Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024: बिहार में आई MTS, DEO, लेखा सहायक एवं अन्य पदों पर नई बहाली

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024: प्रबंध निदेशक, महिला एवं बल विकास निगम, बिहार पटना के लोक में District Hub for Empowerment of Women Banka, Jamui, Jehanabad के संचालन हेतु संविदा के आधार पर जेन्डर स्पेशलिस्ट, वितीय साक्षरता विशेषज्ञ, लेखा सहायक डेटा एंट्री ऑपरेटर , मल्टी टास्किंग स्टाफ  एवं जिला मिशन समन्यवक  की बहाली निकाली गई है. इस बहाली का फुल नोटिफिकेशन जिला सम्बंधित जिला समाहरणालय के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

आखिर यह महिला सशक्तिकरण हब है क्या: Hub for Empowerment of Women की शुरुआत 14 अगस्त 2023 को हुई है. यह हब महिलाओं के समेकित विकास, सशक्तिकरण एवं मार्गदर्शन के कार्य करेगा. इसके अलावा इसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा भी शामिल किया गया है. यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें.

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024

Recruitment Agencyजिला समाहरणालय
Post NameDEO, MTS & Others
No. of VacanciesMmention In Article
Eligibility10वीं / स्नातक
Job Locationसुपौल (बिहार)
Last Date31/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

महत्वपूर्ण तिथि

जिला का नामनोटिफिकेशन की तिथिअंतिम तिथि
बांका01/03/202425/03/2024
जमुई 22/02/202431/03/2024
जहानाबाद01/03/202414/03/2024

 

आवेदन शुल्क

District Hub for Empowerment of Women Supaul Vacancy 2024 हेतु किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा. आवेदन ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम एवं वैकेंसी डिटेल्स

क्र.संपद के नाम
01जेंडर स्पेशलिस्ट
02वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ
03लेखा सहायक
04डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
05मल्टी टास्किंग स्टाफ़ (MTS)
06जिला मिशन समन्यवक

यह बहाली अभी Banka, Jamui, Jehanabad जिले के लिए निकाली गई है. सभी जिलों में इन पदों के लिए एक-एक वैकेंसी निकाली गई है.

Educational Qualification

01. जेंडर स्पेशलिस्ट

  • योग्यता: सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक विषयों – समाजशास्त्र / ग्रामीण विकास ग्रामीण प्रबंधन / LSW / मनोविज्ञान / महिला अध्ययन में स्नातक. तथा जेन्डर केन्द्रित विषयों में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37, 40 वर्ष.
  • मानदेय: 23,000 रूपया

02. वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ

  • योग्यता: अर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नाकोत्तर (PG) की उपाधि. वित्तीय  साक्षरता / समावेशन केन्द्रित विषयों में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 21,000 रूपया

03. लेखा सहायक

  • योग्यता: वाणिज्य में स्नातक (B.Com) की उपाधि. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करना का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 16,000 रूपया

04. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

  • योग्यता: कंप्यूटर / आईटी में स्नातक की उपाधि. डेटा एंट्री प्रबंधन प्रक्रिया दस्ताबेजिकरण और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप आदि में सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन के साथ कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 13,500 रूपया

05. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • आयु: 37 वर्ष.
  • मानदेय: 12,500 रूपया

06.जिला मिशन समन्यवक

  • योग्यता: समाजिक विज्ञान/ लाइफ साइंसेज /पोषण /चिकित्सा /स्वास्थ्य प्रबंधन /सामाजिक कार्य /ग्रामीण प्रबंधन में PG की डिग्री होना चाहिए.
  • आयु: 37 वर्ष
  • मानदेय: 40,000 रुपया

ध्यान दें: कोई भी भारत के नागरिक इस इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि, आरक्षण का केवल बिहार के निवासी को दिया जायेगा.

Maximum Age Limit

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति (पुरुष एवं महिला) के लिए: 42 वर्ष.

उम्र सीमा की गणना विज्ञापन की तिथि को की जाएगी.

Selection Process

ऊपर दिए गए पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. मेघा सूचि के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इस सबंध में पूरी जानकारी अभ्यर्थी के ईमेल-आईडी एवं supaul.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

How to Apply

बांका

  • नियोजन हेतु विस्तृत जानकारी तथा आवेदन प्रारूप जिला वेबसाइट https://banka.bih.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है. रिक्त पदों पर आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 25/03/2024 शाम 5:00 बजे तक Email-bankadpo@gmail.com पर एवं हार्ड कॉपी जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS), बांका में स्वीकार किया जायेगा.

जमुई 

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पद का उल्लेख करते हुए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों तक अपना आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधि प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ संग्लन करते हुए E-mail-dpo-jamui@gmail.com पर शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं.

जहानाबाद

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 14/03/2024 को 11:59 बजे तक https://online.bih.nic.in/WCDCREC/Default.aspx पर स्वीकार किया जायेगा. दिए गए समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा.

 

Apply Online Direct Link

Recruitment’s Home PageClick Here



Download Notification & Form


Banka
Jamui
Jehanabad
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

महिला सशक्तिकरण हब वैकेंसी 2024
district hub for empowerment of women khagaria vacancy