Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

अब घर बैठे काटे जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार में, वो भी अपने मोबाइल से, जाने Step-By-Step पूरी प्रक्रिया

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार: यदि आप भी बिहार के हैं एवं भूमि लगान भुगतान करने के लिए किसी साइबर कैफ़े का सहारा लेना पड़ता है तो हम आपको बताने जा रहे हैं की आप घर बैठे अपनी जमीन का रसीद ऑनलाइन अपने स्मार्टफ़ोन के जरिये काट सकते हैं. जमीन का रसीद कैसे काटा जाता है, रसीद कैसे चेक किया जाता है, हल्का, मौजा, वर्तमान भाग, पृष्ठ संख्या आदि क्या है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं.

 

कैसे काटे जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार में

जमीन का रसीद काटने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें की आपके पास जो रसीद है उसमे जिले का नाम, अंचल का नाम, हल्का, मौजा, वर्तमान भाग तथा पृष्ठ संख्या आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध है. इनमे से यदि कोई उपलब्ध नहीं है तो आपको इन सारी जानकारियों को इक्कठा करना होगा. ऑनलाइन खेत रसीद काटने के लिए वर्तमान भाग संख्या तथा पृष्ठ संख्या होना आवश्यक है.

 

Bihar Bhumi के वेबसाइट से वर्तमान भाग संख्या तथा वर्तमान पृष्ठ संख्या कैसे निकालें

  • भाग तथा पृष्ठ संख्या खोजने के लिए biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएँ अथवा निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • Bihar Bhumi के अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद, “जमाबंदी पंजी देखें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर “जिले का नाम” तथा “अंचल का नाम” चुने तथा “Proceed” बटन दबाएँ.
  • अब “हल्का” तथा “मौजा” का चुनाव करें
  • इतना करने के बाद आपके पास 5 बिकल्प है भाग तथा पृष्ठ संख्या खोजने का.
  • आप चाहें तो रैयत का नाम से खोज सकते हैं या फिर प्लाट नंबर से, अथवा खाता नंबर या जमाबंदी संख्या से खोज सकते हैं.
  • यदि रैयत का नाम, प्लाट नंबर खाता नंबर आदि की जानकारी आपके पास नहीं है तो आप पाचवां बिकल्प इस्तेमाल कर सकत हैं.
  • पाचवां बिकल्म यह है की आप “समस्त पंजी-2” का लिस्ट खोले एवं अपने नाम उस लिस्ट में खोजें.
  • यदि आपको अपना नाम मिल जाता है तो, वहां वर्तमान भाग संख्या एवं बर्तमान पृष्ठ संख्या देख सकते हैं.

 

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे (Step-By-Step Process)

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • जिले का नाम तथा अंचल का नाम चयन करें एवं आगे बढ़ें
  • उसके बाद हल्का तथा मौजा का नाम चुने
  • अब “वर्तमान भाग संख्या” एवं “वर्तमान पृष्ठ संख्या” दर्ज करें.
  • सुरक्षा कोड डालकर “खोजें” बटन को दबाएँ.
  • ऐसा करते हीं, पूरी जानकारी दिखने लगेगी.
  • लगान का भुगतान करने के लिए “भुगतान करने वाले का नाम, मोबाइल नंबर एवं उनका पता दर्ज करें” तथा ऑनलाइन भुगतान के लिए Proceed करें.
  • लगान का भुगतान ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों हीं माध्यम से कर सकते हैं.
  • पेमेंट कटने के बाद नये वाले “खेत रसीद” को डाउनलोड करें तथा उसे प्रिंट कर लें.

 

तो ये था प्रोसेस बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन करने का. आशा करता हूँ यह आर्टिकल से आपको थोड़ी मदद  मिली होगी. इस तरह के और भी आर्टिकल आप बिहार सरकारी नौकरी पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट पर आप बिहार में आई सभी नई भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते हैं.

 

ऑनलाइन रसीद काटने के लिए लिंक

ऑनलाइन भूमि लगानClick Here
जमाबंदी पंजी देखेंClick Here
लंबित भुगतान देखेंClick Here
बिहार भूमि “होम पेज”Click Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment