बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक जारी कर दिया गया है. यदि आप भी उन 5299 सफल घोषित उम्मीदवारों में से एक हैं तो आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर के अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें.
बता दें की इस BPSC 69th Exam 2023 के अंतर्गत कुल रिक्त पदों के संख्या 475 है. पदों के नाम तथा रिक्त की जानकारी निचे उपलब्ध है. BPSC 69th Mains Exam Date 2023 से सम्बंधित अभी कोई जानकारी निकलकर नई आई है.
बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2023 | |
Recruitment Agency | BPSC |
Post Name | Various Posts |
No. of Vacancies | 475 |
Eligibility | Graduation |
Job Location | Bihar |
Last Date | 06/12/2023 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 27/11/2023
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 06/12/2023
- ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 08/12/2023.
Application Fee |
BPSC 69th Mains Application Fee की बात करें तो यह अलग-अलग वर्गों के लिए निम्नलिखित है.
- सामान्य (UR) के लिए: 750 रूपया
- बिहार के SC/ST वर्गों के लिए: 200 रूपया
- बिहार के सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए: 200 रूपया
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 200 रूपया
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 750 रूपया.
Post Name, Vacancy & Age Details |
यदि आप यह जानना चाहते हैं की बीपीएससी 69 वीं में कितनी सीटें हैं तो बता दें की BPSC 69th Notification 2023 तथा उसके बाद जारी की गई शुद्धि पत्र के अनुसार अब कुल पदों की संख्या 475 है. पदों के नाम तथा, वैकेंसी तथा उम्र सीमा की जानकारी निचे उपलब्ध है.
[wptb id=6309]
Educational Qualification |
ऊपर दिए गए सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (Graduation) है. बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी, वितीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, तथा पुलिस अधीक्षक (तकनीकी) पद के लिए न्यूनतम योग्यताएं तथा इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
पूरी जानकारी: BPSC 69th Notification 2023 in Hindi
69वीं मुख्य परीक्षा पैटर्न |
BPSC 69th Combined Competitive Exam 2023 का परीक्षा पैटर्न तथा इसके अंतर्गत आने वाले दुसरे पद जैसे बिकास परियोजना पदाधिकारी, वितीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, तथा पुलिस अधीक्षक (तकनीकी) के लिए भिन्न है. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है.
BPSC 69th Exam Date & Admit Card 2023 |
दोस्तों, 69 वीं बीपीएससी परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. बीपीएससी 69 वीं परीक्षा तिथि 2023 अभी घोषित नहीं की गई है तथा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड के बारे में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस सम्बन्ध में जो जानकारी उपलब्ध होगी, आपको यहाँ पर मिल जाएगी.
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Mains Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |