NIT Patna Technical Assistant Recruitment 2023: एनआईटी पटना द्वारानियमित आधार पर पे-लेवल 6 ( Pay Scale Rs.9300-34800) के अंतर्गत टेक्निकल असिस्टेंट के 19 रिक्त पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार में Regular Basis पर नौकरी करना चाहते हैं, वो इस पद के लिए Online Application 24 अप्रैल 2023 से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध कराया गया है. एनआईटी पटना टेक्निकल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2023 से सम्बधित अन्य जानकारी भी नीच उपलब्ध है.
इन पदों पर बहाली के लिए Maximum Age Limit Recruitment Rule 2019 के अनुसार होगा.
How to fill Online form for NIT Patna Technical Assistant 2023
बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट की नई वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निम्नलिखत दस्ताबेज के साथ आवेदन प्रिंट आउट को निचे दिए गए पते पर जरुरु भेजें.
निचे दिए गए Payment Link पर क्लिक करके, आवेदन शुल्क पे करें तथा उसका प्रिंट आउट निकल लें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Apply Online Link पर क्लिक करें एवं अपना Email Id डालकर वेरीफाई करें तथा अच्छी तरह से अपना आवेदन फॉर्म भरें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, आवेदन का प्रिंट आउट एवं आवेदन शुल्क का प्रिंट आउट तथा Self Attested Documents की साथ निचे दिए गए पते पर Speed Post / Registered Post के मध्य से भेजें.
आपका आवेदन 25/05/2023 शाम 5 बजे तक निम्नलिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए.
भेजने का पता:
“Registrar, National Institute of Technology Patna, Ashok Rajpath, Patna 800005”
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com