CTET July 2023 Apply Online | CTET Notification in Hindi 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET July 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह CTET का 17वीं Edition है. यह एक Online Computer Based Test (CBT) है जो  जुलाई से अगस्त के बिच में आयोजित किया जायेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 का ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023 के बिच भरा जायेगा. यदि आप भी इसके योग्य हैं तो, निचे दिए गए Direct Link के द्वारा जल्द-से-जल्द फॉर्म भर लें, नहीं तो आप अपने मनपसंद Exam Centre का चुनाव नहीं कर पायेगें. सीटेट जुलाई 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

Central Board of Secondary Education (CBSE)

Central Teacher Eligibility Test July 2023

www.biharsarkarinaukri.com

CTET July 2023 Summary

Organization Central Board of Secondary Education (CBSE)
Exam Name CTET July 2023
Exam Edition 17th Edition
Mode of Exam Online Computer Based Test (CBT)
Eligibility 12th / Graduation + Degree / Diploma in Education
Exam Date July – Aug 2023
Exam Location All India
Last Date 26/05/2023

Important Dates

  • Application Start Date : 27/04/2023
  • Application Last Date : 26/05/2023
  • Last Date for Payment: 26/05/2023
  • Online Form Correction: 29/05/2023 to 02/06/2023
  • Computer Based Test: July to August 2023

Application Fee

Paper-I अथवा Paper-II (कोई एक):

  • UR/OBC : Rs.1000
  • SC / ST / PH : Rs.500

Paper-I एवं Paper-II (दोनों):

  • UR/OBC : Rs.1200
  • SC / ST / PH : Rs.600
  • Mode of Pament : Online

CTET Eligibility Criteria 2023 in Hindi

Minimum Qualification for CTET Paper 1 (Class 1 to 5) in Hindi

Qual. Id  Minimum Qualific ation
1 कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं 2 वर्षों का Elementry Education में Diploma (जिस भी नाम से जाना जाता हो) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
2 कम से कम 45% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulations, 2002 के अनुसार 2 वर्षों का Elementry Education में Diploma (जिस भी नाम से जाना जाता हो) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
3 कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षों का Bachelor of Elementary Education (B.EI.Ed) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
4 कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं 2 वर्षों का Diploma in Education (Special Education) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
5 कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक (Graduation) Pass एवं Bachelor of Education (B.Ed) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing. (a). जिन्होंने भी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से योग्यता या शिक्षा में स्नातक (B.Ed) प्राप्त किया हो, उन्हें कक्षा I से V में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा, बशर्ते कि शिक्षक के रूप में नियुक्त व्यक्ति अनिवार्य रूप से प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के दो साल के भीतर NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षा में 6 महीने का Bridge Course करे।
6 कम से कम 50% अंको के साथ Post Graduation अथवा समकक्ष ग्रेड एवं 3 वर्षों का Integrated B.Ed-M.Ed उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.

Minimum Qualification for CTET Paper 2 (Class 5 to 8) in Hindi

1 स्नातक (Graduation) एवं 2 वर्षों का Elementry Education में Diploma (जिस भी नाम से जाना जाता हो) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
2 कम-से-कम 50% अंको के साथ Graduation अथवा Post Graduation पास एवं Bachelor of Education (B.Ed) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
3 कम से कम 45% अंको के साथ स्नातक (Graduation) पास एवं NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulations Issued Time to Time के अनुसार B.Ed उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
4 कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षों का Bachelor of Elementary Education (B.EI.Ed) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
5 कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) पास (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षों का B.A/B.Sc.Ed अथवा B.A/B.Sc.Ed उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
6 कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक (Graduation) पास एवं B.Ed (Special Education) उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.
7 वह सभी अभ्यर्थी TET / CTET के लिए योग्य हैं जो NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त B.Ed Programme उतीर्ण हैं. इसके अलावा, Existing TET Guidelines Circulated Vide NCTE Letter Dated 11-02-2011, के अनुसार जो व्यक्ति कोई भी Teacher Education Course (NCTE अथवा RCI द्वारा मान्यता प्राप्त) Specified in NCTE Notification Dated 23-08-2010, कर रहे हैं वो भी TET / CTET के लिए योग्य हैं.
8 कम से कम 55% अंको के साथ Post Graduation अथवा समकक्ष ग्रेड एवं 3 वर्षों का Integrated B.Ed-M.Ed उतीर्ण अथवा Final Year में Appearing.

CTET July 2023 CBT Exam Schedule

Exam Date Shift Timing Duration
July to Aug 2023 Shift-1 9.30 am to 12.00 Noon 2.30 Hours
Shift-2 2.30 pm to 5.00 pm 2.30 Hours

Required Documents for CTET Online Form July 2023

  • Mobile Number (OTP Verification)
  • Email Id (OTP Verification)
  • Scanned Photo (10-100 kb)
  • Scanned Signature (3-30 kb)
  • Identity Proof (Aadhar / Voter / DL / Passport / Rashan Card etc.)
  • B.Ed / D.El.Ed Marksheet

Important Links

Apply Online Click Here to Apply
Applicant Login Click to Login
Download CTET Syllabus (PDF) CTET-July-2023-Full-Syllabus
Download Notification  Notification (PDF)
Official Website Click Here

 

Ctet July 2023 Information on Image
CTET July 2023 Short Information

 

CTET July 2023 का Exam Pattern हिंदी में

Paper-1 (Class 1 to 5) Duration: 2.30 Hours

क्र.सं विषय प्रश्न अंक
01. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य) 30 30
02. भाषा-1 (अनिवार्य) 30 30
03. भाषा-2 (अनिवार्य) 30 30
04. गणित 30 30
05. पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

Paper-2 (Class 5 to 8) Duration: 2.30 Hours

क्र.सं विषय  प्रश्न अंक
1 बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य) 30 30
2 भाषा-1 (अनिवार्य) 30 30
3 भाषा-2 (अनिवार्य) 30 30
4 गणित एवं विज्ञान 60 60
5 सामाजिक शिक्षा / सामाजिक विज्ञान 60 60
कुल 150 150

 

CTET Syllabus 2023 Pdf Download

जैसा की ऊपर आप देख रहे हैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 का एग्जाम पैटर्न उपलब्ध करा दिया गया है. इस एग्जाम पैटर्न के द्वारा आप इस परीक्षा का पूरा Structure जान चुके होंगे. यदि आप CTET July 2023 का सिलेबस देखना चाहते हैं एवं इसे PDF फॉर्म में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने लिंक उपलब्ध करवा रखा है. CTET का सिलेबस PDF में डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Important Link सेक्शन में जाएँ तथा डाउनलोड कर लें.

 

CTET July 2023 का Admit Card

जुलाई 2023 में होने वाले CTET का एडमिट कार्ड बोर्ड के Official Website https://ctet.nic.in पर अपलोड कर दिया जायेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं उन्हें एक Registration Number तथा Password बनाना पड़ता है. इसी Login Id का इस्तेमाल करके आप CTET का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. Admit Card issue होते हीं इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Leave a Comment