Bihar ITI CAT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15th April 2023 से शुरू हो चूका है. जो छात्र बिहार राज्य में ITI Diploma Course में नामांकन लेना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है की वो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें. औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा एक Entrance Test है जिसे पास करके बिहार के ITI प्रशिक्षण संस्थानों में ITI Diploma Course के लिए Admission ले सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध किया गया है.
Bihar School Examiantion Board (BSEB) अथवा CBSE द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा (10th) में गणित एवं विज्ञान के साथ उतीर्ण अथवा समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ उतीर्ण.
वर्ष 2023 में माध्यमिक (10th) की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, वशर्ते उन्हें Counselling / Interview के शुरू होने तक उन्हें उतीर्ण हो जाना चाहिए.
IT Sector पाठ्यक्रम में Admission हेतु शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा (Science के साथ) उतीर्ण होना अनिवार्य है.
गैर-अभियंत्रण व्यवसाय में Admission के लिए केवल माध्यमिक (10th) या समकक्ष उतीर्ण होना जरुरी है.
Age Limit (01/08/2023)
अभ्यर्थी की उम्र 01/08/2023 को कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए. इसका मतलब यह है की अभ्यर्थी की उम्र 01/08/2009 के बाद का नहीं होना चाहिए.
Mechanic Motor Vehicle एवं Mechanic Tractor ट्रेड के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष होना अनिवार्य है.