Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

10वीं पास के लिए ITBP की तरफ से आई कांस्टेबल किचन सर्विसेज की नई भर्ती, 819 पदों पर सीधा मौका आवेदन शुरू

ITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से Group C में Constable (Kitchen Services) के पदों पर Temporary Basis (अस्थायी आधार) पर बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 819 है. यह जॉब स्थायी होने की संभावना है. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो दिनांक 02/09/2024 से अंतिम तिथि 01/10/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती से संबंधित योगता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सैलरी की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे पढ़ें.

Read Also:  RSMSSB CET 12th Level Notification 2024 Out | राजस्थान में शुरू हुआ 12वीं स्तरीय सीईटी परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन, 2024

ITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencyIndo Tibetan Border Police
Post NameConstable 
No. of Vacancies819
EligibilityMention In Article
Job LocationTibetan Border 
Last Date01/10/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि दिनांक: 02/09/2024 (00:01 AM)
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक: 01/10/2024 (11:59 AM)

Application Fee

  • SC/ ST/ ESM एवं महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नही देने होंगे.
  • अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को Rs.100/- आवेदन शुल्क देने होंगे.

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं. 

ITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024 Vacancy Details

CategoryMaleFemaleTotal
UR38969458
SC410748
ST601070
OBC13824162
EWS691281
Total Number Of Vacancies 697122819

 

Read Also: बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 | बिहार परिवहन विभाग ने निकाली प्रबंधक की नई भर्ती 2024

 

Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से खाद्य उत्पादन या रसोई में NSQF level – I पाठ्यक्रम होना चाहिए.

Age Limit

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी. आवेदक का आयु निम्नलिखित होना चाहिए.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • आवेदक का अधिकतम आयु: 25 वर्ष

Sailry

चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स में लेवल-3 रु० 21,700-69,100 (7वें CPC के अनुसार) दिया जायेगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Selection Process

यदि आप भी इस पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं एवं आपके मन में सवाल चल रहा है की चयन कैसे किया जायेगा. तो आपके जानकारी के लिए बता दें, इस पद पर चयन के लिए आपको 4 चरणों से गुजरना होगा.

  • चरण -I: ➜ सबसे पहला चरण में आपको Physical Efficiency Test (PET) एवं Physical Standard Test (PST) देना होगा. जिसमें महिला एवं पुरूषों के लिए निम्नलिखित क्रैटेरिया रखी गई है. Physical Standard Test (PST) में केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का माप की जायेगी.
Physical Efficiency Test (PET) चरण -I:
Male1.6 किलोमीटर की दौड़7.30 मिनट के अंदर पूरा करना होगा.
11 फीट लॉग जंप03 मौके दिये जायेंगे
3 1/2 फीट ऊंची छलांग03 मौके दिये जायेंगे
Female800 मीटर दौड़4.45 मिनट के अंदर पूरा करना होगा.
9 फीट लॉग जंप03 मौके दिये जायेंगे

 

  • चरण -II: दुसरे चरण में Written Examination लिखित परीक्षा (OMR Based) लिया जायेगा. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. 
  • चरण -III:  लिखित परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट में नाम आएगा. 
  • चरण -III: इस चरण में मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों अपने ओरीजनल दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए जाएँ.