Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Apply Online Step by Step Process

OFSS Bihar 11th Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट (11th) कक्षा में ऑनलाइन नामांकन हेतु नोटिस जारी कर दिया गया है. 11वीं कक्षा में एडमिशन हेतु अधिकारिक वेबसाइट https://ofssbihar.net के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक जारी रहेगा. Bihar Board 11th Admission 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी जैसे Apply Online Step by Step, Last Date, Documents Required, pplication Fee Details, College Choice Filling Guide आदि निचे विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई गई है.

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Overview

📄 OFSS Bihar 11th Admission 2025 – Summary
📝 Article Title OFSS Bihar 11th Admission 2025
🎓 Admission Name BSEB 11th Admission 2025
📅 Admission Year 2025
📘 Session 2025–2027
✅ Eligibility Matric (10th pass) or equivalent
💰 Application Fee Rs. 350/-
🌐 Official Website ofssbihar.net
⏳ Last Date 08 May 2025

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Apply Date

  • Application Start Date: 24th April 2025 (From 11 am)
  • Application Last Date: 8th May 2025 (Extended)

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Application Fee Details

✅ सभी वर्गों के अभ्यर्थी के लिए: Rs.350/-

📝 ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Eligibility Criteria

📢 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) उतीर्ण होनी चाहिए. चाहे वो 10वीं की परीक्षा विहार विद्यालय परीक्षा समिति, CBSE, ICSE अथवा अन्य कोई State Board से पास किये हो, वो सभी आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board 11th Admission 2025 Reservation Policy

बिहार में 11वीं कक्षा हेतु एडमिशन के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार SC, ST, EBC, BC, BC Female तथा EWS उम्मीदवारों के लिए इंटरमीडिएट शिक्षण सस्थानों में निम्नलिखित आराक्षण रहेगा.

Category Reservation (%)
अनुसूचित जाति (SC) 16%
अनुसचित जनजाति (ST) 01%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 18%
पिछड़ा वर्ग (BC) 12%
पिछड़ा वर्ग की महिला 03%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10%

📌 उपरोक्त के अलावा PH अभ्यर्थी के लिए 05% सीट आरक्षित होगी.

OFSS Bihar 11th Admission 2025 College Choice Filling Guide

कॉलेज चॉइस भरते समय किन बातों का ध्यान रखें, ये सारी जानकारी निचे विस्तारपूर्वक दी जा रही है. वैसे 11वीं में एडमिशन हेतु School तथा College Choice को भरना बहुत हीं आसन है. फिर भी कॉलेज चॉइस भरते समय निम्नलिखित बातों का अगर ध्यान रखते हैं तो एडमिशन का चांस बढ़ जाता है.

  • ✔️ सबसे पहले यह निर्णय लें की आपको नामांकन किस जिले में लेना है तथा स्ट्रीम क्या होगा.
  • ✔️10वीं में लाए गए अंको के अनुसार हीं कॉलेज का चयन करें.
  • ✔️ यदि आप 10वीं परीक्षा अच्छे अंक से उतीर्ण हुए हैं तभी हाई कट-ऑफ वाले कॉलेज का चुनाव करें.
  • ✔️ कॉलेज का चुनाव करते समय यह देखें की आप जिस स्ट्रीम (Arts, Science, Commerce) में नामांकन लेना चाहते हैं वो कॉलेज में उपलब्ध है या नहीं.
  • ✔️ प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होता है लेकिन सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है, लेकिन सरकारी कॉलेज में सीटें लिमिटेड होती है, इसका भी ध्यान रखें.
  • ✔️Preference Order सोच समझकर भरें ताकि तथा भरते समय अच्छे कॉलेज का Preferance सबसे ऊपर रखें.
  • ✔️ कॉलेज में एडमिशन का चांस ज्यादा बढ़ाने के लिए सभी 20 कॉलेज का Preferance डालें.

 

Bihar Board 11th Admission 2025 Documents Required

आवेदन करते समय अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्ताबेज तथा जानकरी अपने पास जरुर रखें.

  • 👉10वीं की मार्कशीट
  • 👉पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • 👉मोबाइल नंबर
  • 👉ईमेल आईडी

📌 यदि कोई छात्र दसवीं की परीक्षा बिहार बोर्ड से उतीर्ण किया है तो वो अपना रोल कोड, रोल नंबर एवं जन्म तिथि की जानकारी अपने पास रखे.

📌 यदि कोई छात्र दसवीं की परीक्षा की किसी अन्य बोर्ड से पास किया है तो उसे रोल कोड, रोल नंबर एवं जन्म तिथि के साथ साथ अपना कुल अंक एवं प्राप्तांक तैयार रखना होगा.

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Apply Online Step by Step

यदि आपके पास ऊपर बताये गए दस्ताबेज तथा जानकारी उपलब्ध है तो निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना 11वीं कक्षा में एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

 Step-1: अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर का ब्राउज़र में जाएँ तथा https://ofssbihar.net टाइपिंग करें.

Step-2: Common Application Form पर क्लिक करें, तथा दिए गए दिशा निर्देश को अच्छी तरह पढ़ें, तथा क्लिक करके आगे बढ़ें.

Step-3: अपना बोर्ड तथा परीक्षा उतीर्ण का वर्ष चुने,

Step-4: अब अपनी जन्म तिथि अंकित करें, रोल कोड तथा रोल नंबर डालें. यदि आप बिहार बोर्ड से हैं तो ये जानकारी डालते हीं आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम तथा कुल अंक एवं कुल प्राप्तांक की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी. यदि आप की अन्य बोर्ड से हैं तो ये जानकारी आपको स्वयं हीं भरनी होगी.

Step-5: अब अपना फोटो अपलोड करें, अपने 10वीं स्कूल की जानकारी भरें तथा Gender, Mother Tongue, Nationality आदि की जानकारी भरें.

ofss online application form
ofss online application form screenshot

Step-6: अब अपना पत्राचार का पता (Address) भरें, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भरें.

Step-7: अपनी Category चुने (जैसे General, SC, ST, BC, EBC, EWS आदि)

Step-8: जिस जिले में एडमिशन लेना चाहते हैं उस जिले का नाम चुने, कॉलेज का नाम चुनें तथा विषय Steam (Arts, Science, Commerce) का चुनाव करें. कम से कम 10 कॉलेज का नाम Add करें.

Step-9: उपरोक्त सारी जानकारी भरने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें तथा एक बार फिर से Confirm करें.

Step-10: आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा, उस OTP को सबमिट करें तथा Payment Getway पर जाकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी को प्रिंट करें एवं इसे अपने पास सुरक्षित रखें.

OFSS Bihar 11th Admission 2025 Helpline Number

एडमिशन से सम्बंधित यदि कोई परेशानी आती है तो निचे दिए गए नंबर पर OFSS Bihar को संपर्क कर सकते हैं.

  • Helpline Number: 0612 2230009
  • Timing: 10.00 A.M से  5.00 P.M सभी कार्य दिवस.

Bihar Board 11th Admission 2025 Apply Online Link

Apply Online Apply Online
Login Login Here
Download Admission Notice Download Now
Official Website Visit Website
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Bihar Board 11th Admission 2025 Infographic
Bihar Board 11th Admission 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com