पटना एम्स में नई भर्ती 2023: 147 पदों पर ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की बहाली शुरू

Patna AIIMS New Vacancy 2023: दोस्तों, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में Tutor / Clinical Instructor एवं Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade-1) की सीधी भर्ती के लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन दोनों पदों पर बहाली के लिए कुल कुल रिक्तिओं की संख्या 147 है. यदि आप भी बिहार के मेडिकल क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं यह मौका बिलकुल सही है. वशर्ते, की आप पास पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पूरा करते हों. पटना एम्स भर्ती 2023 ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/10/2023 से शुरू हो रहा है. पटना एम्स में नई भर्ती 2023 से सम्बंधित में पूरी जानकारी निचे है.

पटना एम्स में नई भर्ती 2023 (Overview)

Recruitment Agency AIIMS, Patna
Post Name Tutor / Sr. Nursing Officer
No. of Vacancies 147
Eligibility B.Sc Nursing
Job Location Bihar
Last Date n/a
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01/10/2023
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 15 दिनों के भीतर

Application Fee

Tutor / Clinical Instructor (Nursing) के लिए:

  • UR / OBC उम्मीदवार के लिए: Rs.1500
  • EWS उम्मीदवार के लिए: Rs.1200
  • SC/ST उम्मीदवार के लिए: Rs.1200
  • PWD अभ्यर्थी: कोई फी नहीं

Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade-1)के लिए:

  • UR / OBC उम्मीदवार के लिए: Rs.1500
  • SC / ST / EWS उम्मीदवार के लिए: Rs.1200
  • PWD / Ex-Servicemen अभ्यर्थी: कोई फी नहीं

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट / क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से.

Post & Vacancy Details

Post Name Group Total Vacancy
Tutor / Clinical Instructor (Nursing) A 20
Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade-1) B 127

 

Post Name, Vacancy & Eligibility Criteria

Tutor / Clinical Instructor (Nursing):

  • ग्रुप: A
  • कुल रिक्ति: 20 (UR-10, OBC-05, SC-02, ST-01, EWS-02)
  • उम्र सीमा: 50 वर्ष
  • योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से B.Sc (Nursing) की Degree अथवा Registered Nurse and Midwife with Sister Tutor’s Diploma.
  • अनुभव: इन योग्यता के अलावा टीचिंग संस्थान में 3 वर्षों का अनुभव.

Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade-1) :

  • ग्रुप: B
  • कुल रिक्ति: 147 (UR-53, EWS-12, OBC-34, SC-19, ST-9)
  • उम्र सीमा: 21-35 वर्ष
  • योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से 4 वर्षों का B.Sc Nursing अथवा किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से B.Sc (Post-Certificate) एवं Registered as Nurse & Midwife in State / Indian Nursing Council.
  • अनुभव: B.Sc Nursing / B.Sc Post Certificate के बाद 100 बेद हॉस्पिटल  अथवा हेल्थकेयर संस्थान में Staff Nurse Grade-2 के रूप में 3 वर्षो का अनुभव.

Age Relaxation: SC / ST अभ्यर्थी के लिए 5 वर्ष तथा OBC अभ्यर्थी के लिए 3 वर्ष छुट उम्र सीमा में दी जाएगी.

Salary in AIIMS

  • Nursing Tutor Salary in AIIMS: Level-10 of CPC (Rs.15,600 – 39,100 with Rs.5400 Grade) Pay
  • Senior Nursing Officer Salary in AIIMS: Level-8 in Pay Matrix (Rs.47600 – 151100), Rs.9300 – 34800 with Rs.4800 Grade Pay.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Tutor | Sr. Nursing Officer
Official Website Click Here
इसके भी देखें: बिहार पंचायत सचिव भर्ती 2023

 

पटना एम्स में बहाली 2023, एम्स पटना एम्स में नई भर्ती
पटना एम्स भर्ती 2023

 

पटना एम्स भर्ती 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी

दोस्तों, September 2023 में All India Institute of Medical Sciences Patna (AIIMS) द्वारा दो नई बहाली निकाली गयी है. पहली बहाली Advt.No. F-137738/ AIIMS / Pat / Tutor / 2023 के अंतर्गत 20 पदों पर Tutor के लिए निकाली गई एवं दूसरी Advt.No. F-148024 / Rect. / SNO / 2023 के अंतर्गत 127 पदों पर Senior Nursing Assistant के लिए निकाली गई है. इन दोनों पदों की बहाली Direct Recruitment Basis पर की जाएगी. एम्स पटना एम्स में नई भर्ती 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे, चयन प्रक्रिया एवं शर्तें आदि निचे उपलब्ध की जा रही है.

 

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए चयन प्रक्रिया

इस पद का चयन Online (CBT) के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा आयोजित होने की तिथि अभी तक उपलब्ध नहीं कराइ गई है. इस परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी को Document Vetification के लिए बुलाया जायेगा. जिसमे निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स Original तथा Photocopy साथ लाना होगा. यह सभी डाक्यूमेंट्स Self-Attested होने चाहिए.

  • Online Application Form Print Out
  • Admit Card
  • Date of Birth Proof (10th Marksheet / Certificate)
  • Class 10th and 12th (Marksheet / Certificate)
  • Degree Marksheet
  • Degree Certificate
  • Nursing Council Registration
  • Caste Certificate
  • NOC
  • Identity Proof
  • Address Proof
  • Any Relevant Documents
  • Desability Certificate

 

ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए चयन प्रक्रिया

ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. इसका सिलेक्शन Standing Selection Committee (SSC) द्वारा किया जायेगा. इंटरव्यू के लिए एक अभ्यर्थी का चयन 1:5 के अनुपात में किया जायेगा. यानि एक पद के लिए 5 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. आवेदन की संख्या अधिक होने पर Computer Based Test (CBT) का आयोजन किया जायेगा. CBT केवल अभ्यर्थी को Shortlist करने के लिए आयोजित की जायेगा, चयन प्रक्रिया में इसको Carry Forward नहीं किया जायेगा.

 

दोस्तों यह थी पटना एम्स में नई भर्ती 2023 की पूरी जानकारी. इस प्रकार के और भी आर्टिकल हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी  नौकरी पर उपलब्ध हैं. यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस वेबसाइट पर जरुर विजिट करें.