पूसा कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023: दोस्तों, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार द्वारा Medical Officer, Assistant, Field / Farm Technician तथा Lower Division Clerk की नई बहाली निकाली गई है. RPCAU Bihar द्वारा निकाली गई इन सभी पदों की बहाली Direct Recruitment के आधार पर की जाएगी. यदि आप भी इन Technical एवं Administrative Positions के लिए Eligible हैं तो अंतिम तिथि दिनांक 12/12/2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural विश्वविद्यालय रिक्ति 2023 का ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी के वेबसाइट www.rpcau.ac.in पर जाकर किया जा सकता है.
पूसा कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी बिहार 2023 | |
Recruitment Agency | RPCAU Bihar |
Post Name | LDC, Technician & Others |
No. of Vacancies | 34 |
Eligibility | 10th / 12th / Graduation / MBBS |
Job Location | Samastipur, Bihar |
Last Date | 12/12/2023 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural विश्वविद्यालय Vacancy 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तथा ऑनलाइन आवेदन का हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि कुछ इस प्रकार हैं.
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 22/11/2023 (शाम 5 बजे)
- ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि: 12/12/2023 (रात 23.59 PM)
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 19/12/2023
Application Fee |
RPCAU Vacancy 2023 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर, एल.डी.सी, असिस्टेंट तथा टेकनिशियन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में निम्नलिखित राशी का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क Non-Refundable होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करना होगा. ध्यान रहे, Demand Draft, Cheque, IPO आदि स्वीकार नहीं किया जायेगा.
- UR / EWS / OBC वर्ग के लिए: Rs.1000
- SC / ST / Women के लिए: कोई शुल्क नहीं
Post & Vacancy Details | |||
SL | Post Name | Category Wise Vacancy | Total Vacancy |
01. | Medical Officer | UR-01, OBC-01 | 02 |
02. | Assistant | UR-02, OBC-01, SC-01 | 04 |
03. | T-1 (Field / Farm Technician) | UR-06, OBC-05, SC-02, ST-01, EWS-02 | 16 |
04. | Lower Division Clerk | UR-05, OBC-03, SC-02, ST-01, EWS-01 | 12 |
Total Vacancy | 34 |
RPCAU Recruitment 2023 Eligibility, Salary & Selection Process |
Medical Officer (T-6)
- Qualification: MBBS की डिग्री जो Medical Council of India से मान्यताप्राप्त होना चाहिए.
- Age Limit: 38 वर्ष
- Pay Scale: Pay Level-9
- Probation Period: 2 वर्ष की
- Recruitment Process: Academic Qualification के लिए 50 अंक, अनुभव के लिए 25 अंक, 250 अंको की लिखित परीक्षा तथा 100 अंको का इंटरव्यू.
T-1 (Field / Farm Technician)
- Qualification: मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित फिल्ड में एक वर्ष अनुभव, अथवा सम्बंधित ट्रेड में ITI Diploma.
- Age Limit: 30 वर्ष
- Pay Scale: Pay Level-3
- Probation Period: 2 वर्ष की
- Recruitment Process: Academic Qualification के लिए 50 अंक तथा 250 अंको की लिखित परीक्षा.
Assistant
- Qualification: मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी के स्नातक की उपाधि तथा कंप्यूटर पर कार्य करने की जानकारी.
- Age Limit: 30 वर्ष
- Pay Scale: Pay Level-6
- Probation Period: 2 वर्ष की
- Recruitment Process: 250 अंको की लिखित परीक्षा.
Lower Division Clerk (LDC)
- Qualification: (i).मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण. (ii). हिंदी / अंग्रेजी में 30 WPM टाइपिंग स्पीड. (iii). कंप्यूटर संचालन का ज्ञान.
- Age Limit: 30 वर्ष
- Pay Scale: Pay Level-2
- Probation Period: 2 वर्ष की
- Recruitment Process: 250 अंको की लिखित परीक्षा.
Note: योग्यता तथा उम्र सीमा की गणना 12/12/2023 को की जाएगी.
RPCAU Application Form 2023 |
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा भर्ती 2023 टेक्निकल तथा एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी के वेबसाइट www.rpcau.ac.in पर जाकर किया जा सकता है. वैसे, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे भी उपलब्ध है.
- ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22/11/2023 से 12/12/2023 के बिच डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी तथा सभी सर्टिफिकेट / डाक्यूमेंट्स की Self Attested कॉपी को एक Sealed Envelope में बंद करके निचे दिए गए पते पर Registered / Speed Post के माध्यम से भेज दें.
- ध्यान दें, आवेदन की हार्ड कॉपी तथा सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की कॉपी दिनांक 19/12/2023 तक निचे दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.
- Sealed Envelope पर मोटे अक्षरों Post Name तथा Employment Notice No. जरुर लिखें.
भेजने का पता:
The Deputy Registrar (Rectt.), Recruitment Selection, Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur – 848125, Bihar (India)
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |