Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

दोस्तों, यदि आप बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 (Advt.07/2023) के अंतर्गत किसी भी पद के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप इसका आवेदन शुल्क (Application Fee) SBI E-Challan के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान करने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाकर कोई Draft अथवा Challan बनबाने की जरुरत नहीं है. Application Fee का पेमेंट इन्टरनेट के माध्यम से आप स्वंय घर बैठे भी कर सकते हैं. सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क कैसे जमा करें, पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन शुल्क कैसे जमा करना है, ऑफलाइन फॉर्म को कैसे भरना है, किस पते पर भेजना है तथा फॉर्म भेजने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी. ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में  मिल जाएगी. तो निचे देखते हैं इन सभी प्रोसेस के बारे में.

 

सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क पेमेंट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें, अपना निबास स्थान चुने, ऑनलाइन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें तथा Next Button पर क्लिक करके शुल्क का भुगतान करें. तो चलिए अब Step by Step समझते हैं.

  • Step-1: SBI Collect Link पर जाएँ.
  • Step-2: अपना Resident का चयन करें
  • Step-3: ऑनलाइन फॉर्म को अच्छी तरह भरें, जैसे Advt. Number (07/2023), Post Applied for, Name, Father’s Name, Gender, DOB, Mobile Number, Category, Email Id, Application Fee Amount आदि.
  • Step-4: Terms and Conditions पर चेक करें.
  • Step-5: Captcha को भरकर Next Button को दबाएँ.
  • Step-6: SBI Net Banking या किसी और बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से अथवा किसी Debit / Credit Card के माध्यम से फीस का भुगतान करें.
  • Step-7: फीस का भुगतान करने के बाद फीस का Receipt जरुर डाउनलोड करें.
  • Step-8: डाउनलोड किया हुआ Payment Receipt को प्रिंट आउट निकालें.

ध्यान दें: Advertisement Number में Advt.No. 07/2023 लिखें. क्योंकि यह बहाली Advt.07/2023 के अंतर्गत निकाली गई है.

 

सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

  • तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर बहाली के लिए निचे दिए गए लिंक से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • फॉर्म के सबसे ऊपर बाएँ तरफ में ऑनलाइन भुगतान की पूरी जानकरी लिखें. जैसे ट्रांजेक्शन आईडी, फीस भुगतान करने की तिथि तथा फीस की राशी लिखें.
  • फॉर्म के ऊपर में हीं दायीं तरफ अपना हाल हीं का खिंचा हुआ स्व: अभिप्रमाणित फोटो चिपकाएँ.
  • उसके निचे भरें आवेदक का नाम, वेतन स्तर, विज्ञापन संख्या तथा क्रम संख्या.
  • वेतन स्तर: नोटिफिकेशन में देखें की जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसका वेतन स्तर क्या है, जो भी वेतन स्तर है उसे यहाँ लिखें.
  • विज्ञापन संख्या: इस कॉलम में Advt.No.07/2023 लिखें.
  • क्रम संख्या: यह पर पद का क्रम संख्या भरें, इसके लिए नोटिफिकेशन में देखें की किस क्रम संख्या में वो पद है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • उसके बाद फॉर्म के कॉलम नंबर 1 से कॉलम नंबर 21 तक सारी जानकारियों को अच्छी तरह भरें, जैसे की नाम, माता पिता का नाम, पता आदि.
  •  दोस्तों, कॉलम नंबर 20 में आवेदन फॉर्म के साथ भेजे जाने वाले प्रमाण पत्रों के नाम लिखें.
  • कॉलम नंबर 21 में ऐसे दो व्यक्तियों का नाम तथा उनका पूरा पता लिखें जो आपको जनता हो लेकिन वो आपका कोई रिश्तेदार नहीं होना चाहिए.
  • पूरी तरह से फॉर्म को भरकर एक बंद लिफाफे में डालकर इस रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.

 

फॉर्म को किस तरह लिफाफे में डालना है, लिफाफे के ऊपर क्या लिखना है तथा किस पते पर भेजना है, ये सारी जानकारी निचे वाले लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.

आवेदन कैसे भेजें: बिहार कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023 (पूरी जानकारी)

 

आशा करते हैं की, सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क कैसे जमा करें, इसकी जानकारी आपको अच्छी तरह से मिल गई होगी. इस तरह की और भी जानकारियों से भरा पोस्ट आप हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर देखे सकते हैं.