NIT Patna नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2023: टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर नई बहाली

NIT Patna Non Teaching Recruitment 2023: दोस्तों, राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या NITP/Rect./03/2023 के अंतर्गत अधीक्षक (Superintendent), तकनीकी सहायक (Technical Assistant), तकनीशियन (Technician), कनिष्ट सहायक (Junior Assistant), कार्यालय परिचारी (Office Attendant) की नई बहाली निकाली गई है. इसके के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07/11/2023 से 29/11/2023 के बीच भरा जायेगा. यह एक नॉन-टीचिंग भर्ती है, जिसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

NIT Patna नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2023

Recruitment Agency NIT PATNA
Post Name Technical Asst & Others
No. of Vacancies 47
Eligibility BE / B.Tech / B.Sc
Job Location Bihar
Last Date 29/11/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 07/11/2023
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 28/11/2023
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 29/11/2023
  • आवेदन प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तिथि: 07/12/2023 (5pm)

Application Fee

  • UR / EWS / OBC (NCL) के लिए Rs.400.
  • SC / ST के लिए Rs.200.
  • PWD अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं.

Vacancy Details & Salary

SL Post Name Vacancy Salary
01 Superintendent 05 Pay Level-6 PB-2 Rs.9300 – 34800 + Rs.4200 GP
02 Technical Assistant 11
03 Technician 18 Pay Level-03 PB-1 Rs.5200 – 20200 + Rs.2000 GP
04 Junior Assistant (Accounts) 06
05 Office Attendant 07 Pay Level-1 PB-1 Rs.5200 – 20200 + Rs.1800 GP

 

Educational Qualification

01. Technical Assistant (तकनीकी सहायक) in 

  • Civil Engineering: सिविल इंजीनियरिंग में 1st Class BE / B.Tech.
  • Electrical Engineering: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1st Class BE / B.Tech.
  • Chemical Technology: केमिस्ट्री में 1st Class B.Sc.
  • Server & Network: कंप्यूटर साइंस में 1st Class BE / B.Tech.
  • MIS: कंप्यूटर साइंस में 1st Class BE / B.Tech
  • Hardware: कंप्यूटर साइंस में 1st Class BE / B.Tech
  • Mechatronics: सम्बंधित क्षेत्र में 1st Class BE / B.Tech
  • Mechanical Engineeing: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 1st Class BE / B.Tech

02. Technician ( तकनीशियन) in

  • Website / MIS / Hardware / Networking / Mechatronics / Chemical Technology / Material / Engineering / ESU / EMU / Mathematics & Computing / CSE / CEC /  CIVIL: 60% अंको के साथ विज्ञान विषय में इन्टर पास.

03. Junior Assistant (कनिष्ट सहायक)

  • इन्टर पास एवं 35wpm की टाइपिंग स्पीड तथा कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग एवं स्प्रेड शीट में Proficiency.

04. Office Attendant (कार्यालय परिचारी)

  • किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) पास.

05. Superintendent (अधीक्षक)

  • प्रथम क्लास स्नातक डिग्री अथवा किसी भी Discipline में मास्टर डिग्री

Age Limit

NIT Patna नॉन टीचिंग पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा Superintendent तथा Technical Assistant के लिए 30 वर्ष, Technician, Junior Assistant एवं Office Attendant के लिए 27 वर्ष होना चाहिए.

Selection Process

NIT Patna द्वारा योग्यता उम्मीदवारों के चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट, ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट, MCQ एवं Descriptive Short Answer टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन का स्क्रीनिंग किया जायेगा. केवल शोर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

NIT Patna Non Teaching Vacancy 2023
NIT Patna Non Teaching Vacancy 2023

 

NIT Patna Non Teaching Recruitment 2023 से सम्बंधित और अधिक जानकारी Official Notification में उपलब्ध है. यदि आप Eligibility Criteria की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फुल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं. इसके पहले NIT Patna Technical Assistant Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. उसकी भी जानकारी आप हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर देख सकते हैं.

दोस्तों, NIT Patna Non Teaching Recruitment 2023 Syllabus की जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. सिलेबस से सम्बंधित जैसे हीं जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाति है, आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.