RSMSSB CET 12th Level 2024 Notification: यदि आप राजस्थान के निवासी हैं एवं इन्टर पास हैं तथा क्लर्क लेवल की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आपको इस परीक्षा में शामिल होना होगा. जी हाँ, इस परीक्षा का नाम है “समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर 2024“. यदि अग्रेंजी में बोले तो Common Eligibility Test (CET) Senior Secondary Level 2024. यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जाती है.
इस वर्ष यह परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 29/08/2024 को बोर्ड द्वारा राजस्थान अधिनस्थ्य एवं लिपिकवर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम-2022 के अंतर्गत निकाली गई है. राजस्थान 12वीं स्तरीय सीईटी परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02/09/2024 से शुरू हो चूका है. बता दें की ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/10/2024 है. यदि आप भी राजस्थान में इन्टर लेवल की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्द-से-जल्द इस परीक्षा के लिए आवेदन करें. आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु सीमा आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गई है. आवेदन करने से पहले इसे जरुर पढ़ें.
Read Also: बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 | बिहार परिवहन विभाग ने निकाली प्रबंधक की नई भर्ती 2024
RSMSSB CET 12th Level Notification Overview
Exam Agency | RSMSSB |
Exam Name | CET 12th Level 2024 |
Eligibility Criteria | 12th Pass |
Age Limit | 18-40 Years |
Exam Date | 23 Oct to 26 Oct 2024 |
Last Date to Apply | 01/10/2024 |
www.biharsarkarinaukri.com |
Important Dates for CET 12th Level 2024
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 02/09/2024
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि: 01/10/2024
- आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01/10/2024
- परीक्षा की तिथि: 23/10/2024 से 26/10/2024
Rajasthan CET 12th Level 2024 Application Fee
- UR / OBC-CL / EBC के लिए: Rs.600
- OBC-NCL / EBC / EWS (Rajasthan) के लिए: Rs.400
- SC/ST (Rajasthan) के लिए: Rs.400
- सभी दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए: Rs.400
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
RSMSSB CET 12th Level Notification PDF
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर अर्थात RSMSSB द्वारा जारी किया गया CET 12th Level Notification को PDF में डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2024 मात्र एक पात्रता परीक्षा है. यह परीक्षा वर्ष में केवल एक वार आयोजित की जाती है. बता दें, इस परीक्षा में उपस्थित होने अथवा स्कोर अर्जित कर लेने मात्र से आपको नौकरी की गारन्टी नहीं मिलती है. इसके बाद भी और भी प्रक्रीया होती है जैसे की एजेंसी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार आदि.
RSMSSB CET 12th Level 2024: Service & Post Details
क्र.सं | सेवा का नाम | पद का नाम |
01. | राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा | वनपाल |
02. | राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा | छात्रावास अधीक्षक |
03. | राजस्थान सचिवालय लिपीकवर्गीय सेवा | लिपिक ग्रेड-2 |
04. | राजथान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा | कनिष्ठ सहायक |
05. | राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा | लिपिक ग्रेड-2 |
06. | राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारण शाखा) | जमादार ग्रेड-2 |
07. | राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा | कांस्टेबल |
08. | राजस्थान पंचायती राज | कनिष्ठ सहायक |
09. | राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) | कनिष्ठ सहायक |
10. | राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा | कनिष्ठ सहायक |
11. | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) सेवा विनियम | लिपिक ग्रेड-2 |
12. | राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एवं विनियम | कनिष्ठ सहायक |
RSMSSB CET 12th Level 2024 Eligibility & Educational Qualification
राष्ट्रीयता: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए, अथवा नेपाल, भूटान का प्रजाजन हो.
शैक्षणिक योग्यता: सीनियर सेकेंडरी स्तर की CET 2024 में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता “Senior Secondary (12th) Pass अथवा इसके समकक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा: इस परीक्षा के लिए आवेदन की आयु 1/01/2025 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए. राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट दी जाएगी. जैसे की सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छुट, SC / ST / OBC / EBC / EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छुट तथा SC / ST / OBC / EBC / EWS वर्ग के महिला अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.
RSMSSB CET 12th Level 2024 Important Instructions
- यह एक समान पात्रता परीक्षा है, इस परीक्षा में शामिल होने अथवा स्कोर प्राप्त मात्र करने से नौकरी की कोई गारन्टी नहीं दी जाएगी.
- CET 12th Level उतीर्ण होने के बाद भी आपको अलग-अलग एजेंसी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में शामिल होगा होगा.
- समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर वर्ष में एक बार आयोजित की जाति है तथा इसका स्कोर परिणाम की वैधता एक माध्यम के लिए मान्य होता है.
- यदि कोई भी व्यक्ति समान पात्रता परीक्षा में 40% अंक से कम प्राप्त करते हैं तो उन्हें एजेंसी द्वारा आयोजित लिखित भर्ती परीक्षा अथवा साक्षात्कार अथवा दोनों में शामिल नहीं हो सकते हैं.
- SC/ST उम्मीदवारों के लिए समान पात्रता परीक्षा में 5% अंको की छुट दी जाएगी.
How to Apply for RSMSSB CET 12th Level 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा निकाली गई CET 12th Level 2024 का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02/09/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें तथा दिए गए निर्देश को फॉलो करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, Recruitment Advertisment पर उपलब्ध “Apply Online” लिंक को क्लिक करें अथवा डायरेक्ट sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉग इन करें.
- पोर्टल पर आकर सबसे पहले आपको One Time Registration (OTR) करना होगा तथा OTR E-KYC करना होगा.
- OTR करते समय Live Photo तथा अपना Signature को पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
- OTR के अलावा आपको Hand Written Sample भी अपलोड करना होगा.
- हाँथ से लिखा हुआ सैंपल डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा तथा इसे पोर्टल पर Hand Written Section के अंतर्गत Choose File पर लिक्क करके अपलोड करना होगा.
- ध्यान रहे, OTR अच्छी तरह से किया जाना चाहिए.
- OTR करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
Important Links | |
Apply Online (OTR) | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
FAQ About RSMSSB CET 12th Level 2024
What is RSMSSB full form in hindi and english?
RSMSSB का फुल फॉर्म हिंदी में “राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड”
तथा अंग्रेजी में Rajasthan Subordinate & Ministerial
Services Selection Board होता है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की स्थापना दिनांक 29/01/2014 को हुई थी.