Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से Railway Protection Force (RPF) एवं Railway Protection Special Force (RPSF) में 4660पदों पर Sub-Inspector (SI) एवं Constable की नई बहाली निकाली गई है. इन दोनों पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/04/2024 से शुरू हो रहा है.
यदि आप भी रेलवे की नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका सही है. Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे आवेदन की तिथि, अंतिम तिथि, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेबस आदि निचे उपलब्ध कराया जा रहा है. RPF SI Constable Recruitment 2024 Notification Pdf (CEN-RPF-01/2024 & CEN-RPF-01/2024) is available at Official website. इसके साथ हीं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है.
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 15/05/2024 से 24/05/2024
Application Fee
SC / ST / Ex-Servicemen / Female / Minority / Economically Backward Class के लिए: 250 रूपया
अन्य सभी उम्मीदवार के लिए: 500 रूपया
Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment 2024 Vacancy Details
CEN No.
Post Name
Vacancy
RPF01/2024
Sub-Inspector
452
RPF02/2024
Constable
4208
Total
4660
Eligibility Criteria, Age Limit, Salary for RPF SI Constable Vacancy 2024
RPF SI Constable Recruitment 2024 हेतु योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, फिजिकल रिक्वायरमेंट्स दोनों पदों के लिए अलग-अलग हैं, जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.
Sub Inspector
योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातककी उपाधि.
उम्र सीमा: 01/07/2024 को 20 से 28 वर्ष.
वेतनमान: Pay Level-6: Rs.35,400
मेडिकल स्टैण्डर्ड: B-1
Constable
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10th) उतीर्ण.
उम्र सीमा: 01/07/2024 को 18 से 28 वर्ष.
वेतनमान: Pay Level-6: Rs.21,700
मेडिकल स्टैण्डर्ड: B-1
Physical Standard की पूरी जानकारी Notification जारी होने के उपरान्त उपलब्ध करा दी जाएगी.
Important Information
आरपीएफ वैकेंसी 2024 की पूरी विज्ञापन की बात करें तो भारत सरकार, रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी केवल एक शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
वैकेंसी का फुल नोटिफिकेशन 15/04/2024 को RRB के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
योग्यता की गणना ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को किया जायेगा.
इन दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी Physical Measurement Standard तथा Medical Standard पूरा करते हों.
इस भर्ती के अंतर्गत कुल वैकेंसी में से महिलाओं को 15% की छुट दी जाएगी.
SC, ST, OBC, EWS अभ्यर्थी को भी वैकेंसी में छुट दी जाएगी, जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगी.
Selection Process for SI & Constable
Railway Protection Force में SI एवं Constable का चयन Railway Recruitment Board के माध्यम से किया जायेगा. पदों पर चयन हेतु Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) एवं Physical Measurement Test आयोजित किया जायेगा. Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment 2024 Syllabus की पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध करा दिया जायेगा.