Patna High Court Stenographer Vacancy 2023 in Hindi

Patna High Court Stenographer Vacancy 2023 in Hindi: High Court of Judicature at Patna की तरफ से एक बार फिर से Stenographer की नई बहाली घोषित की गयी है. यह एक Group-C Post है जो Pay Level 4 (Rs.25500-81100) अंतर्गत आता है. यह भर्ती Advt.No.PHC/02/2023 के अंतर्गत निकाली गयी है. यदि आप भी बिहार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 03/08/2023 से 24/08/2023 के बिच कोर्ट के अधिकारी वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जा कर किया जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध है.

 

Patna High Court Stenographer Vacancy 2023 in Hindi

Recruitment Agency Patna High Court
Post Name Stenographer (Group-C)
No. of Vacancies 51
Eligibility Intermediate (12th)
Job Location Bihar, Patna
Last Date 24/08/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 03/08/2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के अंतिम तिथि: 24/08/2023
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 26/08/023
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: बाद में बताया जायेगा

Application Fee

  • UR / BC / EBC / EWS के लिए – Rs.1100
  • SC / ST / PH के लिए – Rs.550

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. यह Non-Refundable शुल्क है. केवल बिहार के SC / ST / PH अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छुट मिलेगी.

Post, Vacancy & Salary Details

पद का नाम: स्टेनोग्राफर (ग्रुप-C)

पदों की संख्या: 51 पद

  • UR-06
  • SC-19
  • ST-02
  • EBC-15
  • BC-08
  • EWS-01

Patna High Court Stenographer Salary 2023

स्टेनोग्राफर एक ग्रुप-C पोस्ट है तथा जो की Level 4 में आता है. इसलिए इसका Pay Scale Rs.25,550 से 81,100 है. इसके साथ अन्य भत्ता भी दिया जाता है.

Educational Qualification

1 जनवरी 2023 तक यदि आपके पास निम्नलिखित योग्यता है, तो इस पद पर आवेदन करने के लिए आप Eligible हैं.

  • किसी भी मान्यताप्राप बोर्ड से Intermediate (12th) की परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से English ShortHand तथा English Typing का सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने की कोर्स का सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा.
  • English Shorthand में 80 WPM की स्पीड तथा English typiing में 40 WPM की स्पीड.

इन्हें Preference मिलेगा: जिन्होंने Territorial Army में 2 वर्ष तक सर्विस दिया है, तथा जिसके पास NCC ‘B’ Certificate है, इनको Interview के समय Preference दिया जायेगा.

Age Limit

यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 01/01/2023 को आपकी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष की होनी चाहिए. Reserved Category के लिए अधिकतम उम्र सीमा निम्नलिखित हैं. निचे देखें

  • UR/EWS (Female) – 40 वर्ष
  • BC / BC (Male & Female) – 40 वर्ष
  • SC / ST (Male & Female) – 42 वर्ष
  • OH (All Category) – 47 वर्ष

Selection Process

  • स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया की बात करें तो, इस पद के लिए Written Examiantion तथा Interview आयोजित किया जायेगा.
  • English Shorthand Test तथा Typing Test के बाद Written Examination का आयोजन किया जायेगा.
  • स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का सेन्टर पटना दिया जायेगा.
  • Patna High Court Stenographer Vacancy 2023 Apply Online Link निचे उपलब्ध किया गया है.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

patna high court stenographer vacancy 2023 in hindi
patna high court stenographer vacancy 2023 in hindi