Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली 2025: Railway ITI Apprentice 2025 Apply Online

Railway ITI Apprentice Vacancy 2025: दोस्तों, यदि आप भी रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली के बारे में जानना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल में आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी. जी, हाँ दोस्तों, यदि आप एक ITI Certificate Holder हैं एवं Apprenticeship की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो, आपके पास Railway का बिकल्प बहुत हीं बढ़िया है. रेलवे में अप्रेंटिस करने के फायदे बहुत हैं. क्या-क्या फायदे हैं इसकी जानकारी आगे आपको मिल जाएगी. इस आर्टिकल में हमने अलग जोन से निकाली गई Railway में ITI Apprentice की नई Vacancy 2025 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है.

 

रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली 2025

ITI पास उम्मीदवारों के लिए RRC West Central Railway, Secunderabad द्वारा Act Apprentices की नियुक्ति 2024-25 हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस जोन में एक्ट अपरेंटिस के कुल नये पदों की संख्या 4232 है. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने तथा अंतिम तिथि की जानकारी निचे उपलब्ध है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं.

 

रेलवे जोन वाइज अपरेंटिस की नई बहाली

रेलवे जोनकुल रिक्ति 
RRC NER Gorakhpur1104
RRC West Central Railway, Secunderabad4232
Total Vacancy5336

 

RRC NER Gorakhpur Act Apprentice Training Recruitment 2025

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर द्वारा बिभिन्न Trade में Act Apprentice Training की नई बहाली निकाली गई है. अप्रेंटिस हेतु कुल 1104 रिक्त पद निकाली गई है. Workshop / Unit Wise रिक्ति की जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • पद का नाम: Act Apprentice Training
  • कुल रिक्ति: 1104 पद
  • रेलवे जोन: NER Gorakhpur
Workshop / Unit Wise Vacancy of Act Apprentice Training 2025
SL.Workshop / Unit NameNo. of Vacancies
01Mechanical Workshop / Gorakhpur411
02Signal Workshop / Gorakhpur Cantt63
03Bridge Workshop / Gorakhapur Cantt35
04Mechanical Workshop / Izzatnagar151
05Diesel Shed / Izzatnagar6
06Carriag & Wagon / Izzatnagar64
07Carriage & Wagon / Lucknow Jn155
08Diesel Shed / Gonda90
09Carriage & Wagon /Varanasi75
Total1104

 

योग्यता: Act Apprentice पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 50% अंक के साथ मैट्रिकुलेशन (10th) + सम्बंधित ट्रेड में ITI डिप्लोम सर्टिफिकेट होना चाहिए.

उम्र सीमा: 24/01/2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में OBC को 3 वर्ष तथा SC/ST को 5 वर्ष की छुट मिलेगी. PWD उम्मीदवार को 10 वर्षो की उम्र सीमा में छुट मिलेगी.

आवेदन शुल्क: SC / ST / PWD / Female अभ्यर्थी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24/01/2025 से शुरू हो चुकी है. अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 23/02/2025 है. आवेदन शुल्क भुगतान करने की तिथि भी 23/02/2025 है.


RRC SCR Secunderabad Act Apprentice Recruitment 2025

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद द्वारा अलग अलग Trade में Act Apprentice की नई भर्ती निकाली गई है. एक्ट अप्रेंटिस के लिए कुल 4232 वैकेंसी घोषित की गई है. Trade Wise रिक्ति की जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • पद का नाम: Act Apprentice
  • कुल रिक्ति: 4232 पद
  • रेलवे जोन: RRC SCR, Secunderabad
Trade Wise Vacancy of Act Apprentice 2025
SL.Trade NameNo. of Vacancies
01AC Mechanic143
02Air Conditioning32
03Carpenter42
04Diesel Mechanic142
05Electronic Mechanic85
06Industrial Electronics10
07Electrician1053
08Electrical (S&T) Electrician10
09Power Maintenance (Electrician)34
10Train Lighting (Electrician)34
11Fitter1742
12Motor Mechanic Vehicle (MMV)08
13Machinist100
14Mechanic Machine Tool Maintenance (MMTM)10
15Painter74
16Welder713
Total4232

 

योग्यता: Act Apprentice पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 50% अंक के साथ मैट्रिकुलेशन (10th) + सम्बंधित ट्रेड में ITI डिप्लोम सर्टिफिकेट होना चाहिए.

उम्र सीमा: 28/12/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में OBC को 3 वर्ष तथा SC/ST को 5 वर्ष की छुट मिलेगी. PWD उम्मीदवार को 10 वर्षो की उम्र सीमा में छुट मिलेगी.

आवेदन शुल्क: SC / ST / PWD / Female अभ्यर्थी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/12/2024 से शुरू हो चुकी है. अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 27/01/2025 है. आवेदन शुल्क भुगतान करने की तिथि भी 27/01/2025 है.

Apply Online Download Notification

 

रेलवे में आईटीआई अपरेंटिस की नई बहाली 2025
Railway ITI Apprentice Vacancy 2025

 

आईटीआई अपरेंटिस से सम्बंधित अन्य जानकारी

रेलवे अप्रेंटिस की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट तथा सरकारी कम्पनियों द्वारा अलग अलग सैलरी दी जाती है. सरकारी कम्पनियां द्वारा अप्रेंटिस पद के लिए हर महीने लगभग 10000 रूपये से लेकर 11,600 रूपये तक औसतन सैलरी देती है. वही प्राइवेट कम्पनियां द्वारा ITI Apprentice पद के लिए लगभग 8000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है.

 

अप्रेंटिसशिप करने के लिए आयु सीमा क्या है?

रेलवे में अप्रेंटिसशिप पद पर बहाली के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होती है. SC/ST वर्गों के अभ्यर्थी को उम्र सीमा में 05 वर्ष तक की छुट दी जाती है वही OBC वर्ग के अभ्यर्थी को 03 वर्ष तक की आयु सीमा में छुट दी जाती है.

 

अप्रेंटिस कितने दिन का होता है?

सरकारी एवं प्राइवेट दोनों हीं तरह के कम्पनियां में अप्रेंटिसशिप 1 वर्ष का होता है. इस 1 वर्ष के भीतर अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के रूप में शिक्षा दी जाती है. इसके बदले में अभ्यर्थी को हर महीने सैलरी भी दी जाती है. कोई भी अभ्यर्थी केवल एक ही बार अप्रेंटिसशिप कर सकता है. जिनके पास ITI का सर्टिफिकेट नहीं है एवं वो Apprenticeshipi करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं, बस उनके लिए Apprenticeship की अवधि 2 वर्षों की हो जाएगी.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com