Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पंचायती राज विभाग शेखपुरा सेवानिवृत कर्मी भर्ती 2024

पंचायती राज विभाग बिहार वैकेंसी 2024: कार्यालय जिला परिषद्, शेखपुरा द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2024-25 के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला परिषद्, शेखपुरा के लिए सेवानिवृत कर्मियों की सेवाएं संविदा के आधार पर नियोजन हेतु निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. इसके लिए आवेदन दिनांक 20/12/2024 से 05/01/2025 के बीच भरा जायेगा. ध्यान दें यह भर्ती केवल सेवानिवृत कर्मियों के लिए निकाली गई है. पदों के नाम तथा रिक्त पदों की संख्या एवं कोटि आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Panchayati Raj Vibhag Bihar Bharti 2024

Recruitment Agencyपंचायती राज विभाग, बिहार
Post Nameविभिन्न प्रकार के पद
No. of Vacancies09
Eligibilityसेवानिवृत कर्मी
Job Locationशेखपुरा, बिहार
Last Date05/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन प्राप्ति की प्रारंभिक तिथि: 20/12/2024
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 05/01/2025

Application Fee

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्र.संपद का नामकोटिकुल पद
01.सहायक अभियंताUR-0101
02.कनीय अभियंताUR-0101
03.प्रधान सहायकUR-0101
04.उच्च वर्गीय लिपिकUR-0101
05.निम्न वर्गीय लिपिकUR-01, EBC-01, UR-01, SC-0104
06.लेखा पदाधिकारी / लेखापालUR-0101

योग्यता

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन सेवानिवृत जिला परिषद्, बोर्ड निगम, लोक उपक्रमों के कर्मी अथवा सेवानिवृत सरकारी सेवक का होना अनिवार्य है परन्तु जिला परिषद् शेखपुरा से सेवानिवृत कर्मी पात्र नहीं माने जायेंगे.

आयु सीमा

सेवानिवृत उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए.

संविदा की अवधि तथा मानदेय

  • यह सभी संविदा आधारित पद हैं इस लिए नियोजित पदों पर स्थायी नियुक्ति होने पर स्वतः संविदा नियोजन समाप्त हो जायेगा.
  • संविदा पर नियुक्त कर्मी का मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन+सेवानिवृति के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई राहत की राशी को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी, वही होगा. लेकिन पेंशन पर महंगाई राहत का भुगतान होता रहेगा.
  • मासिक मानदेय की राशी उक्त सेवानिवृत सरकारी सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी.
  • सेवा संस्तुष्ट नहीं रहने की स्थिति में किसी भी समय अधोहस्ताक्षरी द्वारा उनकी संविदा रद्द कर दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने बायोडाटा सहित दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, सेवानिवृति के समय का वेतन विवरणी एवं पेंशन विवरणी का प्रूफ तथा निवास प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है.
  • सेवानिवृत उम्मीदवारों का चयन उसी पद विशेष अथवा समकक्ष पद के विरुद्ध किया जायगा.
  • आवेदक पत्र के साथ आवेदक को स्वास्थ्य होने के सम्बन्ध में असैनिक शल्य चिकित्सा – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना जरुरी है.

आवेदन भेजने का पता:-

“जिला परिषद् कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शेखपुरा”

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp