बिहार कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023: योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

बिहार कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023: Bihar Agriculture University (BAU), Sabour द्वारा वानिकी महाविद्यालय मुंगेर के लिए विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर दिनांक 05/08/2023 से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04/09/2023 है. 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023

Recruitment Agency Bihar Krishi Vishwavidyalaya
Post Name Various Posts
No. of Vacancies 82
Eligibility 10th, 12th, Graduation
Job Location Munger, Bihar
Last Date 04/09/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने प्रारंभ तिथि: 05/08/2023
  • यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 04/09/2023

Application Fee

  • बिहार के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग तथा सभी महिलाओं के लिए: Rs.200
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए : Rs.800
  • आवेदन शुल्क का भुगतान SBI E-Collect / ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्र.सं पदों के नाम रिक्ति
01 असिस्टेंट कम्पट्रोलर 01
02 असिस्टेंट रजिस्ट्रार 01
03 लैब अटेंडेंट 20
04 फॉरेस्टर 06
05 फोटोग्राफर एण्ड विडियोग्राफर 01
06 पर्सनल असिस्टेंट 02
07 स्टेनोग्राफर 10
08 ऑफिस सुपरिटेंडेंट 01
09 निम्न वर्गीय लिपिक 12
10 टेक्निकल असिस्टेंट 20
11 फॉर्म मेनेजर 08
कुल रिक्ति 82

 

Educational Qualification

पद का  नाम शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट कम्पट्रोलर वाणिज्य / एम.बी.ए में कम से कम 55% अंको के साथ Post Graduate की डिग्री अथवा इसके समतुल्य शैक्षणिक योग्यता एवं अच्छा शैक्षणिक अभिलेख.
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 55% अंको के साथ Post Graduate की डिग्री अथवा इसके समतुल्य U.G.C 7 पॉइंट स्केल में ‘ग्रेड-B’ के साथ अच्छा शैक्षणिक अभिलेख.
लैब अटेंडेंट दसवीं पास तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं साइकिल चलाने की योग्यता. महिलाओं के लिए साइकिल की योग्यता से छुट है.
फॉरेस्टर मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टर (विज्ञान) परीक्षा उतीर्ण.
फोटोग्राफर एण्ड विडियोग्राफर किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से छायांकन / विडियोग्राफी में स्नातक की उपाधि.
पर्सनल असिस्टेंट मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री एवं आशुलेखन (हिंदी-100 wpm एवं अंग्रेजी- 80 wpm). इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान जरुरी है.
स्टेनोग्राफर स्नातक की उपाधि एवं हिंदी तथा अंग्रेजी में आशुलिपिक की गति 80 शब्द प्रति मिनट. 
ऑफिस सुपरिटेंडेंट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री तथा PB-1 (GP 2400) में 8 वर्ष का अनुभव, PB-1 (GP 2800) में 5 वर्ष का अनुभव तथा PB-2 (GP 4200/4600) में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
निम्न वर्गीय लिपिक मान्यता प्राप्त बोर्ड से Intermediate परीक्षा उतीर्ण तथा D.C.A के साथ कंप्यूटर टाइपिंग (हिंदी-25 wpm, अंग्रेजी-30 wpm)
टेक्निकल असिस्टेंट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि / उद्यान / वानिकी में स्नातक की उपाधि.
फॉर्म मेनेजर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि / उद्यान में स्नातक की उपाधि.

 

Age Limit as on 04/09/2023

सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा UR (Male) के लिए 37 वर्ष, UR (Female) के लिए 40 वर्ष, BC / EBC (Male एवं Female) के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST (Male एवं Female) के लिए 42 वर्ष. उम्र सीमा की गणना फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 04/09/2023 को की जाएगी.

Salary for Various Posts

पद का नाम वेतन स्तर
असिस्टेंट कम्पट्रोलर Pay Level-09 (Pay Band: Rs.9300-34800) + Rs.4800 GP
असिस्टेंट रजिस्ट्रार
लैब अटेंडेंट Pay Level-01 (Pay Band: Rs.5200-20200) + Rs.1800 GP
फॉरेस्टर Pay Level-05 (Pay Band: Rs.5200-20200) + Rs.2800 GP
फोटोग्राफर एण्ड विडियोग्राफर Pay Level-06 (Pay Band: Rs.9300-34800) + Rs.4200 GP
पर्सनल असिस्टेंट
स्टेनोग्राफर Pay Level-04 (Pay Band: Rs.5200-20200) + Rs.2400 GP
ऑफिस सुपरिटेंडेंट Pay Level-07 (Pay Band: Rs.9300-34800) + Rs.4600 GP
निम्न वर्गीय लिपिक Pay Level-02 (Pay Band: Rs.5200-20200) + Rs.1900 GP
टेक्निकल असिस्टेंट Pay Level-07 (Pay Band: Rs.9300-34800) + Rs.4600 GP
फॉर्म मेनेजर Pay Level-06 (Pay Band: Rs.9300-34800) + Rs.4200 GP

 

Selection Process

बिहार कृषि विश्वविद्यालय वैकेंसी 2023 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर बहाली के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार, कुछ के लिए कौशल जाँच तथा कुछ के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

How to Apply for Bihar Agriculture University Sabour Vacancy 2023

  • बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों पर बहाली के लिए ऑफलाइन भरा जायेगा, जिसकी अंतिम तिथि 04/09/2023 है.
  • अधिकारिक www.bausabour.ac.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • ऑनलाइन SBI E-Collect के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें एवं फी रिसीप्ट डाउनलोड कर लें.
  • Prescribed Application Form डाउनलोड करें तथा उसपर Transaction Id एवं Date of Payment भरने के साथ साथ पूरी फॉर्म को अच्छी तरह भरें.
  • आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में सील करके उसपर पूरा पता लिखकर तथा ऊपर में मोटे अक्षरों से “पद का नाम” एवं “विज्ञापन संख्या” लिखें तथा सभी Required Documents एवं Certificates पर Self Attested कर के निचे दिए गया पते पर Registered Post के माध्यम से भेज दें.
  • भेजने का पता: “प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर-813210
  • अंतिम तिथि 04/09/2023 तक आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी को प्राप्त हो जानी चाहिए.

यहाँ देखें: सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

Apply Online Direct Link

Download Form Click Here
Online Fee Payment Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here