Bihar Beltron New Vacancy 2023 | Beltron Programmer Vacancy 2023 Apply Online

Bihar Beltron New Vacancy 2023: दोस्तों, Bihar State Electronics Development Corporation Limited (BELTRON) द्वारा Programmer के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यदि आप भी बिहार में कंप्यूटर तकनीकी कर्मी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है. Beltron Programmer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन https://bsedc.bihar.gov.in पर विजिट करके दिनांक 25 जुलाई 2023 से भरा जा सकते है.

इसे भी देखें: Bihar Sachivalaya New Vacancy 2023

About Recruitment: यह एक Computer Programmer की बहाली है जो बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार के विभागों / कार्यालयों / निकायों के लिए निकाली गई है. Beltron बिहार सरकार की एक Undertaking Company है, जो बिहार के अलग-अलग विभागों में Staff की भर्ती करवाती है जैसे Data Entry Operator, IT Manager, Programmer आदि.

Bihar Beltron New Vacancy 2023 for Programmer Post

Recruitment Agency BELTRON
Post Name Programmer
No. of Vacancies n/a
Eligibility B.Tech / MCA / Others
Job Location Bihar
Last Date 14/08/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

Bihar Beltron Programmer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/07/2023 (मंगलवार) से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14/08/2023 (सोमबार) है.

Application Fee

  • SC, ST, Female तथा दिव्यांग के लिए : Rs.250 रूपया.
  • अन्य सभी अभ्यर्थी के लिए: Rs.1000 रूपया.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा. आवेदन शुल्क में छुट केवल बिहार के SC, ST, Female दिव्यांग अभ्यर्थी को मिलेगी.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: Programmer (प्रोग्रामर)

Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता: यदि आप बिहार में Programmer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता B.Tech (CS) / BE (CS) / MCA / B.Sc Engineering (CS) अथवा M.Sc IT होनी चाहिए.

Age Limit

उम्र सीमा: इस पद के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की एवं अधिक से अधिक 60 वर्ष की होनी चाहिए. इससे सम्बंधित पूरी जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध कर दी जाएगी.

Selection Process

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए Computer Based Test (CBT) आयोजित किया जायेगा. यह पूरी तरह से एक Multiple Choice Question (MCQ) आधारित परीक्षा होगी, जो 100 प्रश्नों की होगी एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जायेंगे. इस परीक्षा में कोई Negative Marking का प्रावधान नहीं है. यह परीक्षा IGNOU के MCA Syllabus पर आधारित होगी.

How to Apply

इच्छुक अभ्यर्थी जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड https://bsedc.bihar.gov.in पर जा कर दिनांक 25/07/2023 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपना फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास आदि सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 14/08/2023 तक की जा सकती है.

Apply Online Direct Link

Online Registration Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
New Vacancy in Bihar Patna High Court
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here
   

 

Bihar Beltron New Vacancy 2023
Bihar Beltron New Vacancy 2023

Leave a Comment