Patna High Court Personal Assistant Syllabus in Hindi 2023 Pdf

Patna High Court Personal Assistant Syllabus in Hindi 2023: दोस्तों, यदि आप भी पटना हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई निजी सहायक की बहाली के लिए आवेदन कर चुके हैं तथा इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसके चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस के बारे में जाना होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हए हमें निजी सहायक सिलेबस जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं. यदि आपको इस बहाली की पूरी जानकारी लेनी है तो इसके लिए हमें निचे लिंक उपलब्ध करा दिया है.

 

Patna High Court Personal Assistant Syllabus in Hindi 2023

निजी सहायक (Personal Assistant) भर्ती परीक्षा 2023 को 3 चरणों में आयोजित किया जायेगा. (1). प्रारंभिक टेस्ट (ऑब्जेक्टिव टाइप), (2). शोर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट तथा, (3). साक्षात्कार. बता दें की प्रारंभिक टेस्ट एक Computer Based Test होगा जो जिसके तिन भाग होंगे. पार्ट-A, B एवं C. इसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Preliminary Test (प्रारंभिक परीक्षा)
चरण एग्जाम टाइप विषय विवरण अधिकतम अंक
01. पार्ट-A: (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) जनरल अवेयरनेस 10
जनरल इंग्लिश 30
कंप्यूटर अवेयरनेस 10
कुल अंक 50
यह टेस्ट 30 मिनट का होगा तथा इसमें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 20 है.
पार्ट-B: कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 40wpm के साथ अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट जिसके लिए 400 शब्द दिए जायेगें. 100
यह टेस्ट 10 मिनट का होगा तथा इसमें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 90 है.
पार्ट-C: शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट शॉर्टहैंड में दिया गया 250 शब्दों पैसेज को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में अनुवाद करना है. 100
इसकी अवधि 15 मिनट की होगी तथा इसमें क्वालीफाइंग मार्क्स 50 है.
PT कुल अंक 250
Shorthand Computer Typing Test (Mains)
02. शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 100wpm की स्पीड से English Shorthand Dictation दिया जायेगा जिसके Transcription के लिए 4 मिनट एवं 20 मिनट का समय दिया जायेगा. इसके साथ शॉर्टहैंड के Revision के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा. 100
इसके लिए कुल 34 मिनट का समय दिया जायेगा. इस टेस्ट का क्वालीफाइंग मार्क्स 34 है.
03. Interview
साक्षात्कार (क्वालीफाइंग मार्क्स 3) 10

 

Personal Assistant Preliminary Exam 2023

जैसे की आप ऊपर देखे चुके हैं, प्रारंभिक परीक्षा में 3 पार्ट होंगे, Part-A, Part-B तथा Part-C. बता दें की Part-A (ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) में कोई Negative Marking नहीं होगी. अगले चरण में जाने के लिए अभ्यर्थी को यह तीनो पार्ट क्वालीफाई करना होगा.

शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी का 10 कैंडिडेट को बुलाया जायेगा. वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने अपने संबंधित श्रेणी के अंतिम अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के बराबर अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, भले ही उम्मीदवारों की कुल संख्या साक्षात्कार के लिए बुलाया गया तीन गुना मानदंड पार करता हो.

 

प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस

General Awareness: इसमें General Awareness, Current Events तथा National and State Important का Current Affairs के प्रश्न पूछे जायेंगे.

General English: इस टेस्ट में Language एवं Literature, Currect use of word, phrase and idioms तथा भाषा सही-सही लिखने से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. साधारणरूप से इसके प्रश्न निम्नलिखित टोपिक को कवर करता है, जैसे Vocabulary, Grammar, Sentence, Structure, Synonyms, Antonyms, spot the error, fill in the blanks, spellings, detecting mis-spelt word, idiom and phrases, one word substitution, improvment of sentences, active/passive voice of verbs, direct/indirect speech narration, shuffling of sentence, cloze passage, comprehension आदि.

General Computer Awareness: User of MS Office

 

Personal Assistant Final Merit List

दोस्तों, बता दें की निजी सहायक का फाइनल मेरिट लिस्ट शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में लाए गए अंक तथा इंटरव्यू में लाए गए अंको के आधार पर बनाया जायेगा. पटना हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: Patna High Court Personal Assistant Vacancy 2023

 

यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर आप बिहार में आने वाली सभी नई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

Important Links
Download Syllabus Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Patna High Court Personal Assistant Syllabus
Patna High Court Personal Assistant Syllabus