Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2024-25 (कुल रिक्ति-39481), नोटिफिकेशन, ऑनलाइन फॉर्म, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2024-25: बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा भारत के सभी राज्यों के युवाओं के लिए यह बहुत हीं बड़ी न्यूज़ है. एक बार फिर से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Constable (GD) की नई बहाली निकाली गयी है. BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR तथा SSF फ़ोर्स में कांस्टेबल (जीडी) की कुल रिक्त पदों की संख्या 39481 है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन तथा ऑनलाइन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2024 की अंतिम तिथि 14/10/2024 है.

A Complete Information Regarding SSC GD New Vacancy 2024-25 in Hindi is being Provided in the Following Paragraph. Before Online Application, Candidates Must Go Through Detailed Notification. Direct Link for SSC Constable GD Recruitment 2024 Apply Online for 39481 Posts has been provided in the important link section.

Read Also: WBPSC Miscellaneous Admit Card 2024 [Download Link] Active

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2024-25

Recruitment AgencyStaff Selection Commission
Post NameConstable (GD)
No. of Vacancies39481
Eligibility10th Pass
Job LocationAll India
Last Date14/10/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2024: Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 05/09/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 14/10/2024
  • शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 05/10/2024
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि: 05/11/2024 to 07/11/2024
  • ऑनलाइन परीक्षा (CBT) की तिथि: Jan-Feb 2025

एसएससी जीडी हेतु आवेदन शुल्क

दोस्तों, एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2024 को भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आप अपना आवेदन शुल्क BHIM UPI, Net Banking, Debit / Credit Card के माध्यम से कर सकते हैं. 15/10/2024  तक हर हालात में आवेदन शुल्क का भुगतन हो जाना चाहिए.

  • SC / ST / ESM तथा सभी Female उम्मीदवार के लिए: कोई शुल्क नहीं
  • अन्य सभी वर्गों के लिए: 100 रुपया

एसएससी जीडी कुल रिक्ति 2024, पद का नाम, वैकेंसी डिटेल्स

ForceMaleFemaleTotal
BSF13306234815654
CISF64307157145
CRPF1129924211541
SSB8190819
ITBP25644533017
AR11481001248
SSF35035
NCB111122
Total35612386939481

 

SSC GD Category Wise Vacancy 2024

SSC GD Category Wise Vacancy 2024 तथा SSC GD Force Wise Vacancy की पूरी जानकारी निचे के टेबल में उपलब्ध है. यदि आप एक महिला उम्मीदवारों हैं तो महिलाओं के लिए कुल रिक्ति की जानकारी अलग से उपलब्ध कराई गई है तथा उसकी भी जानकारी निचे उपलब्ध है.

 For Male Candidates
ForceSCSTOBCEWSURTotal
BSF2018148929061330556313306
CISF959687142064427206430
CRPF1681121325101130476511299
SSB1127918782349819
ITBP34532650519711912564
AR1242232051094871148
SSF050309041435
NCB0010500511
Total52544021774734961509435612

 

For Female Candidates
ForceSCSTOBCEWSURTotal
BSF3562625102349862348
CISF1067115674308715
CRPF34205319116242
SSB000000
ITBP59599021224453
AR0921160648100
SSF000000
NCB0004010611
Total56443382935516883869

 

एसएससी जीडी सैलरी (Pay Scale)

SSC GD पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूपु में Pay Level-3 (Rs.21,700 से 69,100) दिया जायेगा. NCB में Sepoy पद के लिए Pay Level-1 (Rs.18,000 से 56,900) रखा गया है.

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम योग्यता 2024

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) है, अर्थात 01/01/2015 तक अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए.

वैसे अभ्यर्थी जो 01/01/2025 तक 10वीं उतीर्ण नहीं हो पाएंगे वो इस पद के लिए आवेदन नहीं का सकते हैं.

बता दें की NCC Certificate Holders को Bonus Marks दिया जायेगा. NCC-‘C’ सर्टिफिकेट होल्डर को 5%, NCC-‘B’ सर्टिफिकेट होल्डर को 3% तथा NCC-‘A’ सर्टिफिकेट होल्डर को 2% का बोनस अंक दिया जायेगा.

एसएससी जीडी आयु सीमा 2024

एसएससी जीडी में कितनी उम्र चाहिए: उम्र सीमा की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात वैसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 02/01/2002 से 01/01/2007 के बीच हुआ है, वो इस पद पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं.

आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में छुट दी जाएगी. SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष तथा Ex-Servicemen के लिए 3 वर्षों की छुट दी जाएगी.

एसएससी जीडी 2024 फिजिकल स्टैण्डर्ड

आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं आयु सीमा 18 से 23 वर्ष होने के अलावा Constable (GD) पद हेतु Physical Standard भी पूरा करना जरुरी है. आवेदन के पास निम्नलिखित फिजिकल स्टैण्डर्ड होना चाहिए.

  • लम्बाई: पुरुष-170 सेंटीमीटर, महिला-157 सेंटीमीटर.
  • छाती: 80 से 85 सेंटीमीटर (सभी परुषों के लिए)
  • बजन: लम्बाई एवं उम्र के अनुसार

लम्बाई तथा छाती की माप में ST एवं Hill Area अभ्यर्थी को छुट दी जाएगी. इसकी पूरी जानकारी विज्ञापन में उपलब्ध है.

एसएससी जीडी 2024 की चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी के लिए चयन प्रक्रिया क्या है: योग्यता उम्मीदवारों को Constable GD के पद पर चयन करने के लिए SSC द्वारा 160 अंको की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. CBT में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को Physical Efficiency Test (PET) तथा Physical Standard Test (PST) के लिए बुलाया जायेगा. इन सभी प्रोसेस के बाद शोर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी को Detailed Medical Test के लिए बुलाया जायेगा. CBT की अवधि 60 मिनट की होगी.

PartSubjectsNo. of QuestionsMax. MarksDuration
Part-AGeneral Intelligence & Reasoning204060 Minutes
Part-BGK & GA2040
Part-CElementary Mathematics2040
Part-DEnglish / Hindi2040

 

Read Also: RPSC Group Instructor Vacancy 2024: RPSC की तरफ से आई भिन्न – भिन्न ग्रुपों में नई बहाली भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी यहाँ देखें

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2024: इम्पोर्टेन्ट लिंक

One Time Registration (OTR)Click Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2024-25
एसएससी जीडी न्यू वैकेंसी 2024-25

 

एसएससी जीडी क्या है पूरी जानकारी

दरअसल “SSC GD” एक Search Term जिसके द्वारा यूजर किसी भी सर्च इंजन में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती की जानकारी सर्च करते हैं. Constable GD का फुल फॉर्म Constable (General Duty) होता है. जीडी कांस्टेबल की बहाली कर्मचारी चयन आयोग अर्थात SSC द्वारा द्वारा निकाली जाती है. वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 26,146 रिक्त पदों बहाली निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) होना चाहिए तथा उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष के बिच होनी चाहिए. आशा करते हैं, एसएससी जीडी क्या है, इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी.