Bihar Jila Level Bharti 2023: खगड़िया में आई चौकीदार, आया, नर्स, मैनेजर एवं सामाजिक कार्यकर्ता की बहाली

Bihar Jila Level Bharti 2023 के अंतर्गत जिला समाहरणालय खगड़िया, बाल संरक्षण इकाई द्वारा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर बहाली निकाली गयी है. फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 23/10/2023 है. यह बहाली विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, खगड़िया के संचालन हेतु निकाली गई है. यदि अभी तक भी आपने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द इन पदों पर आवेदन कर लें.

Bihar Jila Level Bharti 2023

Recruitment Agency  Jila Samaharnalay Khagaria
Post Name Various Posts
No. of Vacancies 11
Eligibility Different
Job Location Khagaria
Last Date 23/10/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

खगड़िया जिला समाहरणालय में आई अलग-अलग पदों यह बहाली का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 20/09/2023 से भरी जा रही है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 23/10/2023 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का आवेदन विज्ञापन की तिथि से 21 दिनों के भीतर जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए.

Application Fee

ध्यान दें की आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post Name, Vacancy & Salary Details

SL  पदों के नाम रिक्ति Salary प्रतिमाह
01 मैनेजर / कोऑर्डिनेटर 01 Rs.23170/-
02 सामाजिक कार्यकर्ता सह-अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर (महिला) 01 Rs.18536/-
03 नर्स (महिला) 01 Rs.11916/-
04 चिकित्सा (अंशकालिक) 01 Rs.9930/-
05 आया (महिला) 06 Rs.7944/-
06 चौकीदार (महिला) 01 Rs.7944/-

 

Educational Qualification & Age Limit 

मैनेजर / कोऑर्डिनेटर (सामान्य)

  • योग्यता: समाजकार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / विधि अथवा किसी भी सामाजिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि. अथवा स्नातकी की डिग्री के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बाल संरक्षण / काउंसलिंग / बाल विकास में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा.
  • अनुभव: बच्चों के वकास कार्य में दो वर्ष का अनुभव. MS Office पर कार्य करने की क्षमता.
  • उम्र सीमा: 25 से 45 वर्ष.

सामाजिक कार्यकर्ता सह-अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर (सामान्य)

  • योग्यता: समाजकार्य / मनोविज्ञान या किसी भी सामाजिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि.
  • अनुभव: विषम परिस्थितिओं में रहने वाले बच्चों के साथ कार्य करने का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव.
  • उम्र सीमा: 22 से 45 वर्ष.

 नर्स (सामान्य)

  • योग्यता: भारतीय नर्सिंग परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट डिप्लोमा.
  • अनुभव: हॉस्पिटल / स्वस्थ्य सुविधा में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव.
  • उम्र सीमा: 45 वर्ष.

चिकित्सा (अंशकालिक) सामान्य

  • योग्यता: MBBS
  • उम्र सीमा: उपलब्ध नहीं है.

आया (UR-03, OBC-01, BC-01, SC-01)

  • योग्यता: साक्षर (लिखने पढ़ने की समझ)
  • उम्र सीमा: 20 से 45 वर्ष

चौकीदार (सामान्य)

  • योग्यता: साक्षर (लिखने पढ़ने की समझ)
  • उम्र सीमा: 20 से 45 वर्ष

ध्यान दें: उम्र सीमा की गणना 01/08/2023 को की जाएगी.

आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Bihar Jila Level Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23/10/2023 है. आवेदन फॉर्म भरने के लिए अवेदकर जिला समाहरणालय नालन्दा के अधिकारिक वेबसाइट khagaria.nic.in पर जाएँ तथा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

Prescribed Application Form को अच्छी तरह भरके “सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया, SPCH निवास, (यूनियन बैंक) कोशी कॉलेज रोड, खगड़िया बिहार, 851205” के पते पर Registered Post के माध्यम से भेज दें. ध्यान दें आपका आवेदन 23/10/2023 शाम 5 बजे तक जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में पहुचं जाना चाहिए.

अच्छी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर उसपर मोटे अक्षरों से लिखें “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान,  खगड़िया में नियोजन हेतु आवेदन पत्र” तथा “पद का नाम“.

बहाली से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  • साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सत्यापन के लिए लाना आनिवार्य है.
  • इस भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सुचना जिले के वेबसाइट khagaria.nic.in पर अपलोड किया जायेगा इसके साथ-साथ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जायेगा.
  • क्योंकि यह सभी संविदा आधारित पद हैं, इसलिए कोई भी अस्थाई नियोजित कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे.
  • किसी भी कारणवश यदि संस्थान का संचालन बंद हो जाता है, तो सभी कर्मियों का नियोजन स्वतः हीं बंद हो जायेगा.

Direct Link

Download Notification  Click Here
Official Website Click Here
इसे भी देखें: नालन्दा समाहरणालय बालिका गृह भर्ती 2023

 

Bihar District Level Vacancy 2023
Bihar District Level Vacancy 2023

 

Bihar Jila Level Bharti 2023 से सम्बंधित FAQ

बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है 2023?

अभी बिहार में इन्टर लेवल बहाली, जिला लेवल भर्ती, ANM की बहाली, पटना हाई कोर्ट की बहाली अलग-अलग पदों पर निकाली गई है. सभी वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया अलग-अलग है.

चौकीदार की भर्ती Bihar 2023 का फॉर्म कब आएगा?

जिला समाहरणालय अरवल भर्ती 2023 के अंतर्गत बिहार में चौकीदार की बहाली निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता केवल साक्षर होने चाहिए.