TN Income Tax Canteen Attendant Recruitment 2024: आयकर विभाग, तमिलनाडु एवं पुदुचेरी ग्रुप C कैडर के तहत Canteen Attendant के पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 25 रखी गई है. सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 08/09/2024 से अंतिम तिथि 22/09/2024 तक आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
TN Income Tax Canteen Attendant Recruitment 2024 Summary
हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि: 01 से 05 अक्टूबर 2024
लिखित परीक्षा की तिथि: 06-10-2024
Application Fee
किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
Post & Vacancy Details
Category
Number Of Vacancies
UR
13
OBC
06
EWS
02
SC
03
ST
01
Total Number Of Vacancies
25
Eligibility Criteria
Educational Qualification :
उम्मीदवारों को कट-ऑफ तिथि यानी 22.09.2024 को या उससे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
Age Limit
आवेदक का आयु सीमा 22/09/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.