tech की डिग्री होनी चाहिए.

(A). थर्मल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/मशीन डिजाइन में M.Tech की डिग्री होनी चाहिए.

(B). संचार प्रणाली इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग / VLSI/ पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री होनी चाहिए.

शिक्षा प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक और दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए.

Engineering Branch [General Service (GS)] :

(i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एयरोनॉटिकल (vi) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) धातुकर्म (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण.

Electrical Branch [General Service (GS)] :

(i) इलेक्ट्रिकल (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स (iii) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (iv) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (v) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन (vi) टेली कम्युनिकेशन (vii) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक (एईसी) (viii) इंस्ट्रुमेंटेशन (ix) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (x) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल (xi) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (xii) पावर इंजीनियरिंग (xiii) पावर इलेक्ट्रॉनिक्स.

Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) :

ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक / औद्योगिक इंजीनियरिंग / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर अनुप्रयोग / धातुकर्म / धातुकर्म / रसायन / सामग्री विज्ञान / एयरो स्पेस / एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स / भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री। (उम्मीदवार के पास दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 60% अंक और दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए).

 

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा पोस्ट वाइज के हिसाब से रखी गई है,
पोस्ट वाइज आयु सीमा देखने के लिए अभी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

 

Indian Navy SSC Officer Recruitment Online Form 2024
भारतीय नौसेना की तरफ से आई Short Service Commission (SSC) Officers की नई बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू