Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार Vacancy 2023: सेवानिवृत पदाधिकारियों के लिए वॉक इन इंटरव्यू

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार Vacancy 2023: दोस्तों, राज्य स्वस्थ्य समिति, बिहार कार्यालय हेतु Deputy Director HR & Finance तथा Assistant Director (HRD) के नियोजन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नियोजन Walk-in-interview के माध्यम से की जाएगी. यह बहाली केवल सेवानिवृत पदाधिकारियों के लिए निकाली गई है. Walk in Interview 28/11/2023 को स्वास्थ्य भवन, चौथा फ्लोर, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यालय में आयोजित किया जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बताये गए पते पर जाकर Interview में शामिल हो सकते हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार Vacancy 2023

Recruitment Agencyराज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार
Post NameDeputy Director HR & Finance एवं Assistant Director – HRD 
No. of Vacancies
EligibilityRetired Person
Job LocationPatna
Walk in Interview Date28/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • Walk in Interview Date: 28 नवम्बर 2023
  • Interview Time: सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक Registration एवं 2:00 बजे से Interview

Application Fee

  • इंटरव्यू में जाने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

Post NameNo. of Vacancies
Deputy Director HR & Finance01
Assistant Director-HRD01

Educational Qualification And Sailry 

(01) Deputy Director HR & Finance

  • योग्यता: (1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री. (2) बिहार सरकार का सेवानिवृत उप सचिव एवं उससे ऊपर (3). जिन्होंने 30/06/2023 को एवं उससे पहले रिटायर्ड किया है, वो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य प्रशासन / वित्त / स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
  • सैलरी: (Last Pay +DA)- (Pension +DA) Per Month

(02) Assistant Director-HRD

  • योग्यता: (01) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (2) बिहार सरकार के सेक्शन ऑफिसर / अंडर सेक्रेटरी एवं उससे ऊपर. (3) जो लोग 30 जून 2023 को एवं उससे पहले सेवानिवृत्त हुए हैं वे भी आवेदन करने के पात्र हैं (4) प्रशासन / वित्त / स्वास्थ्य विभाग सेवानिवृत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जायेगी जो बिहार सरकार में काम किया हो.
  • सैलरी: (Last Pay +DA)- (Pension +DA) Per Month

Age Limit

  • उम्र सीमा: 30/06/2023 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 62 वर्ष होना चाहिए.

Interview & Selection Process

तिथि, समय एवं स्थान:

  • तिथि: 28/11/2023
  • समय: (निबंधन): सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक. इंटरव्यू (दोपहर 2 बजे से.
  • स्थान: स्वास्थ्य भवन, 4 फ्लोर , राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार का कार्यालय (पटना)

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार Vacancy 2023 के अंतर्गत इन दोनों पदों पर चयन Walk In Interview के माध्यम से किया जायेगा. इंटरव्यू के लिए केवल रिटायर्ड ऑफिसर हीं पत्र हैं. इस इंटरव्यू से सम्बंधित और अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है.

Apply Online Direct Link

Form DownloadClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

rajya swasthya samiti bihar vacancy
rajya swasthya samiti bihar vacancy