Sheikhpura Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bharti 2025: जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत शेखपुरा बिहार में विभिन्न पदों पर नई बहाली निकाली गई है. पद के नाम हैं Educator, Arts & Craft Cum Music Teacher (कला एवं शिल्प सह संगीत शिक्षक), PT Instructor Cum Yoga Teacher (पीटी इंस्ट्रक्टर सह योग ट्रेनर), Cook (रसोइया) एवं Helper Cum Night Watchman. ये सारे पद संविदा के आधार पर निकाले गए हैं. इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किया जाता है. शेखपुरा बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Sheikhpura Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bharti 2025 Full Details
(01) Educator
- पदों की संख्या:- 01 for UR
- योग्यता:- 10+2 के साथ Elementary Education में Diploma (D.EI.Ed) अथवा किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री.
- आयु सीमा:- 18 से 45 वर्ष.
- सैलरी:- Rs.10,000/-
(02) Art & Craft Cum Music Teacher
- पदों की संख्या:- 01 for UR
- योग्यता:- 10+2 के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Art Craft / Music में Senior Diploma में Diploma.
- आयु सीमा:- 18 से 45 वर्ष.
- सैलरी:- Rs.10,000/-
(03) PT Instructor Yoga Teacher
- पदों की संख्या:- 01 for UR
- योग्यता:- 10+2 के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Physical Education में Diploma / Degree.
- आयु सीमा:- 18 से 45 वर्ष.
- सैलरी:- Rs.10,000/-
(04) Cook
- पदों की संख्या:- (02) UR-01, EBC-01
- योग्यता:- 8th Pass
- आयु सीमा:- 18 से 45 वर्ष.
- सैलरी:- Rs.9,930/-
(05) Helper Cum Night Watchman
- पदों की संख्या:- (02) UR-01, EBC-01
- योग्यता:- 8th Pass
- आयु सीमा:- 18 से 45 वर्ष.
- सैलरी:- Rs.7,944/-
चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी?
उक्त पदों पर आवेदन हेतु शेखपुरा जिला के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उपरोक्त पद संविदा आधारित पद हैं तथा संविदा की अवधि प्रथम 11 महीने के लिए होगी. जरुरत के अनुसार संविदा की अवधि को विस्तार किया जा सकता है. अभ्यर्थी का चयन होने के उपरांत योगदान के समय अभ्यर्थी को अपन सभी मूल प्रमाण पत्र तथा इसकी एक सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा.
आवेदन कैसे करें?
उपरोक्त पदों का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होगा. भरा हुआ आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी प्रमाण पत्रों की स्व-अभीप्रमाणित छाया प्रति जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आवासीय, आचरण, आयु संबंधी प्रमाण पत्र के साथ केवल निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम निम्नलिखित पते पर 20 दिनों के भीतर भेज दें. 20 दिन का सामान्य विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से जोड़ा जायेगा.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता:– “सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, शेखपुरा निखिल काम्प्लेक्स, (यूनियन बैंक के बगल में / समाहरणालय के सामने), शेखपुरा, पिन-811105 ”