Jila Samaharnalay Siwan Bharti 2023: Law Officer (विधि पदाधिकारी) Vacancy

Jila Samaharnalay Siwan Bharti 2023: दोस्तों, जिला समाहरणालय सिवान, बिहार सरकार द्वारा जिला विधि शाखा के अंतर्गत सिवान जिले के लिए विधि पदाधिकारी (Law Officer) के पद पर बहाली हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विधि पदाधिकारी के अंतर्गत बहुत सारे पद आते हैं जैसे लोक अभियोजक, सरकारी वकील, सहायक सरकारी वकील आदि. इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जायेगा. यदि आप भी इन पदों के लिए योग्यता मानदंड पूरा करते हैं तो इसका ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर दिनांक 09/09/2023 तक बताये गए पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म siwan.nic.in recruitment पेज पर जाकर डाउनलोड कर सके हैं.

Jila Samaharnalay Siwan Bharti 2023: Low Officer

Recruitment Agency Jila Samaharnalay Siwan
Post Name Law Officer
No. of Vacancies n/a
Eligibility Low Experienced
Job Location Bihar
Last Date 09/09/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 23/08/2023
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 09/09/2023

Application Fee

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विधि पदाधिकारी का फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है.

 

Law Officer Designation and Eligibility

SL पदनाम विधि पदाधिकारी योग्यता/अनुभव
01. लोक अभियोजक न्यूनतम 07 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव एवं नियमवाली 2023 की अन्य शर्तें
02. सरकारी वकील
03. सहायक सरकारी वकील
04. अपर लोक अभियोजक
05. विशेष लोक अभियोजक (विभिन्न अधिनियम) न्यूनतम 10 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव एवं नियमवाली 2023 की अन्य शर्तें

 

How to Apply for Law Officer

Jila Samaharnalay Siwan Bharti 2023 के अंतर्गत विधि पदाधिकारी का आवेदन कैसे करें? इस पद के लिए आवेदन करना बहुत हीं आसन है.

  • निचे दिए गए लिंक से Official Notification तथा Application Form डाउनलोड करें. यह फॉर्म बस एक Bio-data Format है.
  • अपना पूरा विवरण डालकर फॉर्म को अच्छी तरह से भरें तथा दिए गए स्थान पर अपनी नई फोटो चिपकाएँ.
  • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक Envelope में Seal कर के निचे दिए गए पते पर Registered / Speed Post के माध्यम से भेज दें.
  • ध्यान दें, आपका आवेदन फॉर्म दिनांक 09/09/2023 तक बताये गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.
  • यदि डाक में कोई विलंभ होती है तो उसकी जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी.
  • आवेदन फॉर्म सीधे जिला विधि शाखा, सिवान के कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जायेगा.
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए siwan.nic.in के recruitment पेज पर जाएँ अथवा निचे दिए गए डायरेक्ट लिस्ट से डाउनलोड कर लें.

फॉर्म भेजने का पता:-

“प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, जिला समाहरणालय सिवान”

Direct Link

Notification & Form Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Official Website Click Here
बिहार में निकली सभी नई बहाली 2023 की पूरी जानकारी मिलेगी Bihar Sarkari Naukri पर.

अभी देखें: Latest Sarkari Job Bihar 2023

 

jila samaharnalay siwan low officer vacancy 2023
jila samaharnalay siwan low officer vacancy 2023