Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024: बिहार में आई MTS, DEO, लेखा सहायक एवं अन्य पदों पर नई बहाली

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024: प्रबंध निदेशक, महिला एवं बल विकास निगम, बिहार पटना के लोक में District Hub for Empowerment of Women Purnea के संचालन हेतु संविदा के आधार पर जेन्डर स्पेशलिस्ट, वितीय साक्षरता विशेषज्ञ, लेखा सहायक डेटा एंट्री ऑपरेटर , मल्टी टास्किंग स्टाफ  एवं जिला मिशन समन्यवक  की बहाली निकाली गई है. इस बहाली का फुल नोटिफिकेशन जिला सम्बंधित जिला समाहरणालय के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

आखिर यह महिला सशक्तिकरण हब है क्या: Hub for Empowerment of Women की शुरुआत 14 अगस्त 2023 को हुई है. यह हब महिलाओं के समेकित विकास, सशक्तिकरण एवं मार्गदर्शन के कार्य करेगा. इसके अलावा इसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा भी शामिल किया गया है. यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें.

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024

Recruitment Agency जिला समाहरणालय
Post Name DEO, MTS & Others
No. of Vacancies Mmention In Article
Eligibility 10वीं / स्नातक
Job Location पूर्णियां (बिहार)
Last Date 20/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

महत्वपूर्ण तिथि

जिला का नाम नोटिफिकेशन की तिथि अंतिम तिथि
पूर्णियां 26/12/2024 20/01/2025

 

आवेदन शुल्क

District Hub for Empowerment of Women Purnea Vacancy 2024 हेतु किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा. आवेदन ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम एवं वैकेंसी डिटेल्स

क्र.सं पद के नाम रिक्ति
01 जेंडर स्पेशलिस्ट OBC-01
02 वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ UR-01
03 लेखा सहायक UR-01
04 डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) UR-01
05 मल्टी टास्किंग स्टाफ़ (MTS) UR-01
06 जिला मिशन समन्यवक UR-01

यह बहाली अभी Purnea जिले के लिए निकाली गई है. सभी जिलों में इन पदों के लिए एक-एक वैकेंसी निकाली गई है.

Educational Qualification

01.जिला मिशन समन्यवक

  • योग्यता: समाजिक विज्ञान/ लाइफ साइंसेज /पोषण /चिकित्सा /स्वास्थ्य प्रबंधन /सामाजिक कार्य /ग्रामीण प्रबंधन में PG की डिग्री होना चाहिए.
  • आयु: 37 वर्ष
  • मानदेय: 40,000 रुपया

02. जेंडर स्पेशलिस्ट

  • योग्यता: सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक विषयों – समाजशास्त्र / ग्रामीण विकास ग्रामीण प्रबंधन / LSW / मनोविज्ञान / महिला अध्ययन में स्नातक. तथा जेन्डर केन्द्रित विषयों में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37, 40 वर्ष.
  • मानदेय: 23,000 रूपया

03. वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ

  • योग्यता: अर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नाकोत्तर (PG) की उपाधि. वित्तीय  साक्षरता / समावेशन केन्द्रित विषयों में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 21,000 रूपया

04. लेखा सहायक

  • योग्यता: वाणिज्य में स्नातक (B.Com) की उपाधि. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 16,000 रूपया

05. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

  • योग्यता: कंप्यूटर / आईटी में स्नातक की उपाधि. डेटा एंट्री प्रबंधन प्रक्रिया दस्ताबेजिकरण और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप आदि में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 13,500 रूपया

05.  एमटीएस (MTS)

  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 12,000 रूपया

ध्यान दें: कोई भी भारत के नागरिक इस इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि, आरक्षण का केवल बिहार के निवासी को दिया जायेगा.

Maximum Age Limit

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति (पुरुष एवं महिला) के लिए: 42 वर्ष.

उम्र सीमा की गणना विज्ञापन की तिथि को की जाएगी.

Selection Process

ऊपर दिए गए पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. मेघा सूचि के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इस सबंध में पूरी जानकारी अभ्यर्थी के ईमेल-आईडी एवं supaul.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

How to Apply

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव सम्बंधित प्रमाण पत्र / अंक परा के Self Attested फोटोकॉपी के साथ संलग्न करते हुए Email: dpo.icds.purnea-bih@gmail.com पर भेज दें. किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ध्यान रहे, अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म दिनांक 20/01/2025 शाम 5 बजे तक जरुर भेज दें.

Apply Online Direct Link

Download Notification & Form
Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

इसे भी देखें: One Stop Center Vacancy 2024-25

 

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024
district hub for empowerment of women khagaria vacancy
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com